Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »विंटर में शादी ! हनीमून के लिए करें नार्थ इंडिया के इन टॉप 6 डेस्टिनेशंस का रुख

विंटर में शादी ! हनीमून के लिए करें नार्थ इंडिया के इन टॉप 6 डेस्टिनेशंस का रुख

By Belal Jafri

उत्तर भारत में गुलाबी सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है साथ ही ये भी देखा गया है कि भारत में सबसे ज्यादा शादियां सर्दियों के दौरान ही होती हैं। कहा जा सकता है कि सुखद मौसम के चलते सर्दियां हमेशा से ही शादियों के लिए परफेक्ट रही हैं। अब बात अगर शादी पर हो और ऐसे में हम हनीमून का वर्णन न करें तो एक हद तक हमारे द्वारा कही बात अधूरी रह जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव हमेशा ही एक पेचीदा मसला रहा है।

गौरतलब है कि एक व्यक्ति के पूरे जीवन काल में हनीमून का अपना एक विशेष महत्त्व है। व्यक्ति के जीवन का ये एक वो अंश है जिसे वो यादगार बनाना चाहता है। ये भी कह सकते हैं कि व्यक्ति अपने हनीमून के दौरान भीड़ भाड़ से अलग अपने साथी की पसंद और नापसंद को कहीं बेहतर ढंग से समझ सकता है।

ज्ञात हो कि आज भारत में हनीमून के लिहाज से एक से बढ़कर एक डेस्टिनेशन हैं जो एक कपल को वो अनुभव दे सकते हैं जिसकी कल्पना शायद ही उन्होंने कभी की हो। तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने वाले वाले हैं उत्तर भारत में मौजूद टॉप 6 हनीमून स्पॉट्स से। तो अब देर किस बात की आइये जानें इन टॉप 6 हनीमून स्पॉट्स के बारे में जरा गहराई से।

उदयपुर

राजस्थान में स्थित उदयपुर का शुमार भारत में मौजूद सबसे खूबसूरत जगहों में होता है, जिसे 'झीलों के शहर' के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर अपने शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों, संग्रहालयों, और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने वर्ष 1559 में इस शहर की स्थापना की। यह जगह भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपरा के लिए विख्यात है। यदि बात इस शहर में पर्यटन की हो तो यहां आने वाले कपल सहेलियों की बाड़ी, बड़ा महल, गुलाब बाग, महाराणा प्रताप स्मारक, लक्ष्मी चौक, दिल कुशल, गोल महल के अलावा यहां मौजूद अलग अलग संग्रहालयों और गैलरियों की यात्रा अवश्य करें।

फोटो कर्टसी - Geri

श्रीनगर

धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर श्रीनगर ने हमेशा ही नेचर के निहारने वालों और हनीमून मनाने आये कपल्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है। ज्ञात हो कि श्रीनगर, कश्‍मीर राज्‍य की ग्रीष्‍मकालीन राजधानी है जिसे समस्‍त भारतवासी पूरब का वेनिस कहते हैं। झेलम नदी के तट पर स्थित खूबसूरत झीलों, महान ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक महत्‍व रखने वाला शहर, श्रीनगर हर प्रकार के पर्यटन की धुरी पर खरा उतरता है और पर्यटकों का मन-पसंदीदा गंतव्‍य हैं। आपको बताते चलें कि हनीमून पर आये कपल्स यहां हाउस बोट की यात्रा के अलावा निशात बाग, शालीमार बाग, अच्‍छाबल बाग, चश्‍मा शाही और परी महल नागिन झील, अंचार झील और मानसबाल झील को देखना हरगिज़ न भूलें।

फोटो कर्टसी - Basharat Alam Shah

नैनीताल

नैनीताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। आपको बताते चलें कि कुमाऊँ क्षेत्र में नैनीताल जिले का विशेष महत्व है। बर्फ़ से ढ़के पहाड़ों के बीच बसा यह स्‍थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है। इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। नैनीताल के बारे में कहा जाता है कि आप इसे जहां से भी देखें ये आपको हर जगह से बेहद खूबसूरत लगेगा। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और शांत परिवेश के कारण पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। इस स्थान की सुंदरता ऐसी है जो आने वाले किसी भी पर्यटक और हनीमून पर आये कपल को वो अनुभव देती है जो शायद ही सम्पूर्ण भारत में उन्हें कहीं मिले। हमारा सुझाव है कि यहां आने वाले कपल स्नो व्यू, टिफिन टॉप, चाइना पीक किलबरी, खुर्पाताल, लैंडस-एंड, मॉल रोड जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को यादगार बनाएं।

