Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कॉन्सर्ट देखने के हैं शौक़ीन..तो फ़ौरन टिकट बुक कराएं राजस्थान की

कॉन्सर्ट देखने के हैं शौक़ीन..तो फ़ौरन टिकट बुक कराएं राजस्थान की

अगर आपको संगीत पसंद है और आप अंतराष्‍ट्रीय कलाकारों को परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा दुखी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जल्द ही राजस्थान में होने वाला वर्ल्ड क्लास कंसर्ट

By Namrata Shatsri

अगर आपको संगीत पसंद है और आप अंतराष्‍ट्रीय कलाकारों को परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा दुखी होने की जरूरत नहीं है। राजस्‍थान में आपको ऐसे कई म्‍यूजिक फेस्टिवल मिलेंगें जहां आप अंतर्राष्‍ट्रीय कलाकारों को परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं।

भारत की इन 8 जगहों पर मिलता है बेस्ट म्यूजिक फेस्टिवल का तड़काभारत की इन 8 जगहों पर मिलता है बेस्ट म्यूजिक फेस्टिवल का तड़का

जी हां, ये सच है कि भारत के सबसे रंगीन शहर में आप अंतरार्ष्‍टीय म्‍यूजिक फेस्टिवल का मज़ा ले सकते हैं। कुछ सालों से भारत के इस राज्‍य में म्‍यूजिक फेस्‍टिवल का आयोजन किया जा रहा है। भारत के राज्य राजस्थान को सबसे खूबसूरत नज़ारों और त्‍योहारों के लिए जाना जाता है। यहां तक राज्‍य सरकार भी यहां पर म्‍यूजिक फेस्टिवल को प्रोत्‍साहन देती है। स्‍थानीय लोगों की संस्‍कृति भी यहां का मुख्‍य आकर्षण है और ये लोग काफी बढिया तरीके से अपने मेहमानों का स्‍वागत करते हैं।

तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन त्‍योहारों पर ...

जोधपुर RIFF

जोधपुर RIFF

राजस्‍थान का अंतर्राष्‍ट्रीय लोक उत्‍सव है RIFF जहां पर इस राज्‍य के सबसे लोकप्रिय लोक उत्‍सव आयोजित किए जाते हैं। इस उत्‍सव की शुरुआत 2007 में हुई थी और पहली बार इसमें मिक जैगर ने परफॉर्मेंस दी थी। इसमें एच.एच महाराजा गज सिंह 2 भी शामिल हुए थे।

जोधपुर RIFF में राजस्‍थानी संस्‍कृति को देखने का मौका मिलता है एवं इसे आपने कहीं और नहीं देखा होगा। इस उत्‍सव को पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाता है इसलिए इस पर चारों तरफ चांद की चांदनी बिखरी रहती है। इस साल ये फेस्टिवल 5 से 9 अक्‍टबूर 2017 को होने वाला है।pc:official site

रागस्‍थान

रागस्‍थान

तीन दिनों तक चलने वाला ये फेस्टिवल आपको एक अनोखा अनुभव दे सकता है। ये फेस्टिवल रेगिस्‍तान के बीच में आयोजित किया जाता है जहां आप सिर्फ ऊंट की सवारी कर के ही पहुंच सकते हैं। रोज़मर्रा की जिंदगी की भागदौड़ से दूर रेगिस्‍तान में फेस्टिवल का मज़ा लेने का अनुभव ही कुछ और होगा। इस तरह किसी उत्‍सव का आयोजन करना वाकई बहुत बड़ी बात है। इस साल ये फेस्टिवल 16 से 18 नवंबर,2017 को आयोजित किया जाएगा। हालांकि, तारीख अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुई है।

वर्ल्‍ड सैक्रेड स्प्रिट फेस्टिवल

वर्ल्‍ड सैक्रेड स्प्रिट फेस्टिवल

वर्ल्‍ड सैक्रेड स्प्रिट फेस्टिवल एक ऐसा म्‍यूजिक फेस्टिवल है जहां आप जोधपुर के ऐतिहासिक किलों में लग्‍ज़री का मज़ा ले सकते हैं। सूफी में डूबा ये उत्‍सव आपको एक नए ही संगीत से रूबरू करवाएगा। यहां आकर आप खुद को रोज़ की भागदौड़ से दूर महूसस करेंगें और आपके मन को भी शांति मिलेगी।pc:official site

मैग्‍नेटिक फील्‍ड

मैग्‍नेटिक फील्‍ड

भारत का सबसे मनोरंजक फेस्टिवल है राजस्‍थानी संस्‍कृति और मॉडर्न संगीत का मेल दिखाने वाला मैग्‍नेटिक फील्‍ड। इसमें कंटेपररी फेस्टिव कल्‍चर का भी तड़का लगा होता है। 17वीं शताब्‍दी में बने अल्‍सिसर किले जैसी आलीशान जगह पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। यहां पर आप पतंग उड़ाने, सीक्रेट पार्टी का मज़ा और शेखावती रेगिस्‍तान का आलीशान नज़ारा देख सकते हैं। ये फेस्टिवल 15 से 17 दिसंबर, 2017 को आयोजित होगा।pc:official site

उदयपुर वर्ल्‍ड म्‍यूजिक फेस्टिवल

उदयपुर वर्ल्‍ड म्‍यूजिक फेस्टिवल

वर्ल्‍ड फेस्टिवल होने के नाते ये इवेंट एक से ज्‍यादा जगहों पर आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्‍य विभिन्‍न संस्‍कृतियों को संगीत के माध्‍यम से एक ही मंच पर एकसाथ लाना है। हर साल इस फेस्टिवल में 16 देशों से 150 से ज्‍यादा कलाकार हिस्‍सा लेते हैं। यहां हर कलाकार लोगों को सबसे बेहतर म्‍यूजिक देने की कोशिश करता है। उदयपुर वर्ल्‍ड म्‍यूजिक फेस्टिवल इस साल 9 से 11 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाला है। PC: Offical Site

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X