Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जम्मू और कश्मीर के वो नज़ारे जिन्हें शायद ही कभी एक ट्रैवलर की नज़र ने देखा हो

जम्मू और कश्मीर के वो नज़ारे जिन्हें शायद ही कभी एक ट्रैवलर की नज़र ने देखा हो

हिमालय की गोद में बसा, जम्मू और कश्मीर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर में अपना एक ख़ास मुकाम रखता है। जम्मू और कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है साथ ही यहाँ की शानदार पर्वत श्रृंखला

By Staff

हम आपको अपने पिछले कई लेखों के माध्यम से जम्मू और कश्मीर राज्य की सुन्दरता से अवगत करा चुके हैं। हिमालय की गोद में बसा, जम्मू और कश्मीर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए दुनिया भर में अपना एक ख़ास मुकाम रखता है। जम्मू और कश्मीर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है साथ ही यहाँ की शानदार पर्वत श्रृंखला, मंदिर, ग्लेशियर, और उद्यान इस जगह की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।

कहा जा सकता है कि यही सब वो कारण हैं जिनके चलते जम्मू और कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। बात अगर इस खूबसूरत राज्य में पर्यटन के आयामों की हो तो यहां ऐसा बहुत कुछ है जिसके चलते देश के अलावा विदेशों से एक बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं। तो इसी क्रम में आज अपने इस आर्टिकल के जरिये हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं धरती के स्वर्ग यानी जम्मू और कश्मीर की कुछ चुनिंदा तस्वीरों से।

Must Read : अनूठी सभ्यता और संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान को निहारिये कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

आज हमारे द्वारा दिखाई गयी ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि ये प्रकृति के शौक़ीन किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं। तो अब देर किस बात की कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिये निहारें जम्मू और कश्मीर को।

जंस्‍कार नदी

जंस्‍कार नदी

सर्दियों के दौरान कुछ यूं बर्फ से जम जाती है कारगिल स्थित जंस्‍कार नदी।

फोटो कर्टसी - Sankara Subramanian

सोनमर्ग घाटी

सोनमर्ग घाटी

सोनमर्ग घाटी में मौजूद मन मोह लेने वाला नज़ारा।
फोटो कर्टसी - Vamsi Krishna

शेषनाग झील

शेषनाग झील

शेषनाग झील पर ट्रैकिंग करते लोग।
फोटो कर्टसी - Ravinder Singh Gill

अनंतनाग

अनंतनाग

अनंतनाग में एक मंदिर के बचे हुए अवशेष।
फोटो कर्टसी - Ankur P

बारामुला

बारामुला

बारामुला की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Aehsaan

वूलर झील

वूलर झील

वूलर झील पर चरती हुई बत्तखों का झुंड।
फोटो कर्टसी - Maxx786

द्रास वार मेमोरिअल

द्रास वार मेमोरिअल

द्रास वार मेमोरिअल जिसे युद्ध में शहीद हुए शहीदों की याद में बनवाया गया है।
फोटो कर्टसी - Rohan

गुलमर्ग

गुलमर्ग

वो गुलमर्ग जो किसी भी प्रकृति प्रेमी को अपनी तरफ आकर्षित कर दे।
फोटो कर्टसी - Basharat Alam Shah

लद्दाख

लद्दाख

अपने मवेशियों को चराने ले जाता एक गड़रिया।
फोटो कर्टसी - Koshy Koshy

लेह

लेह

लेह में स्थित शांति स्तूप की खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Koshy Koshy

नुब्रा घाटी

नुब्रा घाटी

दिन के वक़्त ली गयी नुब्रा घाटी की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - shankii

पांगोंग त्सो झील

पांगोंग त्सो झील

पांगोंग त्सो झील , हिमालय में मौजूद वो झील जिस्की उचाई लगभग 4500 मीटर है।
फोटो कर्टसी - Alosh Bennett

श्रीनगर

श्रीनगर

श्रीनगर स्थित मुग़ल गार्डन से सूर्यास्त की एक खूबसूरत तस्वीर।
फोटो कर्टसी - McKay Savage

डल झील

डल झील

डल झील में मौजूद रंग बिरंगे शिकारे
फोटो कर्टसी - Basharat Alam Shah

कारगिल

कारगिल

कारगिल के ऊबड़ खाबड़ पहाड़।
फोटो कर्टसी - Debajit Bose

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X