Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कन्याकुमारी,विशाल सागरों का खूबसूरत संगम

कन्याकुमारी,विशाल सागरों का खूबसूरत संगम

By Khushnuma

हिमालय के सर पर सजे विशाल शिखर जो किसी ताज की तरह भारत का गौरव बढ़ाते हैं मैं आपको उन विशाल शिखरों की अधिकतर सैर करा ही चुकी हूँ। लेकिन आज मैं आपको बताऊँगी धरती का अंतिम छोर जो खूबसूरत समुद्र को अपनी आगोश में समेटे हुए है। जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रही हूँ पर्यटकों के आकर्षणों में से एक कन्याकुमारी की।
जहाँ तक नज़र उठाओ वहां तक ऐसा व्यतीत होता है जैसे नीली रेशमी चादर सिलवटों में सिमटती अपना रंग बिखेर रही हो। समुद्र का कल कल करता पानी मन को सुकून देता है। कन्याकुमारी खूबसूरत पर्यटन स्थल होने के साथ साथ तीर्थ स्थल भी है। तो दोस्तों इस वेकेशन क्यों न धरती का आखिरी छोर कन्याकुमारी की सैर की जाए।
पढ़ें:समर वेकेशन में लुफ्त उठायें तमिलनाडु के खूबसूरत दिलकश नज़ारों का

कन्याकुमारी मंदिर

कन्याकुमारी मंदिर

कन्याकुमारी मंदिर बेहद लोकप्रिय है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अधिकतर आस्थाओं में डूबे पर्यटक इस मंदिर को भारत का रखवाला भी मानते हैं। यह मंदिर समुद्र तट पर ही है जो कि समुद्र की लहरें इससे टकराती और भी खूबसूरत लगती हैं।
Image Courtesy:Ankur P

विवेकानंद स्मारक

विवेकानंद स्मारक

विवेकानंद स्मारक समुद्र की बीच में एक बड़ी चट्टान पर बना हुआ है कहा जाता है इसी स्थान पर विवेकानंद ने अपनी तपस्या की थी। इस स्मारक में विवेकानंद की विशाल प्रतिमा भी है। इस स्मारक तक पहुँचने के लिए फेरी सर्विस की अच्छी व्यवस्था है। जिसके ज़रिये आप विवेकानंद स्मारक पहुंच सकते हैं।
Image Courtesy:Adam Jones

गांधी स्मारक

गांधी स्मारक

गांधी स्मारक कन्याकुमारी मंदिर के पास ही में मौजूद है। बताया जाता है कि गांधी जी के अस्थिकलश को यहीं रखा गया है। गांधी स्मारक में आप गांधी जी के जीवन से जुड़ीं चीज़ों को भी देख सकते हैं।
Image Courtesy:Natesh Ramasamy

गुगनंत स्वामी मंदिर

गुगनंत स्वामी मंदिर


गुगनंत स्वामी मंदिर तक़रीबन 100 साल पुराना है कहा जाता है कि इसे चोल राजा द्वारा बनवाया गया था। जो की कन्याकुमारी के पर्यटन स्थलों में से एक है। जिसे पर्यटक बड़ी चाव से देखने आते हैं।
Image Courtesy:Ryan

कवि तिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा

कवि तिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा

कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों में से एक है कवि तिरुवल्लुवर की विशाल प्रतिमा जो की एक विशाल चट्टान पर बनी हुई है। यह विशाल प्रतिमा कन्याकुमारी मंदिर में चार चाँद बिखेर देती है। यह पर्यटकों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सदा कामयाब रही है। बताया जाता है इसे 5000 शिल्पकारों ने मिलकर बनाया था।
Image Courtesy:Raj

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

विवेकानंद रॉक मेमोरियल समुद्र में उभरी दूसरी विशाल चट्टान पर मौजूद है। यह चट्टान पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में समर्थ है। कहा जाता है जब विवेकानंद कन्याकुमारी आये थे तब वह इस चट्टान पर बैठकर जीवन के कर्म-बंधन को महसूस किये थे यहीं पर उन्हें ज्ञान अर्जित हुआ था।
Image Courtesy:Devasyapratimah

उदयगिरि किला

उदयगिरि किला


अगर आप कन्याकुमारी आने की सोच रहे हो तो इस किले में आना मत भूलियेगा हालांकि यह किला कन्याकुमारी से 34 किलोमीटर दूर है। परन्तु पर्यटकों के आकर्षणों में से यह एक है।
Image Courtesy:Srithern

नागरकोइल

नागरकोइल


नागरकोइल में नागराज मंदिर बेहद लोकप्रिय है। इस मंदिर में नटराज, विष्णु और शिव की प्रतिमाएं मौजूद हैं जो की दर्शनीय हैं। यह कन्याकुमारी से तक़रीबन 13 किलोमीटर दूर होगा।
Image Courtesy:Nordelch

सुचिंद्रम

सुचिंद्रम


सुचिंद्रम मंदिर अपनी कलात्मक शैली के लिए विश्व प्रसिद्ध है जो की 9 वीं शताब्दी की निशानी है यह लगभग कन्याकुमारी से 13 किलोमीटर दूर होगा।
Image Courtesy: Vinayaraj

 वायु मार्ग द्वारा

वायु मार्ग द्वारा

कन्याकुमारी कैसे जाएँ इसकी अधिक जानकारी के लिए बस एक क्लिक करें और पाएं फ्लाइट,ट्रेन,बस और टैक्सी की अधिक जानकारियां। निकटतम हवाई अड्डा त्रिवेंद्रम है। त्रिवेंद्रम कन्याकुमारी से लगभग 93 किलोमीटर दूर है। यह नगर दिल्ली,मुंबई,सेठानी,कोचीन,बैंगलोर आदि शहरों से वायु मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। त्रिवेंद्रम से कन्याकुमारी तक बस,टैक्सी तथा ट्रेन द्वारा पहुंचा जा सकता है।
Image Courtesy:ritesh3

रेल मार्ग द्वारा

रेल मार्ग द्वारा

रेल मार्ग द्वारा कन्याकुमारी देश के सभी महत्वपूर्ण भागों से जुड़ा हुआ है। प्रमुख रेल सेवाओं में 6318 हिमसागर एक्सप्रेस, 1081 कन्याकुमारी एक्सप्रेस, 6788 मदुरैलिंक एक्सप्रेस आदि।
अगर आप कन्याकुमारी रेल मार्ग द्वारा जाना चाहते हैं तो रेल सेवाओं और ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Courtesy:Thangaraj Kumaravel

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा


दक्षिण भारत के सभी प्रमुख शहरों से यहाँ के लिए अच्छी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। कन्याकुमारी सड़क मार्ग द्वारा कैसे जाएँ और कहाँ कहाँ ठहरें किस रुट से जाएँ इन सबकी जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Courtesy:ASIM CHAUDHURI

कन्याकुमारी में कहाँ ठहरें

कन्याकुमारी में कहाँ ठहरें


कन्याकुमारी में कहाँ कैसे किस होटल में किस जगह ठहरें इन सबकी जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Courtesy:Evonne

कन्याकुमारी कब जाएँ

कन्याकुमारी कब जाएँ


पर्यटन की दृष्टि से अक्टूबर-नवंबर के महीने यहाँ गुमने के लिए उत्तम हैं। कन्याकुमारी के मौसम के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Courtesy:Premnath Thirumalaisamy

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X