Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है ब्राउनी और बर्गर

इस मंदिर में प्रसाद में मिलता है ब्राउनी और बर्गर

आमतौर पर आपने लोगों को लड्डू, बूंदी और बर्फी का प्रसाद चढाते हुए तो कई मंदिरों में देखा होगा लेकिन चेन्नई के इस मंदिर के प्रसाद की बात ही कुछ और है. यहां पर काफी मॉडर्न तरीके का प्रसाद बंटता है।

By Namrata Shatsri

आमतौर पर आपने लोगों को लड्डू, बूंदी और बर्फी का प्रसाद चढाते हुए तो कई मंदिरों में देखा होगा लेकिन चेन्नई के इस मंदिर के प्रसाद की बात ही कुछ और है. यहां पर काफी मॉडर्न तरीके का प्रसाद बंटता है।

भारत के 10 आलीशान ऐतिहासिक विरासत वाले मंदिरभारत के 10 आलीशान ऐतिहासिक विरासत वाले मंदिर

यहां पारम्परिक प्रसाद के रूप में मीठे चावल या बूंदी के लड्डुओं की बजाय पेस्ट्री, ब्राउनी, बर्गर, सैंडविच और चेरी टमेटो सलाद मिलता है। इस मंदिर का रसोईघर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित है। यही कारण है कि यह मंदिर श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र बनने लगा है।

get-brownies-burgers-as-prasad-here

Pc: PC: gefrorene_wand

इस मॉर्डन मंदिर का नाम है जय दुर्गा पीठम जहां पर ना केवल प्रसाद नए जमाने का मिलता है बल्कि यहां की सर्विस भी बेहद आधुनिक है। यहां पर आपको प्रसाद किसी दुकान से नहीं बल्कि एक वेंडिंग मशीन में टोकन डालने पर मिलेगा। इस अद्भुत आइडिया के पीछे हर्बल ऑन्कॉलजिस्ट श्री श्रीधर की अहम भूमिका है।उन्होंने बताया कि मॉर्डन प्रसाद को स्थानीय लोगों में उत्सुकता जगाने के लिए लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह इसके पीछे यह भी कारण है कि वो लोगों को दिखाना चाहते हैं कि अगर कोई भी पौष्टिक खाना साफ-सुथरे तरीके से बनाया जाए तो उसे भगवान को चढाया जा सकता है और यह जरूरी नहीं है कि प्रसाद के तौर पर केवल परम्परागत व्यंजनों को ही शामिल किया जाए।

urga peetham,

हाल ही में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को 'बर्थडे केक प्रसादम’ देने का ट्रेंड शुरू किया गया है। श्रीधर ने बताया कि वह यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जन्मतिथि और पता अपने यहां दर्ज कर लेते हैं और उनके बर्थडे पर उनके यहां केक डिलीवर करते हैं।यह केक मंदिर से आया होता है इस कारण बुजुर्गों को यह ट्रेंड बहुत पसंद आया है।

भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बिहार का मुंडेश्वरी देवी मंदिर!भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बिहार का मुंडेश्वरी देवी मंदिर!

जैसे कि, सुब्बुलक्षमी नामक एक महिला शनिवार को अपने 81वें जन्मदिन पर सरप्राइज के रूप में यह केक प्रसादम पाकर बेहद हैरान रह गई। उन्होंने बताया कि यह उनका पहला सरप्राइज केक था और उन्हें यह बेहद पसंद भी आया, केक को फूलों से सजाया गया था और मोमबत्तियों की बजाए पारम्परिक दीप था जो उन्हें और भी खूबसूरत लगा।

get-brownies-burgers-as-prasad-here

PC: Skeeze

जय दुर्गा पीठम देश का एकमात्र ऐसा मंदिर नहीं है जहां पर इस तरह का प्रसाद मिलता है. बहुत से ईस्कॉन मंदिरों में भी ऐसा प्रसाद दिया जाता है।

भारत के टॉप 6 धनी मंदिर, जो देते हैं टाटा, बिड़ला और अंबानी को दौलत में मातभारत के टॉप 6 धनी मंदिर, जो देते हैं टाटा, बिड़ला और अंबानी को दौलत में मात

कैसे पहुंचे जय दुर्गा पीठम?

वायु मार्ग - चेन्नई इंटरनैशनल एयरपोर्ट से केवल 22 किमी की दूरी पर पड़प्पई में ये मंदिर स्थित है।

रेल मार्ग - चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन मंदिर से सबसे करीब रेलवे स्टेशन है जोकि पडप्पई से 44 किमी दूर है. ये स्टेशन चेन्नई के सभी बड़े-बड़े शहरों से जुडा हुआ है।

सड़क मार्ग – सबसे बेहतरीन और आसान तरीका होगा कि आप खुद अपने वाहन से यहां जाएं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X