Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इन छुट्टियों घूमे लाहौल स्पीती की अनसुनी जगहों को

इन छुट्टियों घूमे लाहौल स्पीती की अनसुनी जगहों को

चलिए इस वेकेशन सैर करते हैं हिम-शिखरों की। जहां एक तरफ इन घाटियों की प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारते आंखों को सुकून मिलता है वहीं दूसरी तरफ हिंदू और बौद्ध परंपराओं का अनूठा संगम आश्चर्यचकित कर देता है।

By Goldi

<strong>चारों और झील</strong>,</a>और हिमखंडों से घिरी, <strong><a href=आसमान छूते शैल-शिखरों के दामन में बसी लाहौल-स्पीति की घाटियाँ पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। हिमखंडों से घिरी आकर्षक झीलें, आसमान छोटे पर्वतों के शिखर, ठंडी हवा के झौंके और चारों हरी-भरी हरियाली " title="चारों और झील,और हिमखंडों से घिरी, आसमान छूते शैल-शिखरों के दामन में बसी लाहौल-स्पीति की घाटियाँ पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। हिमखंडों से घिरी आकर्षक झीलें, आसमान छोटे पर्वतों के शिखर, ठंडी हवा के झौंके और चारों हरी-भरी हरियाली " loading="lazy" width="100" height="56" />चारों और झील,और हिमखंडों से घिरी, आसमान छूते शैल-शिखरों के दामन में बसी लाहौल-स्पीति की घाटियाँ पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। हिमखंडों से घिरी आकर्षक झीलें, आसमान छोटे पर्वतों के शिखर, ठंडी हवा के झौंके और चारों हरी-भरी हरियाली

पढ़ें: इस वेकेशन जानिये क्या क्या है ख़ास हिमाचल प्रदेश की रंगीन वादियों मेंपढ़ें: इस वेकेशन जानिये क्या क्या है ख़ास हिमाचल प्रदेश की रंगीन वादियों में

हिंदू और बौद्ध परंपराओं का अनूठा संगम बनी हिमाचल की इन घाटियों में प्रकृति विभिन्न मनभावन परिधानों में नजर आती है। कहीं पहाड़ों पर बने मंदिर व गोम्पा और इनमें बौद्ध मंत्रों की गूंज के साथ-साथ वाद्ययंत्रों के सुमधुर स्वर एक आलौकिक अनुभूति से भर देते हैं तो कहीं जड़ी बूटियों की सौंधी-सौंधी महक और बर्फ-बादलों की सौंदर्य रंगत देखते ही बनती है।

PICS : भारत के 50 सेक्सी बीचPICS : भारत के 50 सेक्सी बीच

स्पीती का मतलब "मिडल लैंड" क्योंकि यह जगह भारत और तिब्बत के पास स्थित है। यह क्षेत्र एक रेगिस्तान पहाड़ी घाटी है और जोकि प्राचीन मठों की प्राकृतिक सुंदरता के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह इलाका कितना निर्जन है और यहां रहना कितना मुश्किल है।

भारत का अंतिम गांव माणा...यहीं से पांडव गये थे स्वर्गभारत का अंतिम गांव माणा...यहीं से पांडव गये थे स्वर्ग

स्पीती की यात्रा तब तक पूरी नहीं होती, जब तक आप यहां के प्राचीन मठों की सैर ना करें।यहां अाप ट्रैकिंग के साथ बाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं लाहुल से दुनिया का सबसे ऊंचा हाईवे गुजरता है। जो कि लाहुल को विश्व में अलग पहचान दिलाता है।

कैसे जायें

कैसे जायें

वायु मार्ग द्वारा
लाहौल का निकटतम हवाई अड्डा भुंटार है, जो शिमला और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा है। हवाई अड्डे के बाहर से टैक्सियों और कैब को किराए पर ले सकते और लाहौल तक पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा
लाहौल का निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है जो छोटी लाइन रेलवे स्टेशन है। यहां से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन मिल जाती हैं। यात्री, रेलवे स्टेशन के बाहर से टैक्सी किराए पर लेकर गंतव्‍य स्‍थल तक आ सकते हैं।PC:Ashish Yadav

