Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »"गॉड्स ओन कंट्री" केरल का सम्पूर्ण कल्चर और ट्रेडीशन, कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

"गॉड्स ओन कंट्री" केरल का सम्पूर्ण कल्चर और ट्रेडीशन, कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

By Belal Jafri

गॉड्स ओन कंट्री के नाम से मशहूर केरल का शुमार भारत के सबसे खूबसूरत राज्य में है। ये राज्य ऐसा है जो पिछले कई वर्षों से अपनी सुंदरता और अनूठी सभ्यता के चलते देश के अलावा विदेशों के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। यदि आप इस राज्य को देखें तो पाएंगे कि यहां मौजूद हरियाली, तटों पर दूर तक फैले नारियल के पेड़, बैकवॉटर पर चलती हाउसबोट, दुर्बल झीलें, आयुर्वेद की सुंगध और वास्तुकला से सुसज्जित मंदिर किसी का भी मन मोह सकते हैं।

Pics : उस गुजरात की तस्वीरें, जिसके विकास के दम पर मोदी बने प्रधानमंत्री

आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं इसी बेहद खूबसूरत राज्य केरल की कुछ चुनिंदा तस्वीरों से। ज्ञात हो कि ये तस्वीरें ऐसी हैं जो किसी भी पर्यटक को प्रेरित करेंगी केरल की यात्रा के लिए। तो अब देर किस बात की हो सके तो इन तस्वीरों के देखने के बाद जल्द ही केरल में वेकेशन मानाने का प्लान बनाइये।

अलेप्पी में सूर्यास्त की एक मन को मोह लेने वाली फोटो।

अलेप्पी में सूर्यास्त की एक मन को मोह लेने वाली फोटो।

फोटो कर्टसी - Esme Vos

अथिराप्पिल्ली फॉल्स में गिरते हुए पानी की एक खूबसूरत तस्वीर।

अथिराप्पिल्ली फॉल्स में गिरते हुए पानी की एक खूबसूरत तस्वीर।

फोटो कर्टसी - Mehul Antani

अपने हाथियों को नहलाते हुए लोग।

अपने हाथियों को नहलाते हुए लोग।

फोटो कर्टसी - Mikko Koponen

 नारियल क्लस्टर ऐसी तस्वीर जो कर दे आपको मंत्र मुग्ध।

नारियल क्लस्टर ऐसी तस्वीर जो कर दे आपको मंत्र मुग्ध।

फोटो कर्टसी - Dan Iserman

कालपेट्टा स्थित चेम्‍ब्रा पीक में एक दिल के आकार की झील की तस्वीर।

कालपेट्टा स्थित चेम्‍ब्रा पीक में एक दिल के आकार की झील की तस्वीर।

फोटो कर्टसी - Chandru

देवीकुलम का ऐसा लैंडस्केप जो आपको नेचर का दीवाना कर दे।

देवीकुलम का ऐसा लैंडस्केप जो आपको नेचर का दीवाना कर दे।

फोटो कर्टसी - Kerala Tourism

कोच्चि में चीनी फिशिंग नेट की एक खूबसूरत तस्वीर।

कोच्चि में चीनी फिशिंग नेट की एक खूबसूरत तस्वीर।

फोटो कर्टसी - Chandrika Nair

एक होउसेबोट पर यात्रा का अपना अलग ही है मज़ा।

एक होउसेबोट पर यात्रा का अपना अलग ही है मज़ा।

फोटो कर्टसी - Jean-Pierre Dalbéra

प्राकृतिक परिदृश्य अपने में समेटे है इडुक्की।

प्राकृतिक परिदृश्य अपने में समेटे है इडुक्की।

फोटो कर्टसी - Kumar Chitrang

कथकली जो है केरल की ख़ास पहचान।

कथकली जो है केरल की ख़ास पहचान।

फोटो कर्टसी - spisharam

कोवलम जहां है प्रकृति की गोद में विलासिता।

कोवलम जहां है प्रकृति की गोद में विलासिता।

फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

कुमाराकोम स्थित वेम्बनाड झील का ऐसा दृश्य जो किसी को भी आश्चर्य में डाल दे।

कुमाराकोम स्थित वेम्बनाड झील का ऐसा दृश्य जो किसी को भी आश्चर्य में डाल दे।

फोटो कर्टसी - Kerala Tourism

हरे-भरे बगीचों और जादुई पहाड़ियों का शहर कहलाता है मालमपुझा।

हरे-भरे बगीचों और जादुई पहाड़ियों का शहर कहलाता है मालमपुझा।

फोटो कर्टसी - binoop vasudevan

मुन्नार के खूबसूरत चाय के बागान को निहारिये तस्वीरों में।

मुन्नार के खूबसूरत चाय के बागान को निहारिये तस्वीरों में।

फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

पैथलमाला से लिया गया घाटी का एक खूबसूरत नज़ारा।

पैथलमाला से लिया गया घाटी का एक खूबसूरत नज़ारा।

फोटो कर्टसी - Kumar Chitrang

पोनमुडी में सूर्यास्त का एक दृश्य।

पोनमुडी में सूर्यास्त का एक दृश्य।

फोटो कर्टसी - Thejas Panarkandy

 खूबसूरत पहाड़ों का आनंद लेना है तो आइये पियरमेड।

खूबसूरत पहाड़ों का आनंद लेना है तो आइये पियरमेड।

फोटो कर्टसी - Chanchal Rungta

 तेक्केडी का मन मोह लेने वाला नज़ारा।

तेक्केडी का मन मोह लेने वाला नज़ारा।

फोटो कर्टसी - Praveen Kaycee

 शहद की भूमि तेनमाला में मौजूद एक खूबसूरत झरना।

शहद की भूमि तेनमाला में मौजूद एक खूबसूरत झरना।

फोटो कर्टसी - Akhil S Unnithan

 इडुक्की स्थित थामंगकुथु वॉटर फॉल की एक खूबसूरत तस्वीर।

इडुक्की स्थित थामंगकुथु वॉटर फॉल की एक खूबसूरत तस्वीर।

फोटो कर्टसी - Bimal K C

वागामण में नदी में खड़ी नौका की एक खूबसूरत तस्वीर।

वागामण में नदी में खड़ी नौका की एक खूबसूरत तस्वीर।

फोटो कर्टसी - Riju K

 वो वायनाड जो किसी को भी आश्चर्य में डाल दे।

वो वायनाड जो किसी को भी आश्चर्य में डाल दे।

फोटो कर्टसी - Lavenderguy

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X