Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शांति और खूबसूरती देखनी है तो, जाएं इंडिया के इन बीचों पर

शांति और खूबसूरती देखनी है तो, जाएं इंडिया के इन बीचों पर

By Rupam

ट्रैवल करना हर उम्र के लोग को बहुत पसंद होता है। एक साथ हम बहुत सारे जगह पर तो नहीं जा सकते लेकिन धीरे-धीरे करके हम जगहों को कवर कर सकते हैं। इंडिया में बहुत से ऐसे जगह हैं जो अटरैक्टिव और खूबसूरत हैं, बीच उनमें से एक है जहां आप जाना ज़रूर पसंद करेंगे।

बीच पर जाकर मस्ती करना खुद में ही बहुत रोमांचक होता है और नेचर के भी बहुत पास ले जाती है। कुछ जगहें ऐसी हैं जो बीच के लिए बहुत फेमस है जैसे गोवा, केरल इत्यादि।

कोवालम बिच
कोवालम बिच, केरल का ए बहुत ही फेमस बीच है। यह तीन बीच का मेल है- लाईटहाउस बीच, हवा बीच और समुंद्र बीच। तीरूवनंतपुरम से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां लोग जाकर बहुत मस्ती करते हैं।

कोवालम बिच

Photo Courtesy: mehul.antani

कालागुन्टे बीच
गोवा के सबसे बड़े बीच में से एक है और यहां बहुत ही ज़्यादा भीड़ होती है। हर साल यहां बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं। पूरे देश से लोग इस जगह आते हैं और मस्ती करते हैं। यहां वाटर स्पोर्ट और पैलाग्लाइडिंग का भी मज़ा उठा सकते हैं।

कालागुन्टे बीच

Photo Courtesy: Khariharan

वर्रकाला बीच
वर्रकाला बीच अपने शांत माहौल के लिए जाना जाता है। तीरूवनंतपुरम से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। इस बीच को पापानासानम बीच के नाम से भी कहां जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां के पानी के अंदर जाकर लोग अपने पाप धो सकते हैं।

वर्रकाला बीच

Photo Courtesy: Nikolas Becker

राधानगर बीच
राधानगर बीच, हैवलौक आइलैंड का एक बहुत ही आइडल वेकेशन स्पॅाट है। अमडमान-निकोबार बहुत ही फेमस बीच है। जो लोग साफ और शांत वातावरण पसंद करते हैं उनके लिए राधानगर बीच बेस्ट है।

राधानगर बीच

Photo Courtesy: Vikramjit Kakati

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X