Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान के इस रिजोर्ट में हर कॉटेज के लिए प्राइवेट पूल,ख़ूबसूरत झील का किनारा..और भी बहुत कुछ

राजस्थान के इस रिजोर्ट में हर कॉटेज के लिए प्राइवेट पूल,ख़ूबसूरत झील का किनारा..और भी बहुत कुछ

राजस्थान में ठहरने के लिए कई सारे होटल्स, रिजोर्ट्स मौजूद है। लेकिन अगर आप एक ऐसे रिजोर्ट की तलाश में है,तो आपको सर्च या बुक करना होगा लक्ष्मण सागर।

By Goldi

राजस्थान</a></strong> एक ऐसी ही खूबसूरत सी जगह है,जहां हर साल लाखों की तादाद में देशी समते विदेशी पर्यटक राजस्थान के <strong><a href=भव्य महल और ऐतिहासिक इमारतो " title="राजस्थान एक ऐसी ही खूबसूरत सी जगह है,जहां हर साल लाखों की तादाद में देशी समते विदेशी पर्यटक राजस्थान के भव्य महल और ऐतिहासिक इमारतो " loading="lazy" width="100" height="56" />राजस्थान एक ऐसी ही खूबसूरत सी जगह है,जहां हर साल लाखों की तादाद में देशी समते विदेशी पर्यटक राजस्थान के भव्य महल और ऐतिहासिक इमारतो

जिन्दगी में एकबार दोस्तों के साथ रोड ट्रिप्स को जरुर एन्जॉय करेंजिन्दगी में एकबार दोस्तों के साथ रोड ट्रिप्स को जरुर एन्जॉय करें

यूं तो राजस्थान में ठहरने के लिए कई सारे होटल्स, रिजोर्ट्स मौजूद है। लेकिन अगर आप एक ऐसे रिजोर्ट की तलाश में है, जहां आपको रॉयल फ़ील के साथ-साथ शाही खाना और ख़ूबसूरत नज़ारे भी मिले..तो आपको सर्च या बुक करना होगा लक्ष्मण सागर।

जाने! आखिर क्यों गोवा है परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशनजाने! आखिर क्यों गोवा है परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन

अगर आप अपना हनीमून शाही अंदाज में मनाना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है... क्योंकि यहां का शाही माहौल और प्राइवेसी आपको एक अलग ही दुनिया जैसी मालूम पड़ेगी।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील राजस्थान के पाली जिले रायपुर रोड पर स्थित है। यह जगह 19वीं सदी में शिकारगाह हुआ करती थी । उस वक़्त रायपुर के ठाकुर लक्ष्मण सिंह ने इसे शाही मेहमानों और अंग्रेज़ों के ठहरने के लिए बनवाया था ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

रायपुर के इस शाही खानदान की परंपरा का निर्वाहन करते हुए, यहां आज भी रुकने वालों के लिए शाही इंतज़ाम किए जाते हैं ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

यहां मानव निर्मित झील और चीते के शिकार के लिए लगाया गया मचान आपको आज भी अंग्रेज़ों के ज़माने की याद दिलाएगा ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

यहां 12 कॉटेज हैं । इन 12 कॉटेज को 2 हिस्सों में बांटा गया है । झील के दोनों तरफ़ 6-6 कॉटेज हैं । हर कॉटेज के लिए एक प्राइवेट पूल भी है । इनमें प्राइवेसी का विशेष ख़याल रखा गया है ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर में आने वाले पर्यटक की हर सुख सुविधा काफी अच्छे से ख्याल रखा जाता है।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

इस रिजोर्ट और जगहों की तरह आपको फ़ास्ट फ़ूड या विदेशी खाना नहीं मिलेगा। बल्कि प्यार से पकाया हुआ भारतीय और राजस्थानी खाना मिलेगा।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

यहां मर्द और औरतों के खाने के लिए दो अलग जगहें बनाई गई हैं, जिन्हें 'मर्दाना' और 'ज़नाना' नाम दिया गया है ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

पर्यटक यहां शाही अंदाज में बर्ड वाचिंग,फिशिंग, हाईकिंग,हॉर्स राइडिंग,और सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं ।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

जैसा कि, मई जून में राजस्थान बुरी तरह तपता है,इस दौरान यह रिजोर्ट पर्यटकों के लिए बंद रहता है..इस रिजोर्ट में आने का सही समय नवम्बर से फरवरी तक उस दौरान मौसम बेहद ही ठंडा रहता है।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

हनीमून कपल्स के लिए राजस्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है, यहां कई ऐसी जगह मौजूद है जहां हनीमून को यादगार बनाया जा सकता है। लेकिन अगर शाही अंदाज में हनीमून को यादगार बनाना है तो यह रिजोर्ट आप के लिए एकदम परफेक्ट है।

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

लक्ष्मण सागर झील रिजोर्ट

इस रिजोर्ट में ठहरने के लिए आपको एक दिन की कीमत 12000 हजार रूपये चुकानी होगी।

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

हवाईजहाज द्वारा
लक्ष्मण सागर का नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर है...जोकि यहां से दो घंटे की दूरी पर स्थित है । पर्यटक जोधपुर हवाईअड्डे से टैक्सी या बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते है ।

ट्रेन द्वारा
लक्ष्मण सागर का नजदीकी स्टेशन हरिपुर रेलवे स्टेशन है.... पर्यटक स्टेशन से टैक्सी या बस द्वारा आसानी से पहुंच सकते है ।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X