Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मंदिर में आने वाले भक्त की होती है हर मनोकामना पूरी....

इस मंदिर में आने वाले भक्त की होती है हर मनोकामना पूरी....

क्या आपने दिल्ली का बिरला मंदिर देखा है? क्या नहीं देखा है तो जनाब जरुर देखिये..इस मंदिर की मनमोहक वास्तुकला अगर आपका दिल ना जीत ले तो कहियेगा। इस मंदिर में पहुंचकर आपको एक असीम शांति का एहसास होगा।

By Goldi

आपने बिरला मंदिर का नाम तो सुना ही होगा..बिरला मंदिर यूं तो अमूमन आपको भारत के हर शहर में देखने को मिल जायेंगे। लेकिन दिल्ली के बिरला मंदिर की बात थोड़ी सी अलग है।

फेसबुक को बचाने के लिए इस भारतीय मंदिर में दौड़े चले आये थे जकरबर्गफेसबुक को बचाने के लिए इस भारतीय मंदिर में दौड़े चले आये थे जकरबर्ग

बिरला मंदिर को लक्ष्मीनारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां भगवान विष्णु और लक्ष्मी के अलावा शिव-पार्वती और दुर्गा के मंदिर है। यहां बुद्ध का भी मंदिर है।

कामाख्या मंदिर: देवी के मासिक धर्म के रक्त से यहां लाल हो जाती है ब्रह्मपुत्र नदीकामाख्या मंदिर: देवी के मासिक धर्म के रक्त से यहां लाल हो जाती है ब्रह्मपुत्र नदी

यह एक प्राचीन मंदिर है, जिसका निर्माण वीर सिंह देव ने 1622 ईस्वी में करवाया था। इसके करीब डेढ़ सदी बाद 1793 में पृथ्वी सिंह ने इसका जीर्णोद्धार करवाया। वर्ष 1938 में भारत के प्रसिद्ध औद्योगित घराने बिड़ला परिवार ने इसका विस्तार किया।

भारत के 5 सबसे मशहूर धार्मिक स्थलभारत के 5 सबसे मशहूर धार्मिक स्थल

यह मंदिर लक्ष्मी (समृद्धि की देवी) और नारायण (संरक्षक) को समर्पित है।यह मंदिर मूल रूप से दक्षिण भारतीय शैली का है, जो उड़ीसा से प्रेरित है। यह तीन मंजिला मंदिर संगमरमर और लाल पत्थर से बना है।

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

7.5 एकड के क्षेत्र में फैले हुए इस मंदिर का परिसर आकर्षक हरे उद्यानों और फव्वारों से मिलकर बना है जो प्रतिवर्ष हज़ारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, अधिकांशतः दीवाली और जन्माष्टमी के दौरान।
PC:Vinayaraj

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

हिंदू मंदिर स्थापत्य कला की नगर शैली में बने इस मंदिर का निर्माण पंडित विश्वनाथ शास्त्री नाम केव्यक्ति के मार्गदर्शन में हुआ।
PC: Vinayaraj

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

इस मंदिर का उद्घाटन महात्मा गांधी द्वारा इस शर्त पर किया गया था कि इस मंदिर में सभी जाति के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
PC:Vinayaraj

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

मंदिर के पीछे बहुत बड़ा बगीचा है, जिसमें तरह-तरह के फूल खिलते हैं। सर्दियों में तो इस बगीचे का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां मौजूद फाउंटेन और फव्वारा इस बगीचे और परिसर को और खूबसूरत बना देते हैं।
PC: World8115

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

सड़क: कनॉट प्लेस से पश्चिम दिशा में स्थित मंदिर मार्ग पर जाइए। मंदिर तक आप लोकल बस, टैक्सी और आॅटो रिक्शा से भी जा सकते हैं।

रेलवे स्टेशन:
यदि आप मेट्रो से जाना चाहते हैं, तो निकटतम स्टेशन आरके आश्रम मार्ग है, जहां से यह मंदिर 2 किलोमीटर दूर है।

एयरपोर्ट:
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 17 किलोमीटर।
PC: Vinayaraj

बिरला मंदिर

बिरला मंदिर

कनॉट प्लेस के पास मंदिर मार्ग पर स्थित इस मंदिर तक परिवहन के सभी साधनों द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है।PC: Vinayaraj

मंदिर में दर्शन करने का समय

मंदिर में दर्शन करने का समय

न्दिर में दर्शन का समय:

सुबह 4.30 से दोपहर 1.30

दोपहर 2.30 से रात्रि 9.00 बजे तक।
PC:salil sharma

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X