Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आप घूमने के शौकिन हैं और पैसे हैं कम, तो जाएं इन जगहों पर

अगर आप घूमने के शौकिन हैं और पैसे हैं कम, तो जाएं इन जगहों पर

By Rupam

दूसरे देश के लोगों के लिए इंडिया एक बहुत ही सस्ती और खूबसूरत जगह है, घूमने के लिए। लेकिन बहुत सी ऐसी भी जगह हैं जहां पर आप कम बजट में नहीं घूम पाएगें। इसलिए ऐसी जगह पर जाइए जो आपके लिए बजट फ्रेन्डली हो।

इंडिया बहुत सी ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आप कम पैसों में भी ज्यादा मस्ती कर सकते हैं। अगर आप अपने घूमने की हैबीट के कारण बैंकरप्ट नहीं होना चाहते हैं तो ऐसे कम बजट वाले जगहों पर जाएं।

पॅाडिचेरी

पॅाडिचेरी

पॅाडिचेरी बहुत सारे बीच, चर्च, स्पीरिचुवल टच, कोलोनियल चार्म और फ्रेंच इनफ्लूएंस का मिश्रण है। अपनी खूबसूरती के कारण दूर-दूर से लोगों को अपनी ओर खींच लाता है। औरोविले टाउन बहुत ही शांत और स्पीरिचुवल है। बहुत ही कम बजट में आप इस खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं।


Photo Courtesy: Rue de Bussy

गोवा

गोवा

गोवा भारत का बहुत ही फेमस जगह है। गोवा अपने खूबसूरत बीच और झरने के लिए भी बहुत फेसम है। सेकिन गोवा की यात्रा खूबसूरत चर्चों को देखे बिना अधूरी है। 16th सेन्चुरी में पुर्तगालियों ने इसकी स्थापना की थी। यहां के चर्चों को ज्यादातर लेटराइट पत्थरों से बनाया गया है।

Photo Courtesy: Ajar

जयपुर

जयपुर

राजस्थान का चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर जो अपने विशाल किलों और शानदार महलों के सिए फेमस है। जयपुर में होने वाले त्यौहारों में आधुनिक जयपुर साहित्य सम्मेलन से लेकर पारंपरिक तीज और काइट फेस्टीवल भी हैं। गर्मियों में जयपुर का मौसम बहुत गर्म रहता है और तापमान लगभग तक 45 डिग्री हो जाता है। यहां घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता जब तापमान लगभग 8.3 डिग्री तक गिर जाता है।

Photo Courtesy: Nomo

देहरादून

देहरादून

देहरादून की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ियों से घिरा शहर अपनी विरासत और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहाँ के लोग गहरी आस्थाओं से जुड़े हुए हैं। पशु-पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षक हैे जो दूर से ही पर्यटकों को लुभाता है। यहाँ आकर आप राफ्टिंग, ट्रेकिंग आदि का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसके आलावा अगर आप खेलों के शौक़ीन हैं तो यहाँ आपके लिए बेहद रोमांचक खेल भी उपलब्ध हैं।

Photo Courtesy: Faizking321

ऊटी

ऊटी

ऊटी चोकलेट के लिए प्रसिद्ध है। यहां के चोकलेट आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाऐंगी। यहां की पहाड़े बहुत ही सुंदर है। समुद्र के स्तर से लगभग 2240m की ऊंचाई पर स्थित है। यह नीलगिरि जिले की राजधानी है।

Photo Courtesy: Hemant meena

वाराणसी

वाराणसी

' भारत की धार्मिक राजधानी ' के रूप में प्रसिद्ध यह शहर दुनिया के विभिन्न भागों से तीर्थयात्रियों द्वारा यात्रा कि जाती है। यह गंगा नदी के तट पर स्थित है।

Photo Courtesy: Manikarnika

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X