Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »गर्मियों में लेना बर्फबारी का मजा तो जरुर जायें- साच पास

गर्मियों में लेना बर्फबारी का मजा तो जरुर जायें- साच पास

साच पास जहां आप बर्फबारी का मजा जुलाई से अक्टूबर तक ले सकते हैं।

By Goldi

स्नो फाल किसे पसंद नहीं होता, लेकिन स्नोफाल देखने के लिए हम सभी कड़ाके की सर्दी यानी दिसम्बर-जनवरी का इंतजार करना होता है। लेकिन अगर मै कहूं कि, आप गर्मियों में भी बर्फबारी का जमकर मजा ले सकते हैं..तो।

अगर कहीं जन्नत है तो सिर्फ सिक्किम में..यकीन ना हो तो जाकर देख लीजियेअगर कहीं जन्नत है तो सिर्फ सिक्किम में..यकीन ना हो तो जाकर देख लीजिये

यकीनन आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे..लेकिन यह सच है और इस जगह का नाम साच पास जहां आप बर्फबारी का मजा जुलाई से अक्टूबर तक ले सकते हैं। तो अगर वाकई इन छुट्टियों में उत्तर भारत की गर्मी से राहत चाहिए ..तो साच पास जरुर जायें..

बेहद खूबसूरत

बेहद खूबसूरत

साच पास प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल रोहतांग से भी कई गुना खूबसूरत है। जून-जुलाई के महीने में इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर बर्फ की मोटी चादर देखी जा रही है जिसकी ऊंचाई 10 से 15 फीट तक है।यहां आप बर्फबारी का जमकर आनन्द उठा सकते हैं।PC: Sadhana mus

साच पास

साच पास

जून-जुलाई के महीने में भी यहां का तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहता हैं। साच पास प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल रोहतांग से भी कई गुना खूबसूरत है।PC:Anshulzmania

बेहद खूबसूरत

बेहद खूबसूरत

साच पास की पांगी घाटी पहुंचकर आप यहां के खूबसूरत नजारों को बखूबी निहार सकते हैं..साथ ही आनन्द ले सकते हैं।

कहां स्थित है सांच पास?

कहां स्थित है सांच पास?

साच पास हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले पीर पंजाल रेंज के पास में स्थित है जोकि समुद्री ऊंचाई से 14,500 फीट पर स्थित है।यह चम्बा घाटी को हिमाचल प्रदेश, भारत के पंगी घाटियों से जोड़ता है।

कब खुलता है?

कब खुलता है?

यह पर्यटकों के घूमने के लिए लास्ट जून में खुलता है जोकि अक्टूबर में बंद होता है..इस बीच यहां पर्यटकों की खूब आवाजाही रहती है। साथ ही अप यहां भयावह गर्मी में भी बर्फबारी का आनन्द ले सकते हैं।

साच पास कैसे पहुंचे?

साच पास कैसे पहुंचे?

सांच पास पहुँचने के लिए पहले आपको हिमाचल प्रदेश पहुंचना होगा...सांच पास की मुख्य शहरों से दूरी-
चम्बा-127किमी
डलहौजी-175किमी
पठानकोट-246किमी

हालांकि हिमाचल के रास्तों में गाड़ी चलाना बेहद ही मुश्किल है..इस रास्तों पर आप रात में गाड़ी चलाने से बचे।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X