Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा धार्मिक स्थल....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा धार्मिक स्थल....

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी विश्व के ताकतवर नेतायों में से एक हैं....भले ही वह आज एक बड़े नेता है बावजूद वह आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं । मोदी जी अन्य इंसानों की तरह भगवान में काफी आस्था

By Goldi

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी विश्व के ताकतवर नेतायों में से एक हैं....भले ही वह आज एक बड़े नेता है बावजूद वह आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं । मोदी जी अन्य इंसानों की तरह भगवान में काफी आस्था रखते हैं।

मोदी के नजदीकियों की माने तो एक बार को मोदी भूखे रह सकते हैं किन्तु वह बिना पूजा किये नहीं रह पाते हैं। सुबह और शाम के समय निश्चित रूप से वह अपने इष्ट देव का नमन करते हैं ।भारतीय इतिहास में सालों बाद ऐसा कोई प्रधानमंत्री आया है जो निश्चित समय से ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और भावना दिखाता है ।

जब एक भक्त के लिए गवाही देने चले आये थे बांके बिहारीजब एक भक्त के लिए गवाही देने चले आये थे बांके बिहारी

जब भी मोदी ने बनारस की यात्रा की वह कभी भी बनारस के प्रसिद्ध मन्दिरों में जाना नहीं भूलते..इतना ही नहीं हाल ही में मोदी उड़ीसा पहुंचे थे तो वह उड़ीसा के प्रसिद्ध मंदिर लिंगराज मंदिर भी दर्शन करने को पहुंचे थे। यही कारण है कि इनके सभी कार्य ईश्वर से शुरू होते हैं और वहीँ आकर खत्म हो जाते हैं । तो आइये स्लाइड्स में जानते हैं कि,किन किन भगवानों में श्रद्धा रखते हैं विश्व के सबसे ताकतवर नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.......

शिव की नगरी काशी

शिव की नगरी काशी

लोकसभा चुनाव में मोदी ने बनारस से चुनाव लड़ा था, जहां वह विजयी भी हुए थे। मोदी जब कभी भी वाराणसी के दौरे पर होते हैं तो वह कशी विश्वनाथ के दर्शन करना कतई नहीं भूलते हैं। मोदी के नजदीकियों की माने तो मोदी भोए नाथ के परम भक्त है...PC: wikimedia.org

कैलाश पर्वत

कैलाश पर्वत

जीवन की शुरुआत से ही मोदी को कैलाश पर्वत के बारें में अधिक से अधिक जानने का शौक रहा है। जब एक बार मोदी को जीवन से मोह खत्म हुआ था तब वह हिमालय की ओर निकले थे।और वह स्थान कैलाश ही था जहाँ वह जाना चाहते थे।

माता वैष्णों देवी

माता वैष्णों देवी

जम्मू कश्मीर के उंचे पहाड़ो पर बसी हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा करना मोदी को काफी पसंद है। अपने जीवनकाल में वह यहां की यात्रा कई बार कर चुके हैं। वैष्णो देवी तक पहुँचने के लिए यात्रियों को कई कठिनाइयों से जूझना होता है...पीएम बनने के बाद मोदी ने यहां यात्रियों की सुविधा के लिए कई काम कराए हैं ताकि श्रधालुयों की यात्रा सुगम हो सके। PC: Mattes

रामेश्वरम धाम

रामेश्वरम धाम

भारत के चार धामों में से एक रामेश्वरम मोदी को काफी प्रिय है, यह धाम श्री राम को समर्पित है...मोदी श्री राम के के कार्य और उनके जीवन की बातें सदा अनुसरण करते हैं। PC:Amlantapan1

सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर

मोदी यदि रोज किसी मंदिर में जाकर पूजा कर सकें तो वह मंदिर सोमनाथ का मंदिर हो सकता है। यह मंदिर पहले से ही इतिहास में तो दर्ज था किन्तु मोदी जब गुजरात केमुख्यमंत्री बने तो इस मंदिर के विकास के लिए इन्होनें कोई कमी नहीं छोड़ी थी।PC:Somnath temple

केदारनाथ मंदिर

केदारनाथ मंदिर

साल 2017 में जब उत्तराखंड स्थित चार धाम यात्रा के कपाट खोले गये..तो वहां प्रधानमंत्री मोदी भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे थे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X