Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत में कैसे मनाई जा रही है नवरात्री, देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

भारत में कैसे मनाई जा रही है नवरात्री, देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरों में

By Syedbelal

यूं तो भारत का शुमार विश्व के उन चुनिंदा देशों में है जहां आप कभी भी घूम सकते हैं। या यूं भी कहा जा सकता है कि किसी भी मौसम और साल के किसी भी महीने में भारत आया जा सकता है, भारत की यात्रा आपके लिए हमेशा ही सुखद होगी और आपको वो यादें दे देगी जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो। लेकिन हमारा सुझाव है कि यदि आप भारत में ट्रैवल का प्रोग्राम बना रहे हों तो कोशिश करिये कि आपने अपनी यात्रा को अगस्त से दिसंबर के बीच प्लान किया हो।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दौरान आप जो कुछ भी भारत में देखेंगे वो अपने आप में अनूठा और बेमिसाल है। चूंकि भारत में साल के ये महीनें प्रमुख त्योहारों को समर्पित हैं तो इस कारण कई मायनों में भारत की इस दौरान करी गयी यात्रा ख़ास रहती है। चूंकि इस समय भारतवासी नवरात्री और दुर्गा पूजा के रंग में डूबे हैं तो आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको अवगत कराएँगे भारत में आयोजित होने वाले नवरात्री आयोजनों से।

Read : धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं भारत में मौजूद ये टॉप 12 बीच

गौरतलब है कि नवरात्री का शुमार भारत के प्रमुख त्योहारों में हैं जिसका आयोजन भारत के सभी राज्यों में बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता है। तो अब देर किस बात की कुछ चुनिंदा तस्वीरों में देखा जाये सम्पूर्ण भारत भर में नवरात्री का जश्न।

त्योहार की रौशनी

त्योहार की रौशनी

त्योहार की रौशनी में कुछ यूं नहाई है मुंबई की एक गली।
फोटो कर्टसी - Stuti Sakhalkar

रौशनी में नहाया मंदिर

रौशनी में नहाया मंदिर

नवरात्री के अवसर में रौशनी से जगमगाता हुआ मैंगलोर का कुद्रोली मंदिर।
फोटो कर्टसी - Karunakar Rayker

मनमोह लेने वाले अनुष्ठान

मनमोह लेने वाले अनुष्ठान

नवरात्री के अवसर पर दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला "गोलू" एक ऐसा अनुष्ठान है जो किसी का भी मन मोह लेगा।
फोटो कर्टसी - Sunciti Sundaram

बच्चों के लिए बहुत कुछ

बच्चों के लिए बहुत कुछ

प्रायः ये देखा गया है कि नवरात्री का पर्व बच्चों के लिए बेहद ख़ास रहता है और बड़े मन से वो इसका इन्तेजार करते हैं।
फोटो कर्टसी - Sheetal Saini

मन मोह लेने वाले कार्यक्रम

मन मोह लेने वाले कार्यक्रम

नवरात्री के उपलक्ष में गुजरात में अपनी प्रस्तुति देती महिलाओं का समूह।
फोटो कर्टसी - Anurag Agnihotri

सजा हुआ मैसूर का महल

सजा हुआ मैसूर का महल

नवरात्री और दशहरा के उपलक्ष में सजा हुआ मैसूर का महल।
फोटो कर्टसी - Ananth BS

रंगारंग प्रस्तुति

रंगारंग प्रस्तुति

नवरात्री के उपलक्ष में मां दुर्गा की वेश भूषा में एक महिला।
फोटो कर्टसी - Narendra Modi

डांडिया नृत्य

डांडिया नृत्य

नवरात्री के उपलक्ष में बैंगलोर में डांडिया नृत्य करती महिलाओं का समूह।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

मां दुर्गा के पंडाल

मां दुर्गा के पंडाल

कोलकाता में दुर्गा पूजा के चलते सजे हुए एक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा।
फोटो कर्टसी - John Hoey

पवित्र मिट्टी का घड़ा

पवित्र मिट्टी का घड़ा

नवरात्री के समय गुजरात में मिटटी के घड़ों को बड़ा ही पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि ये घड़े मानव के शरीर को दर्शाते हैं और इसके अंदर की रौशनी आत्मा को।
फोटो कर्टसी - vaidyarupal

मनमोह लेने वाली सुंदरता

मनमोह लेने वाली सुंदरता

मैंगलोर के कुदरोली मंदिर में सजी मां दुर्गा की मन मोह लेने वाली प्रतिमा।
फोटो कर्टसी - Karunakar Rayker

पवित्र पुष्प

पवित्र पुष्प

ज्ञात हो कि नवरात्री के दौरान फूलों के दाम आसमान छूने लग जाते हैं।
फोटो कर्टसी - chiragndesai

प्रसाद

प्रसाद

किसी भी पूजा में प्रसाद का बड़ा महत्त्व होता है। धर्म के अनुसार प्रसाद से मनुष्य को बीमारियों और चिंताओं से मुक्ति मिलती है।
फोटो कर्टसी - Devika

सिंदूर

सिंदूर

धर्म में हमेशा ही सिंदूर को महत्त्व दिया गया है। कहा जाता है के बिना सिंदूर के माता का श्रृंगार अधूरा है।
फोटो कर्टसी - chiragndesai

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X