Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »लखनऊ में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क..क्या अपने देखा?

लखनऊ में है एशिया का सबसे बड़ा पार्क..क्या अपने देखा?

अगर इस बार लखनऊ घूमने का प्लान बना रहें हैं तो इमामबाड़ा और रूमी दरवाजे के अलावा एशिया का सबसे बड़ा पार्क यानि जनेश्वर मिश्र पार्क जाना कतई ना भूले

By Goldi

जब भी बात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ घूमने की आती है तो दिमाग में सबसे पहले इमामबाड़ा, रूमी गेट, रेजीडेंसी, अम्बेडकर पार्क आदि के नाम ही सूझते हैं। लेकिन अगर आप फिर से लखनऊ घूमने का प्लान बना रहें हैं तो
लखनऊ और एशिया का सबसे पार्क यानि जनेश्वर पार्क घूमना बिल्कुल भी ना भूले।

ये हैं मध्यप्रदेश की खूबसूरत जगहेंये हैं मध्यप्रदेश की खूबसूरत जगहें

जी हां, लखनऊ में वर्ष 2014 में जनेश्वर मिश्र पार्क का अनावरण हुआ। इस पार्क में पेड़-पौधे,जोगिंग ट्रक, गोल्फ कोर्स, ओपन जिम साथ ही बच्चों के लिए शानदार झूले मौजूद हैं। इस पार्क सब कुछ इतना भव्य है कि, आप एक बार आने के बाद इस पार्क में बार बार आना पसंद करेंगे।

13 अप्रैल-16 अप्रैल लॉन्ग वीकेंड13 अप्रैल-16 अप्रैल लॉन्ग वीकेंड

यह पार्क लखनऊ शहर के गोमतीनगर एक्सटेंशन में लगभग 376 एकड़ में स्थित है...इस पार्क में आप गंडोला नाव का भी मजा ले सकते हैं।

जनेश्वर मिश्र पार्क का उद्घाटन

जनेश्वर मिश्र पार्क का उद्घाटन

राजधानी लखनऊ में इस पार्क का अनावरण वर्ष 2014 में हुआ था। इसकी लागत में 168 करोड़ रुपए खर्च किये जा चुके हैं। पार्क को लंदन के हाइड पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है। पार्क तकरीबन 376
एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।PC: Mohit

गंडोला नाव का मजा

गंडोला नाव का मजा

पर्यटक इस पार्क में इस पार्क में मिग 21 को देख सकते हैं साथ ही 40 एकड़ की झील में गंडोला नाव का मजा भी ले सकते हैं।यह बोट इटली की अहम विरासत में से एक मानी जाती है जिस जेनेश्वर मिश्रा पार्क में स्थापित किया गया है।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

यह पार्क समाजवादी नेता और "छोटे लोहिया" के नाम से विखाय्त जनेश्वर मिश्र के नाम अपर बना है...

लखनऊ आई झूला

लखनऊ आई झूला

जनेश्वर मिश्र पार्क में लंदन की तर्ज "लखनऊ आई" झूला भी लगने जा रहा है। यह झूला 45 मीटर ऊँचा तथा 41 ,ईतर चौंड़ा होगा। इस झूले पर बैठकर पर्यटक लखनऊ के हवाई दर्शन कर सकेंगे। झूले में 36 कैप्सूल होंगे, जिनमे प्रति कैप्सूल में आठ लोग बैठ सकते हैं।

जनेश्वर मिश्र पार्क

जनेश्वर मिश्र पार्क

इतना ही नहीं पर्यटक इस झूले में पार्टी भी मना सकते हैं और साथ ही कैंडल लाईट डिनर का आनन्द भी लिया जा सकेगा। ये अपना पूरा एक चक्कर करीब 50 मिनट में पूरा करेगा।

अम्बेडकर पार्क

अम्बेडकर पार्क

पर्यटक जनेश्वर पार्क के अलावा अम्बेडकर पार्क भी घूम सकते हैं..इस पार्क में करीबन 40 से ज्यादा हाथियों की मूर्ति लगी हुई है..यह पार्क लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित है।

1090 चौराहा/मरीन ड्राइव

1090 चौराहा/मरीन ड्राइव

सैलानी शाम के समय 1090 चौराहा/मरीन ड्राइव जा सकते हैं..यहां आप लखनऊ के जायकों का स्वाद चख सकते हैं..साथ ही गोमती के किनारे को भी देख सकते हैं।

लखनऊ में चिकन खाना और खरीदना बिल्कुल ना भूले

लखनऊ में चिकन खाना और खरीदना बिल्कुल ना भूले

अब अगर आप लखनऊ आ ही गये हैं तो यहां नॉन वेज जरुर ट्राई करें साथ ही चिकनकारी कपड़े भी जरुर खरीदे।

कैसे पहुंचे जनेश्वर पार्क

कैसे पहुंचे जनेश्वर पार्क

हवाईजहाज द्वारा
पर्यटक लखनऊ हवाईजहाज द्वारा चौधरी चरण एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं..यहां से जनेश्वर पार्क के लिए टैक्सी मिल जायेगी।

ट्रेन द्वारा
लखनऊ का रेलवे स्टेशन चारबाग और लखनऊ जंक्शन है...स्टेशन से पर्यटक टैक्सी द्वारा लखनऊ दर्शन कर सकते हैं।

सड़क द्वारा
लखनऊ देश के सभी राजमार्गो से जुड़ा हुआ है...

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X