कब जाएँ

कब जाएँ

गर्मियों के दौरान सबसे अच्छा समय यात्रा के लिए होता है। स्पिति बारिश के छाया क्षेत्र में स्थित है, इसलिए यहां ज्यादा बारिश नहीं होती है। सर्दियों के दौरान यह जगह बर्फबारी से ढक जाती है औैर तापमान शून्य डिगरी से नीचे चला जाता है। PC:Sean McAree

कहाँ ठहरें

कहाँ ठहरें

लाहुल स्पिति में अगर आप घूमने की दृष्टि से जा रहे हैं तो निश्चिन्त जाइए क्यूंकि यहाँ रुकने ठहरने के लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। यूँ तो यहाँ ठहरने के लिए कई होटल हैं जहाँ आप बेझिझक ठहर सकते हैं जिनमे से कुछ यूँ हैं- अपर रेंज वाले होटल- हि.प्र. पर्यटन निगम का बंगला (मुख्य बाज़ार केलांग), लो. नि. विभाग का विश्राम गृह (केलांग)। मिडिल रेंज वाले होटल- जिस्पा (रासबिहारी चौक केलांग), आई बैक्स (केलांग), स्नोलैंड (केलांग), पर्यटक बंगला (काजा), मूनलाइट(काजा)।PC: Sundeep bhardwaj

धनकर झील

धनकर झील

धनकर झील धनकर मठ से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित है..यह झील बेहद ही खूबसूरत है...मठ के ऊपर चढ़ाई करते हुए आप नीचे बसे हुए गाँवों की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं...झील में आप मछलियों को भी देख सकते हैं।PC: Sumita Roy Dutta

लैंग्ज़ा

लैंग्ज़ा

लैंग्ज़ा दुनिया में सबसे ऊपर बसा हुआ गांव है है...आप लैंग्ज़ा गांव में तिब्बत से लुप्तप्राय प्रजातियों की एक विस्तृत श्रृंखला को देख सकते हैं जैसे बर्फ तेंदुआ, हिमालयी ग्रिफ़ोन, तिब्बती भेड़िया आदि।PC:Sumita Roy Dutta

स्पीति नदी

स्पीति नदी

अगर आप स्पीती घूम रहें हैं..स्पीती नदी के किनारे कुछ पल जरुर बिताएं..आप नदी किनारे बैठकर बहती हुई नदी को सुन सकते हैं..यहां आपको एक असीम सी शांति का अनुभव होगा।
PC:Motohiro Sunouchi

नाको

नाको

जब आप किन्नौर घाटी से स्पीती की ओर बढ़ेंगे तो आपको एक खूबसूरत सा गांव नजर आएगा नाको...जिसकी खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना लेगी। उंचे नीचे पहाड़,बर्फ सी ढकी घाटियाँ देखने के बाद आपका मन यहां से जाने को बिल्कुल नहीं करेगा।PC:Snotch

ताबो गुफाएं

ताबो गुफाएं

ताबो गुफाएं स्पीति घाटी में शांत और शांत स्थानों में से एक है। यह पर्यटकों के मुख्य आकर्षणों में से एक है। गुफा भारत में सबसे पुराने मठ भी है जिसे 996 ईस्वी में स्थापित किया गया था।PC:Theo10011

 केलांग

केलांग

केलांग अपने मनमोहक दृश्यों से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है। अगर आप लाहुल स्पीति की सैर कारण एकी सोच रहे हैं तो यहाँ अवश्य आएं।PC:Narender9

पिन घाटी

पिन घाटी

पिन घाटी 11,500 फीट से लेकर 20,000 फीट के ऊपर स्थित है। यह घाटी अपने समृद्ध वनस्पतियों और जीवों के लिए जानी जाती है और पिन वैली नेशनल पार्क भी है।PC:Sukanya Ray

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X