Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ऑनलाइन आप कैसे ले सकते हैं अच्छी होटल डील

ऑनलाइन आप कैसे ले सकते हैं अच्छी होटल डील

By Staff

इंटरनेट पर आज ऐसी साइटों की भरमार है जो आपको एक से बढ़कर एक डील सस्ते में दिलाने का दावा करती हैं, और जब डील होटल सम्बंधित हो तो फैसला बेहद सोच समझकर करना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अच्छी डीलों के जरिये ऑनलाइन होटल बुक कर फायदे का सौदा कर सकते हैं। अरे! ये क्या होटल का किराया 6 लाख

ऐसे मिल सकती है आपको बेहतरीन डीलें

होटल की लोकेशन

ये सुनने में थोडा अजीब लगेगा मगर इस बात का आप पूरा ख्याल रखें की आप जहां जा रहे हैं उस स्थान के बारे में आपको पूरी जानकारी हो। साथ ही आप ये फैसला भी कर लें की आपको रुकना कहां है। यदि आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो ख्याल रखें कि आपके रुकने की जगह रेलवे स्टेशन के आस पास हो। प्रायः ये देखा गया है की हम ट्रेवल के बिंदु पर जल्दबाजी में फैसला ले लेते हैं और फिर हमारा पूरा पैसा ऑटो और टैक्सी का किराया देते देते खत्म हो जाता है। यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपको अपने होटल से एअरपोर्ट तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा मिल रही है।

अपने होटल के दाम को बार बार करिये कंपेयर

आप इंटरनेट पर प्राइज कंपेरिजन टूल के जरिये होटल के दामों को बार बार कंपेयर करिये। ऐसा कर के आप कई अच्छी डीलों को हासिल कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद होंगी।

स्पेशल ऑफर

यदि आप चाहें तो समय समय पर इंटरनेट पर अ;अलग अलग होटलों की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं और ऐसा कर आप ये देख सकते हैं कि होटल अपने ग्राहकों को क्या ख़ास डील मुहैया करा रहे हैं। आपको बताते चलें कि आज कई होटल अपने ग्राहकों को लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम दे रहे हैं इसमें यदि आप दोबारा उस होटल में रुकते हैं तो आपको होटल की तरफ से काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जाता है।

सोशल मीडिया

वर्त्तमान युग सोशल मीडिया का है ऐसे में सभी कंपनियां हर सम्भव इस कोशिश में लगी हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें, और इसी के मद्देनज़र वो इस काम के लिए सोशल मीडिया की मदद ले रही हैं। आज आपको सोशल मीडिया पर होटलों के एक से बढ़कर एक खूबसूरत पेज मिलेंगे जिनको लाइक करने के बाद आप उन होटलों और वहां से मिलने वाले ऑफरों को जान सकते हैं । Photos : भारत में इस ट्रेन का किराया 1 लाख रुपए

कुछ बातों को बहुत कायदे से समझें

किसी भी होटल के चुनाव के लिए अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो सबसे ख़ास है। जब भी आप किसी होटल में जाएं तो वहां कुछ बातें पूछना बिलकुल न भूलिए जैसे
1 - होटल में आपको फ्री वाई फाई मिल रहा है या आपको उसके अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे ?
2 - सुबह का नाश्ता फ्री है या उसके पैसे देने होंगे ?
3 - यदि आप जिम और स्पा नहीं जा रहे हैं तो क्या फाइनल बिल पार कोई डिस्काउंट मिलेगा?
जब भी आप होटल बुक करने जा आरहे हों तो इन बातों को अवश्य पूछें ।

बजट ट्रेवल

ट्रेवल कहीं का भी हो ट्रेवलर कोई भी हो बजट वो चीज है जिसको लेकर बड़े बड़े सूरमा ढेर हो जाते हैं। तो अब आप जहां कहिन भी जा रहे हों अपने बजट का निर्धारण अवश्य करें। यदि आप 30 साल से कम हों तो रुकने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं आप चाहें तो होस्टल पीजी में रहकर भी अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं। होस्टल या पीजी में रहकर जहां एक तरफ आप पैसे बचाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ आप खुद को ज्यादा रिलैक्स पाएंगे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X