Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राफ्टिंग करने जा रहे हैं..तो इन बातों का रखे ध्यान

राफ्टिंग करने जा रहे हैं..तो इन बातों का रखे ध्यान

अगर आप भी रिवर राफ्टिंग करने जा रहें है..तो लेख में दी गयी इन बातों का ध्यान जरुर रखें...

By Goldi

 <strong>एडवेंचर्स स्पोर्ट्स</strong></a> की तरह भारत में युवायों के बीच राफ्टिंग खासा लोकप्रिय है। <strong><a href=रोमांच" title=" एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की तरह भारत में युवायों के बीच राफ्टिंग खासा लोकप्रिय है। रोमांच" loading="lazy" width="100" height="56" /> एडवेंचर्स स्पोर्ट्स की तरह भारत में युवायों के बीच राफ्टिंग खासा लोकप्रिय है। रोमांच

भारत के टॉप 5 बंजी जम्पिंग डेस्टिनेशंस भारत के टॉप 5 बंजी जम्पिंग डेस्टिनेशंस

राफ्टिंग यानी बोटनुमा राफ्ट की सहायता से खासकर पहाड़ियों के बीच से गुजरने वाली नदियों के तेज रफ्तार बहते पानी में खेलना है। गुब्बारे जैसी खास किस्म की यह राफ्ट आपको नदी के पानी के साथ एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर ले जाती है और आप पानी की लहरों को एन्जॉय करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं।

भारत में एडवेंचर टूरिज्मभारत में एडवेंचर टूरिज्म

देशभर में राफ्टिंग के अनेक रूट हैं जिनमें से अधिकांश उत्तरी भारत में ही हैं। खासकर गंगा में राफ्टिंग खासी लोकप्रिय है जिसमें तीन प्रमुख रूट हैं। उत्तरांचल के गढ़वाल मंडल के इन रूट को कोडियाला-मरिन ड्राइव, मरिन ड्राइव-शिवपुरी और शिवपुरी-ऋषिकेश का नाम दिया गया है जो क्रमश: 12, 12 और 15 किलोमीटर लम्बे हैं।

भारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशनभारत के 10 शानदार और दिलकश डेस्टिनेशन

गढ़वाल मंडल विकास निगम इन रूट के लिए पैकेज भी चलाता है। अक्तूबर से मार्च तक चलने वाले इस खेल के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा चार्ज प्रति स्ट्रेच 400 रुपए रखे गए हैं और एकोमोडेशन का चार्ज एक हजार से दो हजार रुपए के बीच है।

राफ्टिंग

राफ्टिंग

राफ्टिंग के लिए आपके कंधों और बांहों में ताकत होना जरूरी है।PC:Walter Siegmund

राफ्टिंग

राफ्टिंग

राफ्टिंग बैठ कर करते हैं, इसलिए आपका शेप में होना जरूरी नहीं है।
PC: wikimedia.org

राफ्टिंग

राफ्टिंग

समर्स में राफ्टिंग करते हुए आप वेटसूट, लाइफ जैकेट, नायलॉन शॉर्ट्स, टेनिस शूज या सैंडल्स और एक हैट जरुर रखें।
PC:Walter Siegmund

राफ्टिंग

राफ्टिंग

ऑटम या स्प्रिंग में राफ्टिंग करते वक्त आपको एक्सट्रा कपड़े पहनने पड़ सकते हैं।PC: wikimedia.org

राफ्टिंग

राफ्टिंग

अपने साथ ड्राई बैग्स कैरी करना न भूलें। इसमें आप अपने पर्सनल आइटम्स रख सकते हैं। हालांकि राफ्टिंग के दौरान वॉलेट, कार की चाबियां, मोबाइल फोन वगैरह न लाने की सलाह दी जाती है।PC: wikimedia.org

राफ्टिंग

राफ्टिंग

अगर दवाइयां ले रहें है, तो इन्हें साथ जरूर रखें।

राफ्टिंग

राफ्टिंग

इस बात को न भूलें कि इस आउटडोर एक्टिविटी में रिस्क भी इंवॉल्व है। इसलिए अपने गाइड के ऐक्सपीरियंस को चेक कर लें।
PC:Luis Aguilar

राफ्टिंग

राफ्टिंग

अपना फुल मेडिकल चेक अप करवा लें।

कब जाएं

कब जाएं

राफ्टिंग के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है। इस कारण उत्तराखंड का गढ़वाल मंडल विकास निगम अक्तूबर से मार्च के लिए विशेष पैकेज भी तैयार करता है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। इसकी प्लानिंग और रहने की बुकिंग आप अभी से करवा सकते हैं।
PC: wikimedia.org

राफ्टिंग करते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखें..

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X