Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस फरवरी करें मस्ती, जाएं नार्थ इंडिया के इन जगहों पर

इस फरवरी करें मस्ती, जाएं नार्थ इंडिया के इन जगहों पर

By Rupam

अगर आप खुद को तरो-ताज़ा और खुश रखना चाहते हैं तो महीनें में कम-से-कम एक बार किसी ट्रीप पर ज़रूर जाएं और की जिंदगी से खुद को आराम दे। लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं हो पाता है। इंडिया में बहुत से ऐसे जगह हैं जहां आप मौसम के अनुसार घुमने जै सकते हैं।

फरवरी बहुत ही अच्छा समय होता है कहीं घूमने जाने के लिए। तो आइए नार्थ-इंडिया के कुछ ऐसे जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप फरवरी के महीनें में घूमने जा सकते हैं।

गुलमर्ग

गुलमर्ग

गुलमर्ग अपने विंटर स्पोर्ट के लिए बहुत ही फेमस है। यहां के स्लोप पर स्किंग और स्नो-बोर्डिंग करना बहुत ही चुनौती भरा होता है।
फरवरी के महीने में गुलमर्ग में आपको बहुत बर्फ देखने को मिलेंगे। इसलिए नार्थ इंडिया के एक बहुत ही खास जगहों में आता है।

Photo Courtesy: Basharat Alam Shah

अलमोरा

अलमोरा

अलमोरा, कुमाऊ का एक खूबसूरत हिल-स्टेशन है और बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस भी। अलमोरा अपने भव्य मंदिरों और शानदार मौसम के कारण भी बहुत मशहूर है। मौसम बहुत ही ठंडा होता है इसलिए यहां जाने के समय आपको गर्म कपड़े साथ में लेने होंगे।

Photo Courtesy: Travelling Slacker

बीर

बीर

बीर, पॅाराग्लाइडिंग के लिए बहुत ही फेमस डेस्टिनेशन प्लेस है। बीर, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यहां बहुत सारे बौद्ध और तिब्बत के लोग भरे हुए हैं।

Photo Courtesy: Dave Kleinschmidt

मनाली

मनाली

मनाली एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यह एडवेंचर से भरी हुई जगह हैं जैसे- ट्रैकिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंग आदि कराई जाती है। हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस जो बरसों से अपनी खूबसूरती और हरियाली से लोगों को अपनी ओर खींचती लाई है।
मनाली जो दिल्ली से साढ़े पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर है उसे "रंगबिरंगे फूलों की घाटी" भी कहा जाता है।

Photo Courtesy: Abhishekjoshi

 उदयपुर

उदयपुर

राजस्थान का यह शहर उदयपुर जो झील के किनारें बसा हुआ है। चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर पर्यटको का मन मोह लेता है। खूबसूरती के कारण उदयुपर को वेनिस ऑफ ईस्ट भी कहा है। यहां का मुख्य आकर्षण रणकपुर के जैन मंदिर, सिटी पेलेस, पिछोला झील, जयसमंद झील, आदि है।

Photo Courtesy: S Ballal

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X