Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जाने दिल्ली में फिल्मों की खूबसूरत शूटिंग लोकेशन

जाने दिल्ली में फिल्मों की खूबसूरत शूटिंग लोकेशन

हमारे भारत देश में लोगो को फिल्में देखने का बेहद शौक है...हो भी क्यों ना आखिर बैठे बिठाये ही इतना सब जो घूमने को मिल जाता है....दर्शक फिल्मों के जरिये देश से लेकर विदेश की यात्रा कर लेते हैं।

By Goldi

हमारे भारत देश में लोगो को फिल्में देखने का बेहद शौक है...हो भी क्यों ना आखिर बैठे बिठाये ही इतना सब जो घूमने को मिल जाता है....दर्शक फिल्मों के जरिये देश से लेकर विदेश की यात्रा कर लेते हैं।

भारत के इन स्‍थानों पर देवी-देवताओं के साथ भूत-प्रेत भी करते हैं वासभारत के इन स्‍थानों पर देवी-देवताओं के साथ भूत-प्रेत भी करते हैं वास

हालंकि उन जगहों को घूमने का मजा तब और दुगना हो जाता है..जब आप उन्हें फिल्मों में ना देखकर खुद घूमने जाते हैं..जी हां अगर आप फिल्मों में इस्तेमाल हुई खूबसूरत लोकेशन की सैर करना चाहते हैं..तो दिल्ली सबसे अच्छा विकल्प है।

<strong>बाइकर्स को जरूर लेना चाहिए इन 8 रोड ट्रिप्स का मजा</strong>बाइकर्स को जरूर लेना चाहिए इन 8 रोड ट्रिप्स का मजा

दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही बल्कि लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से भी एक है...दिल्ली पर्यटकों के अलावा फ़िल्मी दुनिया को भी खूब भाती...दिल्ली में अब तक सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है..जिनमे दिल्ली की कई खूबसूरत जगहों को दर्शाया गया है। अगर आप दिल्ली की खूबसूरत शूटिंग लोकेशन की सैर करना चाहते हैं....तो नीचे दी गयी स्लाइड्स पर एक नजर जरुर डाले.....

अग्रेसन की बावली

अग्रेसन की बावली

आखिर पीके है क्या? जी हां बिल्कुल सही पहचाना....इस सीन में आमिर खान जहां बैठे हुए वह जगह दिल्ली स्थित अग्रेसन की बावली है। यह इमारत कनाट प्लेस के पास सरंक्षित इमारत है। बावली मतलब कुआं होता है...यह 60 मीटर लंबा और 15 मीटर चौंडा है इसमें करीब 60 सीढ़िया है। इस जगह को दिल्ली की भूतिया जगहों में से एक माना जाता है। सिर्फ पीके ही नहीं सलमान खान स्टारर फिल्म सुल्तान की भी कुछ हिस्सों की शूटिंग यहीं सम्पन्न हुई थी। Pc:Varun Shiv Kapur

इंडिया गेट

इंडिया गेट

दिल्ली में प्रमुख स्थलों में से एक है इंडिया गेट। यह युद्ध स्मारक भारत के प्रसिद्ध आर्किटेक्चर में से एक है। दिल्ली में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग होती है..उसमे अधिकतर इस जगह को दर्शाया जाता है..यह कहना गलत ना होगा कि, यह दिल्ली के लोकप्रिय शूटिंग लोकेशन में से एक है..यहां कई फिल्मों की शूटिंग सम्पन्न हुई है..जैसे चक दे इंडिया,रंग दे बसंती आदि। PC:Diego Delso

हजरत निजामुद्दीन की दरगाह

हजरत निजामुद्दीन की दरगाह

रणबीर कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म रॉक स्टार की शूटिंग दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन में सम्पन्न हुई थी। हज़रत निजामुद्दीन दरगाह के परिसर में सूफी संत हजरत निजामुद्दीन अली की मुख्य दरगाह है, कवि अमीर खुसरो, जहानारा बेगम और इनायत खान की कब्रें हैं। रॉकस्टार, बजरंगी भाईजान आदि जैसी फिल्मों को यही शूट किया गया है।PC:varunshiv

हनुमान मंदिर

हनुमान मंदिर

जब भी किसी भी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होती है, तो हमे एक हनुमान की विशालकाय मूर्ति नजर आती है...जिसमे वह अपना सीना फाड़ते हुए दिखाई देते हैं। सिर्फ फिल्म ही क्यों जब स्टारप्लस का बहुचर्चित शो ये है मोहब्बतें शुरू होता है तो उसमे भी यही हनुमान की मूर्ति दिखाई देती है...यह प्रसिद्द मंदिर करोल बाग में हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर के पास ही करील बाग मार्केट स्थित है। यह जगह घूमने फिरने के लिए काफी अच्छी है।

चांदनी चौक

चांदनी चौक

दिल्ली 6 की अधिकतर शूटिंग चांदनी चौक में ही सम्पन्न हुई थी...चंडी चौक दिल्ली के व्यस्तम बाजारों में से हैं। यह बाजार परांठे वाली गली से लेकर शादी की कपड़ो की खरीददारी से लेकर ड्राई फ्रूट्स मार्केट के लिए प्रसिद्द है।

राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति भवन

जब भी कोई फिल्म राजनीती पर बनती है..तो उसमे राष्ट्रपति भवन को जरुर दर्शया जाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X