Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » Exclusive तस्वीरों में वो खूबसूरत हैदराबाद जिसको शायद अब तक आपने कभी नहीं देखा

Exclusive तस्वीरों में वो खूबसूरत हैदराबाद जिसको शायद अब तक आपने कभी नहीं देखा

By Belal Jafri

दक्षिण भारत का एक बहुचर्चित पर्यटन स्थल हैदराबाद, वर्तमान आंध्र प्रदेश और तेलेंगाना की संयुक्त राजधानी है। इस बेपनाह सुन्दर शहर की स्थापना कुतुब शाही वंश के शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाही ने 1591 में की थी। मूसी नदी के किनारे पर बसा यह एक खूबसूरत शहर है। ज्ञात हो कि, हैदराबाद की भौगोलिक स्थिति काफी दिलचस्प है। यह उस स्थान पर स्थित है जहां पर उत्तर भारत खत्म होता है और दक्षिण भारत शुरू होता है। यही वजह है कि यहां दो संस्कृतियों का संगम देखने को मिलता है।

PICS : आईटी, सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर के अलावा भी बहुत कुछ हैं कर्नाटक में, देखें तस्वीरें

प्रचीन समय से ही हैदराबाद कला, साहित्य और संगीत का केन्द्र रहा है।यदि बात पर्यटन की हो तो हैदराबाद में घूमने लायक कई स्थान है और यह पर्यटकों के साथ-साथ इतिहासकारों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। हैदराबाद और आसपास के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में चारमीनार, गोलकुंडा किला, सलार जंग संग्रहालय और हुसैन सागर झील शामिल है। तो अब देर किस बात की आइये कुछ चुनिंदा तस्वीरों में निहारा जाये हैदराबाद को।

शहर का प्रतिष्ठित प्रतीक

शहर का प्रतिष्ठित प्रतीक

चार मीनार की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - GoDakshin

रंग बिरंगे बाज़ार

रंग बिरंगे बाज़ार

हैदराबाद के चार मीनार के पास स्थित बाज़ार की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Ryan

 रौशनी जो आपको देपॉजिटिव एनर्जी

रौशनी जो आपको देपॉजिटिव एनर्जी

हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद की खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Sudhakar

 गुज़रे हुए इतिहास पर एक नज़र

गुज़रे हुए इतिहास पर एक नज़र

हैदराबाद में स्थित कुली कुतुब शाही का मकबरा ।
फोटो कर्टसी - swifant

दूध का सफ़ेद मंदिर जो मन मोह ले

दूध का सफ़ेद मंदिर जो मन मोह ले

हैदराबाद में मौजूद बिडला मंदिर की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - ambrett

 झील का निर्मल पानी जो आपका मन मोह ले

झील का निर्मल पानी जो आपका मन मोह ले

हैदराबाद स्थित हुसैन सागर झील की एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Vijay Kalakoti

मनमोहक दृश्य

मनमोहक दृश्य

गोलकुंडा किले से कुछ यूं दिखता है शहर ।
फोटो कर्टसी - McKay Savage

 ऐतिहासिक स्मारक और हरियाली

ऐतिहासिक स्मारक और हरियाली

हैदराबाद स्थित बारामती मस्जिद की एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - C/N N/G

बेहतरीन वास्तुकला की मिसाल

बेहतरीन वास्तुकला की मिसाल

हैदराबाद स्थित सीताराम मंदिर का एक दृश्य।
फोटो कर्टसी - kvs_vsp

अद्भुत वन्यजीवन

अद्भुत वन्यजीवन

हैदराबाद स्थित अमीनपुर झील की एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Ranju Islam

अद्भुत वन्यजीवन

अद्भुत वन्यजीवन

हैदराबाद जू में मौजूद वुल्फ मंकी की तस्वीर ।
फोटो कर्टसी - Ranju Islam

अपने में ही खोया व्यक्ति

अपने में ही खोया व्यक्ति

हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में ली गयी एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - McKay Savage

विशाल और बेहद खूबसूरत महल

विशाल और बेहद खूबसूरत महल

हैदराबाद के चौमहल्ला पैलेस की एक मन को मोह लेने वाली तस्वीर ।
फोटो कर्टसी - Julia Gross

क्यों न इतिहास से कुछ सीखें

क्यों न इतिहास से कुछ सीखें

हैदराबाद स्थित पुरातत्व संग्रहालयकी एक तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Abhinaba Basu

दिन की रौशनी और भीड़ भाड

दिन की रौशनी और भीड़ भाड

हैदराबाद की चहल पहल लिए हुए सड़कें।
फोटो कर्टसी - Ryan

सूर्योदय के अनोखे रंग

सूर्योदय के अनोखे रंग

सूर्योदय के समय कुछ यूं होता है हैदराबाद का नज़ारा ।
फोटो कर्टसी - Ahmed Mahin Fayaz

पत्थरों पर कलाकारी और नक्काशी

पत्थरों पर कलाकारी और नक्काशी

आप हैदराबाद स्थित गोलकुंडा किले की दीवारों पर हिन्दू धर्म से जुडी नक्काशी और कला का आनंद लेना बिलकुल न भूलें।
फोटो कर्टसी - Laszlo Ilyes

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X