Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »लाइफ़लाइन(जीवन रेखा) एक्सप्रेस: दुनिया का पहला हॉस्पिटल ट्रेन!

लाइफ़लाइन(जीवन रेखा) एक्सप्रेस: दुनिया का पहला हॉस्पिटल ट्रेन!

हम आए दिन बजट ट्रेन, सीज़न ट्रेन, स्पेशल ट्रेन और लग्ज़री ट्रेनों के बारे में सुनते रहते हैं। इन्हीं में से एक हॉस्पिटल ट्रेन भी है, जिसकी शुरुआत सन 1991 में दूर-दूर के गाँव में रह रहे ग़रीब, सुविधा से वंचित और बीमार लोगों के लिए हुई थी। यह ट्रेन भारतीय संस्था के प्रभाव से मुंबई के ही एक गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाई गयी। इस पहल की शुरुआत भारतीय रेलवे और स्वास्थ मंत्रालय के सहयोग से हुआ।

यह ट्रेन पर्याप्त चिकित्सा सेवा के साथ भारत के लगभग सारे हिस्सों का सफ़र तय करती है, और हर स्टेशन में लगभग 21 से 25 दिनों के लिए रुकती है, ताकि उस जगह के सारे ज़रूरतमंद और ग़रीब लोगों को मुफ़्त में स्वास्थ सेवा और उपचार प्रदान कर सके।

हाल ही में, लाइफ़लाइन एक्सप्रेस ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, देश के ज़रूरतमंदों को सेवाएँ प्रदान करते हुए और अब तक लगभग 100000 से ज़्यादा गाँव के लोगों का इलाज कर उन्हें दुरुस्त किया है।पूरे देश में अब तक लगभग 200000 किलोमीटर की दूरी तय कर, इस जादुई ट्रेन ने कई बीमारियों जैसे हृदय विकार, देखने सुनने की दुर्बलता, मस्तिष्क संबंधी विकार, आदि जैसी कई बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज किया है।

Lifeline Express

लाइफ़लाइन एक्सप्रेस

लाइफ़लाइन एक्सप्रेस का 2016 का कार्यक्रम अगस्त में कर्नाटक से शुरू होगा। नीचे कार्यक्रम की सारणी दी गयी है:

  • 2 अगस्त से 22 अगस्त: भटकल, कर्नाटक
  • 1 सितंबर से 21 सितंबर: गोलपाड़ा, असम
  • 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर: अजमेर, राजस्थान
  • 9 नवंबर से 29 नवंबर: कालाहंडी, उड़ीसा
  • 10 दिसंबर से 30 दिसंबर: मोहाली, पंजाब

इस ट्रेन की सबसे दिलचस्प और जानने लायक बात यह है कि, इनके द्वारा सेवा मुफ़्त में ही की जाती है, जिससे कई ग़रीब लोगों का इलाज कर उनकी जान बचाई गयी है, जो उनको उनके क्षेत्र में नहीं मिल पाती हैं।

ये गाँव में रह रहे अन्य ग्रामवासियों के लिए, कई अन्य जागरूक कार्यक्रम और स्वास्थ सेवाओं का आयोजन भी करते हैं। यहाँ तक कि इस ट्रेन में अन्य जगहों के कई लोग, डॉक्टर की सेवा प्रदान कर ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने आते हैं।

जब देश के अन्य लोग देश के एक कोने से दूसरे कोने की यात्रा करते हैं नयी जगह को देखने और वहाँ मज़े करने के लिए, तब लोगों का कुछ ऐसा समुदाय भी है, जिसमें डॉक्टर और टेक्नीशियन्स सरकार की मदद से, उन जगहों की यात्रा करते हैं जहाँ के लोगों को उनकी सेवा की ज़रूरत होती है। अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो दूसरों की जान बचाने और बनाने के लिए मुफ़्त में सेवा प्रदान करते हैं। लाइफ़लाइन एक्सप्रेस की ये सारी विशेषताएँ इसे सबसे यूनीक ट्रेनों की सूची में शामिल करती है।

अगर आप भी ज़रूरतमंदों के लिए सेवा कर उन्हें नयी ज़िंदगी प्रदान करना चाहते हैं, तो निकल पड़िए उपर दिए हुए सारणी के अनुसार आपकी आज तक की सबसे अच्छी और सफल यात्रा में, क्युंकी "सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है"!

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X