Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नए महफ़िल महल का राज पैलेस में शुभारंभ!

नए महफ़िल महल का राज पैलेस में शुभारंभ!

जयपुर के टॉप हेरिटेज होटल राज पैलेस में एक नई शुरुआत!

राज पैलेस होटल जयपुर के सबसे लक्ज़रियस होटल में से एक है। कई सालों से, होटल को अपनी उत्कृष्टता और सेवाओं के लिए कई सारे पुरस्कार मिलते आ रहे हैं। हमेशा से ही यह होटल राजस्थान के सबसे भव्य होटलों में से एक रहा है। इतनी सारी विशेषताओं और खूबियों के बाद इस आलीशान महल में एक और खूबी जुड़ गई है, बॉलरूम की। जी हाँ, अभी हाल ही में राज पैलेस होटल में नए बॉलरूम का उद्घाटन हुआ है।

<strong>[24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!]</strong>[24 घंटों में जयपुर की यादगार यात्रा!]

Raj Palace

Image Courtesy: Official Website

राज महल का महफ़िल महल, बॉलरूम फिर से पुनर्निर्मित होकर उपयोग करने के लिए तैयार हो गया है। इस नए बने खूबसूरत हॉल में एक साथ 400 लोग आ सकते हैं और इसे शादी, पार्टियों, दावतों आदि के लिए भी उपयोग में लाया जायेगा। नया बनकर तैयार हुआ यह महफ़िल महल राज पैलेस के माइस स्पेस में बनाया गया है। महफ़िल महल एक भव्य हॉल है, जिसमें एक आधुनिक ऑडियो विज़ुअल टेक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल विभिन्न कार्यक्रमों में किया जायेगा। हाल ही में राज पैलेस के इस बॉलरूम की तस्वीर का अनावरण किया गया है।

[महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!][महलनुमा संग्रहालय में राजस्थान का इतिहास!]

Raj Palace

Image Courtesy: Official Website

राज पैलेस राजस्थान के सबसे टॉप के हेरिटेज होटलों में शुमार होता है। इस आलीशान विरासत का निर्माण ठाकुर मोहन सिंह द्वारा सन् 1727 में करवाया गया था और तब से ही यह शाही परिवार के वासस्थल के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है। सन् 1995 में इस राज महल का नवीकरण किया गया और एक हेरिटेज होटल के रूप में इसे बदला गया।

Raj Palace

Image Courtesy: Official Website

आज के समय में यह व्यापार के रूप में लाया जाने वाला हेरिटेज होटल 'दुनिया के छोटे लक्ज़री होटलों (SLH Group)' के समूह में शामिल है। इस राज पैलेस में कई सुइट्स, विशाल कमरे, कलात्मक उद्यान, स्पा केंद्र, डाइनिंग, रेस्तरां, विवाह हॉल, सम्मलेन कक्ष, स्विमिंग पूल और बहुत सारी लक्ज़री सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

पुष्कर के टॉप हेरिटेज होटल!]पुष्कर के टॉप हेरिटेज होटल!]

यह भव्य होटल जयपुर के कई पर्यटक केंद्रों के नज़दीक ही स्थित है। और इसलिए भी राज पैलेस जयपुर पर्यटन का एक अभिन्न हिस्सा है।

Raj Palace

Image Courtesy: Official Website

जयपुर के अन्य पर्यटक आकर्षण

हवा महल, आमेर का किला, जयगढ़ का किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस और जल महल जयपुर के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक हैं।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें!

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X