Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वेलेंटाइन जाएँ ऐसी रूहानी रोमांचक जगह जहाँ आप पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

इस वेलेंटाइन जाएँ ऐसी रूहानी रोमांचक जगह जहाँ आप पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

By Khushnuma
valentine day beach couple

इस वेलेंटाइन को यादगार बनाने के लिए जाईये ऐसी रोमांचक जगह जिससे आपके प्रेम संबंधों में आजाये फिर से ताज़गी। क्यूंकि रिश्ता चाहे नया हो या पुराना रिश्तों को जीवन भर के लिए मज़बूत बनाने के लिए ज़रूरी है गोपनियता और एकांत। तो इस वेलेंटाइन में आप अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने और अपने पार्टनर को समय देने के लिए जाएँ कुछ ऐसी ख़ास जगह जहाँ पहुंचकर आपके और आपके पार्टनर के बीच बस हसीन वादियां हों और खुला आसमां। यहाँ आपको निर्मल पानी की झरने, रोमांटिक स्पॉट और पहाड़ों की विशाल काया देखने को मिलेगी। कहीं समुद्र की लहरें तटों पर जादूई रंग बिखेरती, तो कहीं वादियों की खूबसूरती नव-विवाहित जोड़े की तरह अठखेलियां खेलती नज़र आयेंगीं।

शांत और एकांत भरे सुकून के पल पाना है तो देर किस बात की बस अपने पार्टनर के साथ प्लान कीजिये और निकल जाइए एक जीवन भर याद रहने वाली खूबसूरत सैर पर। भारत में कई ऐसी आकर्षण करने वाली जगह हैं जो हनीमून और वेलेंटाइन के लिए ख़ास रोमांचक मानी जाती हैं जहाँ की वादियां मुहब्बत के गीत गाती, ठंडी हवाएँ गुनगुनाती और नज़ारे झिल-मिलाते नज़र आते हैं। यहाँ की नायाब रोमांचक नज़ारों को देख जोड़े खुद ही गुन-गुनाने लगते हैं। तो क्यों न इस वेलेंटाइन को यादों के पिटारे में बेहद क़ीमती नायाब नमूनों की तरह कैद कर लिया जाए, कुछ ऐसे ही रोमांचक दिलकश वादियों की सैर की जाए जहाँ इस वेलेंटाइन में आपका पार्टनर आपसे दूर न रह पाये।

इस वेलेंटाइन में जाएँ ऐसी रूहानी-रोमांचक जगह जहाँ पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

Image Courtesy:Bobinson K B

मुन्नार 'हुस्न वादियों का'
ज़िन्दगी की भागदौड़ से बचके अगर आप पाना चाहते हैं कुछ सुकून भरे पल तो देर किस बात की निकल पढ़िए इस वेलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ एक रोमांचक सैर पर जहाँ प्रकृति का शांत वातावरण हो, वादियों की अठखेलियां हों। ये अठखेलियां आपको मुन्नार में बा-खूबी देखने को मिलेगी। मुन्नार केरल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, हरी-भरी घाटियां, सुहाना मौसम, ऊँची-ऊँची चोटियां, खुशबू से भरी हवा और ऐसे में आप और आपका साथी अपने आपमें एक दिलकश एहसास है जो आप मुन्नार में आकर पा सकते हैं। यहां की झीलें और घने जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। वनों की विलक्षण वनस्पति तथा हरे घास के मैदानों के बीच यहां नीलकुरंजी नामक फूल पाया जाता है। हरे घास के मैदानों में नीलकुरंजी फूल पूरी पहाड़ी को नीला कर देता है। आपको यहाँ आने के बाद जाने का बिलकुल ही मन नहीं करेगा।

इस वेलेंटाइन में जाएँ ऐसी रूहानी-रोमांचक जगह जहाँ पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

Image Courtesy:Mark Fischer

हैवलॉक आइलैंड 'शीशे की तरह चमकता पानी और चाँदी की चादर ओढ़े रेत'
अंडमान द्वीप समूह हैवलॉक-आइलैंड एक बेहद खूबसूरत तट है जो ट्रॉपिकल आइलैंड पैराडाइज के नाम से भी जाना जाता है। शीशे की तरह साफ़ पानी, चांदी की तरह चमकती सफ़ेद रेत और समुद्र की लहरों की अठखेलियां आइलैंड को दुनिया के सबसे खूबसूरत तटों में शामिल करती हैं। इस वेलेंटाइन हैवलॉक आइलैंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जहाँ आप प्रकृति की खूबसूरत गोद में अपने पार्टनर के साथ एकांत के पल बिता सकते हैं क्यूंकि यहाँ भीड़-भाड़ नहीं रहती। हरे-भरे जंगलों के बीच सफ़ेद रेत में धूप सेंकने का मज़ा और समुद्र की गहराई में गोता लगाने का अपना अलग ही मज़ा है। हैवलॉक अंडमान का प्रमुख आकर्षण वाला बीच माना जाता है। यहाँ घूमने वाली कई जगह हैं जिनमे है मुख्य- राधानगर तट (बीच) और एलीफेंट बीच जो 'हाथी डेरा' भी कहलाता है। यहाँ आप जंगलों में घूमने के लिए हाथी सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं। कांच जैसी तली वाली वोटों के ज़रिये आप समुद्र के जलीय जीवन के अनेकों रूपों को भी देख सकते हैं।

