Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल- अहमदाबाद 2016

इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल- अहमदाबाद 2016

By Rupam

जैसा की आप सभी को बता है कि इस जनवरी मकर-संक्राति का पर्व आने वाला है और लोग बहुत सारी मस्ती करने का प्लान अभी से ही सोचने लगे हैं। गुजरात में इस पर्व को बहुत ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। मकर-संक्राति के इस अवसर पर अहमदाबाद में बहुत ही बड़े पैमाने पर इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल 10 और 11 जनवरी को होगा।

यह काईट फेस्टिवल गुजरात के बहुत सारे शहर में मनाया जाता है और हर जगह छोटे-छोटे कॅाम्पटिशन भी होते हैं। गुजरात में मकर-संक्राति का बहुत ही ज्यादा महत्व है और लोग बहुत ही उत्साहित रहते हैं।

 इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल- अहमदाबाद 2016

Photo Cortesy: S Pakhrin

इंडिया में काईट फ्लाइंग की हिस्ट्री

इंडिया में काईट फ्लाइंग की प्रथा परसियन, इंडियन रॅायल और जापानिज़ ट्रेडर्स ने लाई थी। इंडिया में बहुत से लोगों के लिए यह फेवलेट गेम भी बन गई है। इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल की शुरूआत 1989 में हुई थी और आज के समय में यह बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण फेस्टिवल बन गया है।

इंडिया में काईट फ्लाइंग की हिस्ट्री

Photo Cortesy: Meena Kadri

यह फेस्टिवल दुनिया के बहुत से लोग को अपनी ओर अटरैक्ट करता है और खासकर गुजरात के लोगों के लिए तो बहुत ही महत्वपूर्ण फेस्टिवल है। गुजरात के लोग तो बहुत दिन पहले से ही इस फेस्टिवल का इंतज़ार करने लगते हैं। साउथ इंडिया के भी बहुत सारे हिस्से में यह फेस्टिवल एक ट्रेडिशन बन गया है।

मकर-संक्राति के समय काईट फ्लाइंग
मकर-संक्राति का पर्व हर साल 14-15 जनवरी को मनाया जाता है। काईट बनाने और खरीदने का सिलसिला बहुत पहले से ही शुरू हो जाता है। लोग अच्छे और बड़े छत भी खोजने लगते हैं ताकि वह खुलकर काईट उड़ सके।

 मकर-संक्राति के समय काईट फ्लाइंग
Photo Cortesy: Meanest Indian

अहमदाबाद के पतंग बाज़ार में बहुत सारे कलरफुल पतंग देखने को मिलते हैं और यहां बहुत ज्यादा भीड़ भी देखने को मिलेगी। इस फेस्टिवल की सबसे बड़ी बात यह होती है कि इसमें हर उम्र के लोग सम्मिलित होते हैं और बहुत मज़ा करते हैं। इस फेस्टिवल को हर धर्म के लोग मनाते हैं। बहुत सारे लोग तो खुद से ही अपने पतंग बनाते हैं।

इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल
मकर-संक्राति के समय अहमदाबाद के आसमान में बहुत सारे कलरफुल और तगह-तरह के आकार के पतंग देखने को मिलते हैं। काईट फेस्टिवल का कॅाम्पटिशन, साबरमती रिवर के किनारे शुरू होता है। आसमान देखने लायक होता है और लोगों के अंदर का उत्साह भी देखने लायक होता है।

इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल

Photo Cortesy: Meena Kadri

लोग तरह-तरह की चीज़ों से पतंगे बनाते हैं जैसे- लकड़ी, प्लास्टिक, नाइलौन आदि। खासकर काईट फेस्टिवल के कारण लोग बहुत ही हल्के पेपर और बैम्बू का इस्तेमाल करके पतंग बनाते हैं ताकि उनकी पतंगे बहुत ऊचाई तक जा सके। इस पर्व के दिन बहुत सारे प्रकार के खाने की चीज़ों का भी आयोजन होता है।

काईट फेस्टिवल बहुत ही बड़े पैमाने में मनाया जाता है और लोग बहुत ही खुश दिखाई देते हैं। इस दिन सारे लोग गिले-शिक मिटाकर एक-दूसरे से मिलते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X