फोटो कर्टसी - Sanjoy Ghosh

मनाली

भारत के सबसे दिलकश डेस्टिनेशंस में शुमार और हनीमून के लिए परफेक्ट मनाली को हमेशा ही एक रोमेंटिक स्‍थल का दर्जा दिया गया है। मनाली, हिमाचल प्रदेश राज्‍य में समुद्र स्‍तर से 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्यटकों की पहली पसंद है और ऐसा हिल स्‍टेशन है जहां पर्यटक सबसे ज्‍यादा आते है। मनाली, कुल्‍लु जिले का एक हिस्‍सा है जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी. की दूरी पर स्थित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, मनाली का नाम मनु से उत्‍पन्‍न हुआ है जिन्‍हे सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रहमा ने बनाया था। यदि बात यहां के पर्यटन की हो तो आपको बता दें कि हनीमून पर आये कपल यहां ऐसा बहुत कुछ देख सकते हैं जो शायद ही उन्होंने कभी देखा हो।अपनी मनाली की यात्रा पर यहां आने वाले पर्यटक व्‍यास कुंड, हडिम्‍बा मंदिर, रोहतांग पास, सोलांग घाटी, भरीगु झील, क्लब हाउस, फ्रैंडशिप चोटी, जगन्‍नाथ मंदिर, जगतसुख गाँव जैसे स्थानों की यात्रा करना बिलकुल न भूलें।

फोटो कर्टसी -Shahnoor Habib Munmun

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ उत्तराखंड के राज्य का एक शहर है और यह शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला का प्रवेश द्वार है। खूबसूरत सोर घाटी में बसे इस शहर के उत्तर में अल्मोड़ा जिला है। इसके पूर्व में काली नदी से सटा पड़ोसी देश नेपाल है। यहां के अधिकांश प्राचीन मंदिर व किले पाल एवं चंद वंश के समय के बने हुए हैं। यह हरे शंकुधारी वनों, साल, चीड़ और ओक वनों से घिरा हुआ हैं।यह स्थान पहाड़ी सांभर और बाघ के साथ-साथ कई पक्षियों और सरीसृपों का ठिकाना है। यदि बात हनीमून पर आये कपल के द्वारा यहां निहारने लायक स्थानों की हो तो आपको बता दें कि यहां कई चर्च, मिशन स्कूल, और इमारतें अंग्रेजों के समय की बनी हैं। पिथौरागढ़ घूमने की योजना में पर्यटक कपिलेश्वर महादेव मंदिर देख सकते हैं। यह मंदिर हिंदूओं के देवता भगवान शिव को समर्पित है। पिथौरागढ़ के दक्षिण में 8 किमी दूर स्थित थल केदार यहां का एक और लोकप्रिय धार्मिक आकर्षण का केन्द्र है। इसके अलावा यहां आने वाले कपल एस्काट कस्तूरी मृग अभयारण्य, जौलजीबी, नकुलेश्वर मंदिर, अर्जुनेश्वर मंदिर,चंडाक, मोस्तमनु मंदिर, ध्वज मंदिर, कोटगरी देवी मंदिर, डीडीहाट,नारायण आश्रम तथा झूलाघाट की भी यात्रा अवश्य करें।

फोटो कर्टसी - solarshakti

धर्मशाला

हिमाचल की ठंड की राजधानी के नाम से मशहूर धर्मशाला काँगड़ा के उत्तर-पूर्व में 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह शहर चंडीगढ़ से 239 किलोमीटर, मनाली से 252 किलोमीटर, शिमला से 322 किलोमीटर और नई दिल्ली से 514 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस स्थान को काँगड़ा घाटी का प्रवेश रास्ता माना जाता है। इसकी पृष्ठभूमि में बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत श्रृंखला इस स्थान का नैसर्गिक सौंदर्य बढ़ाती हैं। चाय बागानों, चीड के जंगलों और देवदार के पेड़ों से घिरा धर्मशाला है ही इतना रोमांटिक और खूबसूरत जो आने वाले किसी भी कपल का मन मोह सकता है। बात यदि एक कपल के लिए यहां मौजूद पर्यटक स्थलों की हो तो यहां आने के बाद कपल डल झील,हरिपुर- गुलेर, मछिरल,ततवानी हॉट स्प्रिंग,त्रिउंड,सेंट जॉन चर्च,हनुमान का टिब्बा, करेरी जैसे स्थानों की यात्रा अवश्य करें और अपने हनीमून को हमेशा के लिए यादगार बनाएं।

 उत्तर भारत के टॉप 6 हनीमून डेस्टिनेशंस

फोटो कर्टसी - Pranav Bhasin

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X