इस वेलेंटाइन में जाएँ ऐसी रूहानी-रोमांचक जगह जहाँ पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

Image Courtesy:Koen

केरल 'वेलेंटाइन और बैकवाटर का दिलकश नज़ारा'
प्रेमियों के मिलन की बात हो और केरल का नाम ना आये ये तो सवाल ही नहीं उठता क्यूंकि कुदरत ने केरल को बड़े प्यार से और बड़ी खूबसूरती से संवारा है। जिससे हर प्रेमी जोड़ा यहाँ ज़रूर आना चाहता है। ऊँचे-ऊँचे पहाड़, उत्तेजित करता खूबसूरत समुद्री किनारा, नारियल और खजूर के पेड़ों के झुरमुट के बीच में से नाव की सवारी, चारों ओर हरियाली, इन हरियालियों के बेहद खूबसूरत नज़ारे हनीमून हो या वेलेंटाइन इन रोमांचक लम्हों में चार चाँद लगा देते हैं। केरल में आकर बैकवाटर का लुफ्त उठाना मत भूलियेगा क्यूंकि ये सवारी आपको जीवन भर याद रहने वाली एक दिलकश सैर साबित होगी। बैकवाटर का लुफ्त उठाते हुए आपको चारों और खूबसूरत नज़ारों का सामना करना पड़ेगा ऐसे नज़ारे जिनसे आपकी नज़र ही नहीं हटेगी। यहाँ के रोमांचक नज़ारे आपके वेलेंटाइन को दिलकश बना देंगे।
सिर्फ गोआइबीबो पे पाईये फ्लाइट्स और होटल्स बुकिंग पर 6000 रूपये की छूट

इस वेलेंटाइन में जाएँ ऐसी रूहानी-रोमांचक जगह जहाँ पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

Image Courtesy:Peter

गुलमर्ग 'रुई नुमा फाहों को आसमान से उतरता देखो'
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह इतना खूबसूरत है कि इसकी खूबसूरती के कारण इसे धरती का जन्नत भी कहा जाता है। इस वेलेंटाइन आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ का रुख कर सकते हैं। यहाँ आपको रोमान्स के साथ साथ रोमांचक पल बिताने का भरपूर मौका मिलेगा। जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ खूब सारी मस्ती कर सकते हैं। बर्फ के गोलों का लुफ्त उठाने के साथ साथ अपने पार्टनर को प्यार से सरा-बोर भी कर सकते हैं। यहाँ आप ट्रेकिंग, स्कीनिंग और हसीन वादियों का आनंद बा-खूबी उठा सकते हैं। फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर यह स्थान बारामूला जिले में स्थित है। यहाँ के हरे भरे ढलान सैलानियों को अपनी और खींचते हैं। यहाँ की हसीन वादियों में खो जाने को दिल करता है और दिलकश नज़ारा तो पहले पहल प्यार की तरह अपनी और आकर्षित करता नज़र आता है। बर्फ से ढकीं हुईं वादियां रुई के फाहों की तरह महसूस होती हैं बस दिल करता है कि यहीं ठहर जाएँ।
जाने कौन कौन से होटल हैं भारत की ऐतिहासिक विरासत

इस वेलेंटाइन में जाएँ ऐसी रूहानी-रोमांचक जगह जहाँ पा सकते हैं बेहद कीमती यादें

Image Courtesy:Ravikiran Rao

गोवा 'हसीन वादियां और खुला आसमां'
गोवा का नाम सुनते ही आँखों के सामने उफनता सागर, हरी-भरी वादियां, अनेक तरह के पक्षी और सूर्यास्त का सागर किनारे आनंद लेना नज़र आता है। जी हाँ कुछ ऐसा ही दिलकश है गोवा का नज़ारा जहाँ आप अपने इन वेलेंटाइन को बहुत ख़ास बना सकते हैं। जब रात चांदनी में चमकीले सागर किनारे आप अपने पार्टनर की बाँहों में बाहें डाल सैर करेंगे वो पल कितना हसीन होगा। गोवा को प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे रोमांचक स्थान माना जाता है। जहाँ वह अपने आपको तनावमुक्त महसूस करते हैं जहाँ सागर किनारे की दुनिया बेहद खूबसूरत नज़र आती है। जिसमे आप और आपका पार्टनर एक रोमांचक व्यवहार में होता है। उस वक्त आप रेत और समुद्र के मिश्रण का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही आपके दिल में उठते प्यार के जज्बातों के साथ समुद्र की उफनती हुई लहरों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में वाटर गेम्स और रिवर क्रूज का मजा आपकी सारी थकान मिटा देगा। आप चाहें तो क्रूज़ पर केंडल लाईट डिनर और नाच-गाने का भी भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं। साथ ही पैराग्लाइडिंग जैसी मनोरंजक सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। जब आप दिनभर साहसिक खेलों का आनंद लेने के बाद जब रात को खुले आसमान के नीचे रेशमी रेतीले समुद्र तट के किनारे अपने साथी को अपनी बांहो में लेकर घूमेंगे वह पल कितना यादगार होगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X