Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »चंडीगढ़ में पुनर्चक्रण का सबसे बड़ा उदाहण, रॉक गार्डन!

चंडीगढ़ में पुनर्चक्रण का सबसे बड़ा उदाहण, रॉक गार्डन!

चंडीगढ़ में स्थित कला से भरपूर पुनर्चक्रण का उत्कृष्ट नमूना!

शुरू से हमें घरों और स्कूलों में सिखाया जाता है कि किस तरह चीजों का पुनर्चक्रण कर हम अपने पर्यावरण और आने वाली पीढ़ी का संरक्षण कर सकते हैं। खास कर की प्लास्टिक से बनी चीजें जिनको नष्ट करना मुमकिन नहीं है, इन्हें आप पुनर्चक्रण द्वारा ही इस्तेमाल में ला पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकते हैं। रबर,लकड़ी, धातु आदि किसी का भी पुनर्चक्रण कर आप उन्हें और भी बेहतर और उपयोगी बना सकते हैं।

[चंडीगढ़ से जुड़ी 17 दिलचस्प बातें!][चंडीगढ़ से जुड़ी 17 दिलचस्प बातें!]

इसी पुनर्चक्रण की क्रिया के लिए भारत के चंडीगढ़ में स्थित रॉक गार्डन अपनी खास विशेषता के लिए प्रसिद्द है। अपनी खास खूबी के लिए प्रसिद्द यह रॉक गार्डन एक शिल्पकृत उद्यान(गार्डन) है। चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में स्थापित यह उद्यान एकल प्रयास का एक उत्कृष्ट उदहारण है, जो दुनिया भर में अपने अनूठे उपक्रम के लिए बहुत सराहा जा रहा है। जी हाँ यह उद्यान एक ही व्यक्ति नेकचंद सैनी का अद्भुत प्रयास है, जिसे सन् 1957 में तैयार किया गया था।

चलिए चलते हैं इसी अद्भुत रचना की सैर पर इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ।

चंडीगढ़ में होटल बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

नेकचंद सैनी दिन भर साइकिल पर बेकार पड़ी ट्यूब लाइट्स, टूटी-फूटी चूड़ियों, प्लेट, चीनी के कप, फ्लश की सीट, बोतल के ढक्कन व किसी भी बेकार फेंकी गई वस्तुओं को बीनते रहते और उन्हें यहाँ सेक्टर एक में इकट्ठा करते रहते।

Image Courtesy:Giridhar Appaji Nag Y

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

धीरे-धीरे फुर्सत के क्षणों में लोगों द्वारा फेंकी गई फ़ालतू चीज़ों से ही उन्होंने ऐसी उत्कृष्ट आकृतियों का निर्माण किया कि देखने वाले दंग रह गए।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

नेकचंद के रॉक गार्डन की कीर्ति अब देश-विदेश के कलाप्रेमियों के दिलों में घर कर चुकी है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन चंडीगढ़ के सेक्टर 1 में सुखना झील और कैपिटल काम्प्लेक्स के बीच स्थित है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

ये गार्डन चंडीगढ़ शहर का एक प्रमुख और चर्चित पर्यटक स्थल है जिसे नेकचंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।

Image Courtesy:Giridhar Appaji Nag Y

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

हर साल देश-विदेश से हजारो पर्यटक इस गार्डन को देखने आते हैं।

Image Courtesy:Lian Chang

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

सुखना झील और कैपिटल काम्प्लेक्स के बीच में स्थित यह उद्यान 40 एकड़ की ज़मीन में फैला हुआ है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

इसे नेकचंद द्वारा निर्मित एक ऐसे 'साम्राज्य' के रूप में जाना जा सकता है, जिसमें ग्रामीण परिवेश तथा अन्य स्थानों के साथ-साथ भारत के समग्र जीवन एवं पारिस्थितिकी को दर्शाया गया है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

यहां झरना, खुला थियेटर तथा एक छोटा सा तालाब भी है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

मूर्तियों के अलावा इस गार्डन में भवन के कचरे, खाने के कांटे, खेलने की गोलियां और टेराकोटा बर्तन को मनुष्यों, पशुओं और काल्पनिक जीवों के आकार में दिखाया गया है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

गार्डन में आपको झरने, पूल, घुमावदार रास्ते सहित 14 लुभावने चैम्बर भी देखने को मिलेंगे।

Image Courtesy:Ijon

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

साथ ही आपको यहाँ एक ओपन थिएटर देखने को मिलेगा जहाँ कई तरह की सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती रहती हैं।

Image Courtesy:Ijon

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

यहाँ आने वाले पर्यटक इन मूर्तियों, मंदिरों, महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जाते हैं कि कैसे बेकार के सामान से एक व्यक्ति इतनी शानदार कृतियों का निर्माण कर सकता है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन की कीर्ति अब देश विदेश के पर्यटकों और कलाप्रेमियों के दिलों तक पहुँच चुकी है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

आपको बता दें कि रॉक गार्डन साल के बारह महीनों और सातों दिनों खुला रहता है लेकिन अधिकतर पर्यटक यहाँ सर्दियों में ही जाना पसंद करते हैं क्योंकि गर्मी के दिनों में गार्डन की दीवारों से निकलने वाली उमस और मौसम की गर्मी उनका सारा मज़ा किरकिरा कर देती है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

गर्मियों में भी पर्यटक यहाँ आते हैं लेकिन उनकी संख्या सर्दियों के मुकाबले कम ही रहती है।

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

पता: द रॉक गार्डन ऑफ़ चंडीगढ़, सेक्टर 1- 160001

Image Courtesy:Rod Waddington

रॉक गार्डन

रॉक गार्डन

खुलने का समय: गर्मी के मौसम में, 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम के 7:30 बजे तक
सर्दी के मौसम में, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक।

Image Courtesy:Rod Waddington

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X