Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खाने के हैं शौक़ीन तो फ़ौरन चलें आये यहां

खाने के हैं शौक़ीन तो फ़ौरन चलें आये यहां

अगर आप भी हैं खाने के शौक़ीन तो हमारा ये लेख जरुर पढ़े

By Goldi

खानाखाना

स्वर्ग से कम नहीं हैं..भारत के ये गांवस्वर्ग से कम नहीं हैं..भारत के ये गांव

अगर आप यात्रा करने के साथ खाने के शौक़ीन है..तो मै आज अपने लेख के जरिये आपको भारत के उन शहरो से आपको रूबरू कराने जा रहीं हूं जहां की प्रसिद्ध डिश आपको एकबार जरुर ट्राई करनी चाहिए।

लखनऊ

लखनऊ

नवाबी नगरी अपने जायकों के लिए पूरी दुनिया में जाती है। यहां आप लाजवाब बिरयानी, कबाब, गोलगप्पा और बेहद टेस्टी पराठा खाने को मिल जाएगा। मीठे के शौकीन हैं तो इस शहर में सर्दियों के मौसम में ओस से एक खास मिठाई तैयार की जाती है जिसे मल्लईओ या मक्खन मलाई कहते हैं।PC:Pranaykuma12

जयपुर

जयपुर

अगर आपको बाटी चूरमा का असली स्वाद लेना है तो आपको पहुँचाना होगा जयपुर। और शाम के नाश्ते में खासकर मिर्ची के बढ़े और प्याज की कचौड़ी शाम की रौनक को और दुगना कर देती है।PC:Meghana78

हैदराबाद

हैदराबाद

निजामों का शहर सिर्फ चारमीनार के लिए ही नहीं बल्कि लोगो के बीच हैदराबादी बिरयानी के लिए भी जाना जाता है। कच्चे गोश्त की बिरयानी, हैदराबादी बिरयानी, कराची बिस्किट. ये सब आपके मुंह में पानी ले आएंगे। साथ ही यहां आपको भारत का बेहतरीन मुगलाई, टरकिश और ऐरबिक खाना मिलेगा।PC:FoodPlate

अमृतसर

अमृतसर

ये तो हम सभी जानते हैं कि,पंजाबी खाने की बात ही कुछ और होती हैं..खास कर अमृतसर की लस्सी और पंजाबी ढाबे का जायकेदार खाना साथ ही मूंग दाल के लड्डू आदि।PC:Manan dv

मुंबई

मुंबई

अगर खाने की बात हो और आमची मुंबई का नाम ना ये ये तो मुमकिन ही नहीं है।आमची मुंबई मराठा क्यूजिन और पारसी क्यूजिन के लिए फेमस है।इसके साथ ही यहां बेहतरीन वड़ा पाव, नल्ली निहारी, बोटी कबाब और पानी पुरी मिलती है।PC: Rupeshsukale46

कोलकाता

कोलकाता

कोलकाता के चिकन रोल्स लाफि प्रसिद्ध है..जो भी कोलकाता आये और रोल ना खाए तो समझो उसकी यात्रा अधूरी रह गयी।कोलकाता जैसे रोल्स आपको भारत के दूसरे किसी शहर में नहीं मिलेंगे।इसके अलावा कोलकाता अपनी मिठाई रसुगुल्ला और सोंदेश के लिए भी देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर है।PC:Biswarup Ganguly

गोवा

गोवा

अगर आप सीफ़ूड खाने के शौक़ीन है..तो गोवा से अच्छा आपके लिए कोई परफेक्ट सी फ़ूड डेस्टिनेशन नहीं है। खासकर गोवा की फिश करी और प्रॉन करी बेहद लाजवाब होती है। साथ ही आप यहां फिश रेशेडो भी ट्राई कर सकते हैं..जोकि यहां की प्रसिद्ध डिशेस में से एक है।PC:Schellack

अहमदाबाद

अहमदाबाद

गुजराती खाने का भी अपना एक लग स्वाद होता है..यहां आपक्प शाकाहरी खाने में कई वैरायटी मिल जाएगी..जैसे खाखरा,आमरस ,ढोकला, खांडवी,सेव टमेटा नू शाक और बेसन की बर्फी मोहनथाल आदि।
PC: Wizard.vishalbhatt

दिल्ली

दिल्ली

दिलवालों की दिल्ली खाने के मामले सबसे पहले नम्बर पर आती है। अगर आप दिल्ली मे हैं तो चांदनी चौक के आलू परांठे और छोले भटूरे, छोले कुल्चे, राजमा चावल ट्राई करना बिल्कुल भी ना भूले।PC:Kamleshparikarath

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X