Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मंदिर में मुर्दा हो जाते हैं जिन्दा..तो वहीं महिलायों को होती हैं पुत्र रत्नप्राप्ति

इस मंदिर में मुर्दा हो जाते हैं जिन्दा..तो वहीं महिलायों को होती हैं पुत्र रत्नप्राप्ति

क्या आप मानते हैं, कि मरा हुआ इन्सान जिन्दा हो सकता है..अगर नहीं तो जरुर जायें महामंडलेश्वर शिवलिंग

By Goldi

हम अक्सर सुनते हैं..कि एक आदमी अर्थी पर से उठ गया, जिंदा हो गया...ये सभी बातें सुनने में अजीब लगती है ना..लेकिन भारत में एक ऐसी जगह है,जहां मुर्दे भी उठकर बोलने लगते हैं।

क्यों लोगों की सांसे रुक जाती हैं भानगढ़ के इस किले को देखकरक्यों लोगों की सांसे रुक जाती हैं भानगढ़ के इस किले को देखकर

जी हां,देश में एक चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर है जहां किसी व्यक्ति के शव को लेकर जाया जाए तो उसकी आत्मा उस शव में पुन: प्रवेश कर जाती है और वह इंसान जीवित हो उठता है। जी हां, यह चमत्कार होता है, महादेव के मंदिर में जोकि देहरादून से 128 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाखामंडल नामक स्थान पर है।

मध्य प्रदेश में मैहर का रहस्यमयी मंदिर: शारदा देवी मंदिर!मध्य प्रदेश में मैहर का रहस्यमयी मंदिर: शारदा देवी मंदिर!

प्रकृति की वादियों में बसाप्रकृति की वादियों में बसा

दस पापों को धो देता है ये पर्व, तस्वीरों में देखें भारत भर में कैसे मनाया गया गंगा दशहरादस पापों को धो देता है ये पर्व, तस्वीरों में देखें भारत भर में कैसे मनाया गया गंगा दशहरा

माना जाता है कि इस मंदिर में प्रार्थना करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। यहां पर खुदाई करते वक्त विभिन्न आकार के और विभिन्न ऐतिहासिक काल के शिवलिंग मिले हैं।

 महामंडलेश्वर शिवलिंग

महामंडलेश्वर शिवलिंग

पौराणिक कथायों के मुताबिक, महाभारत काल में पांडवों को जीवित आग में भस्म करने के लिए उनके चचेरे भाई कौरवों ने यहीं लाक्षागृह का निर्माण करवाया था।PC:Bpmnnit

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

ऐसी मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान इस स्थान पर स्वयं युधिष्ठिर ने शिवलिंग को स्थापित किया था। इस शिवलिंग को आज भी महामंडेश्वर नाम से जाना जाता है।PC: Alokrawat

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

अज्ञात वास के दौरान युधिष्ठिर ने शिवलिंग स्थापित किया था वहां एक बहुत खूबसूरत मंदिर बनाया गया था। शिवलिंग के ठीक सामने दो द्वारपाल पश्चिम की तरफ मुंह करके खड़े हुए दिखते हैं।PC:Bpmnnit

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

अज्ञात वास के दौरान युधिष्ठिर ने शिवलिंग स्थापित किया था वहां एक बहुत खूबसूरत मंदिर बनाया गया था। शिवलिंग के ठीक सामने दो द्वारपाल पश्चिम की तरफ मुंह करके खड़े हुए दिखते हैं।PC:Bpmnnit

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

ऐसी मान्यता है कि अगर किसी शव को इन द्वारपालों के सामने रखकर मंदिर के पुजारी उस पर पवित्र जल छिड़कें तो वह मृत व्यक्ति कुछ समय के लिए पुन: जीवित हो उठता है।PC:Bpmnnit

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

जीवित होने के बाद वह भगवान का नाम लेता है और उसे गंगाजल प्रदान किया जाता है। गंगाजल ग्रहण करते ही उसकी आत्मा फिर से शरीर त्यागकर चली जाती है।PC:Bpmnnit

महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

इस मंदिर के पीछे दो द्वारपाल स्थित हैं, जिनमें से एक का हाथ कटा हुआ है। अब ऐसा क्यों हैं यह बात आज तक एक रहस्य ही बना हुआ है।

 महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

लाखामंडल में बने इस शिवलिंग की एक अन्य खासियत यह है कि जब भी कोई व्यक्ति इस शिवलिंग का जलाभिषेक करता है तो उसे इसमें अपने चेहरे की आकृति स्पष्ट नजर आती है।

 महामंडेश्वर

महामंडेश्वर

इस मंदिर में मृत व्यक्ति जीवित होता है, इस महिमा को तो सभी जानते हैं, लेकिन इस मंदिर की एक और महिमा जो कुछ लोग ही जानते हैं।

महामंडलेश्वर शिवलिंग

महामंडलेश्वर शिवलिंग

महामंडलेश्वर शिवलिंग के विषय में कहा जाता है कि जो भी स्त्री, पुत्र प्राप्ति के उद्देश्य से महाशिवरात्रि की रात मंदिर के मुख्य द्वार पर बैठकर शिवालय के दीपक को एकटक निहारते हुए शिवमंत्र का जाप करती है, उसे एक साल के भीतर पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

लाखामंडल

लाखामंडल

यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता, भगवान महादेव अपने दर पर आने वाले भक्तों की मनोकामना अवश्य ही पूरी करते हैं। यहां पर आकर भगवान शिव की आराधना करने से समस्त पापों का नाश होता है।

 महामंडलेश्वर शिवलिंग

महामंडलेश्वर शिवलिंग

अगर आप भी आने वाले दिनों में देहरादून जाने का विचार कर रहें है..तो लाखामंडल स्थित महादेव मंदिर के दर्शन अवश्य करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X