Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »साराफा बाजार: ज्वैलरी बाजार नहीं ये है फ़ूड बाजार

साराफा बाजार: ज्वैलरी बाजार नहीं ये है फ़ूड बाजार

मध्यप्रदेश का दिल यानी इंदौर का खाने से एक बहुत ही गहरा और पुराना रिश्ता है.. आप पढकर सोच रहे होंगे कैसे..तो जनाब नीचे भी पढिये ना

By Goldi

मध्यप्रदेश का दिल यानी इंदौर मध्यप्रदेश का दिल यानी इंदौर

sarafa-bazaar-the-mecca-of-street-food

PC:Ashwin Kumar

इंदौर का प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड इंदौर का प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड

एमपी के फ़ूड कैपिटल कहे जानें वाले इंदौर में क्या है एक टूरिस्ट और ट्रैवलर के लिएएमपी के फ़ूड कैपिटल कहे जानें वाले इंदौर में क्या है एक टूरिस्ट और ट्रैवलर के लिए

सराफा बाजार की भीड़ भाड़ के चलते यहां रात में दुकाने खोली गयी जिससे धीरे धीरे यह सराफा बाजार लोगो के बीच विख्यात हो गया।जब पूरा शहर सोता है तो यह जगह जागती है..यहां रात के अँधेरे में करीबन हर रोज 3000 से भी ज्यादा लोग खाना खाने पहुंचते हैं जिनमे शहरी पर्यटक के साथ साथ विदेशी भी शमिल होते हैं।

sarafa-bazaar-the-mecca-of-street-food

यहां आने वाले लोग मार्केट घूमते हुए मुंह में पानी ले आने वाले व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। रात के अँधेरे में बल्ब की रौशनी से जगमगाते इस मार्केट में थोड़ी सावधानी बरतनी होती है..क्योंकि जगह जगह लगी दुकानों पर तेल से भरी कढाई होती है, जिसे देखते हुए चलना होता है। सराफा बाजार खाने के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है..यहां का खाना खाने के बाद आप भी समझ जायेंगे कि आखिर यह जगह खाने के शौकीनों के लिए जन्नत क्यों है?

देखें तेलेंगाना के टॉप 7 किलेदेखें तेलेंगाना के टॉप 7 किले

सरफा बाज़ार में लगभग 50 अलग-अलग व्यंजन पाए जाते हैं। यहां आप इन्दौरी खाने का भी स्वाद ले सकते हैं..इस मार्केट में मिलने वाली पोहा जलेबी यहां की सिग्नेचर डिश है जोकि महाराष्ट्रीयन और अरबी शैली से बनती है। इस जलेबी को हल्के कुरकुरे मसाले के साथ परोसा जाता है।

sarafa-bazaar-the-mecca-of-street-food

साबूदाना खिचड़ी उपवास के दिनों में खायी जाती है...जिसका लुत्फ इंदौर के गलियों यानी सराफा मार्केट में भी उठाया जा सकता हैं।इस डिश को इस मार्केट में एक अलग ही प्रकार से बनाया जाता है जो खाने के शौकिनो को अपनी और आकर्षित करती है।

भारत का वेनिस.....मुनरो आइलैंडभारत का वेनिस.....मुनरो आइलैंड

मानसून

sarafa-bazaar-the-mecca-of-street-food-hindi

सराफा मार्केट एक ऐसी जगह है,जहां खाने के शौक़ीन ही नहीं बल्कि हर कोई बार बार यहां के खाने का स्वाद चखने चला आता है। रात में लगने वाले इस बाजार में आप बूढों से लेकर जवां बच्चों को यहां के खाने का स्वाद लेते हुए देख सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X