Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस पर कॉमेडी फिल्मों की बेस्ट शूटिंग लोकेशन्स की यात्रा!

अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस पर कॉमेडी फिल्मों की बेस्ट शूटिंग लोकेशन्स की यात्रा!

हँसी ही एक ऐसी चीज़ है जो पूरी ज़िंदगी भर साथ रहे तो हर परेशानी यूँ ही हल हो जाती है। कहा भी जाता है की अगर एक मुस्कुराहट आपकी तस्वीर को हमेशा के लिए सुंदर बना सकती है तो सोचिए आपकी ज़िंदगी को कितनी सुंदर बनाएगी। और इसी खुशी को बरकरार रखने के लिए हम जोक्स भी सुनते, सुनाते और पढ़ते हैं। ऐसी बातें जो आपको हंसा हंसा कर लोट पोट करें, ऐसे जोक्स आए दिन आप सुनते होंगे और अपनी ज़िंदगी को उन हँसी के साथ और उनको दूसरों के साथ बाँट कर उनकी भी ज़िंदगी खुशनुमा करते होंगे।

Mumbai

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
Image Courtesy:
fish-bone

हमारी फिल्मी दुनिया में भी कई ऐसी फिल्में बनीं जो हमें जब भी याद आती हैं, हंसाए बिना रहने नहीं देती। उन्हें जिन जगहों पर शूट किया गया, उन लोकेशन्स ने उन फिल्मों में अलग ही जान डाली है, जैसे की आप धमाल फिल्म में तीनों कलाकारों का वो पेड़ पर लटकने वाला लोकेशन याद कर लो। उस फिल्म का सबसे शानदार भाग उस लोकेशन पर असलियत में आपको उस जगह की सैर पर ले जाता है।

चलिए आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय जोक(चुटकुला) दिवस पर ऐसे ही कुछ लोकेशन्स में ले जाते हैं जहाँ के नज़ारों ने बॉलीवुड के कई कॉमेडी फिल्मों में जान डाली है।

Film City

फिल्म सिटी गोरेगांव,मुंबई के मुख्यद्वार पर स्थापित पट्टिका
Image Courtesy: That Girl Over There

फिल्म सिटी गोरेगांव, मुंबई महाराष्ट्रा:

फिल्म सिटी का बड़ा सा परिसर मुंबई के संजय गाँधी नैशनल पार्क के सामने ही है जिसे राज्य सरकार द्वारा फिल्म इंडस्ट्री को एक ही जगह सारी सुविधाएँ और छूट देने के लिए बनाया गया है। यहाँ पर मंदिरों से लेकर, जेल, मानव निर्मित पानी के झरने, झील, सुंदर बाग सब एक ही जगह पर हैं जिससे की फिल्म को शूट करने में इधर से उधर जाने की परेशानी नहीं होती और समय की भी बचत होती है।

अपने मुंबई के सफ़र में इस जगह की सैर करना मत भूलिएगा जहाँ जाकर आपकी देखी हुई कई कॉमेडी फिल्मों की याद ताज़ा हो जाएँगी, जैसे 90 के दशक में आई उस समय की सबसे कॉमेडी फिल्म अंदाज़ अपना अपना जिसे आज के युवा भी पसंद करते हैं और गोलमाल फन अनलिमिटेड जैसी कई ऐसी फिल्में हैं जो हमेशा आपके चेहरे पर खुशी लाती हैं।

Dudh sagar falls

गोआ और कर्नाटका की सीमा पर दूध सागर फॉल्स
Image Courtesy: Purshi

गोआ:
आपको भी पता है, गोआ हर किसी के घूमने जाने की पहली पसंद होती है उसी तरह फिल्मों की दुनिया में भी फिल्मों में बीच के बेस्ट शॉट्स लेने के लिए गोआ पहली पसंद होती है। वहाँ के शानदार बीच फिल्मों को एक अलग ही रूप देते हैं। गोलमाल, चेन्नई एक्सप्रेस, गो गोआ गॉन, दिलवाले ऐसी ही कॉमेडी फिल्मों में से एक हैं जो आपको गोआ के बीच के नज़ारों की सुंदरता का एहसास दिलाती हैं।

दूधसागर फॉल्स: कर्नाटका और गोआ की सीमा पर मांडोवरी नदी से बहता झरना दूध का झरना लगता है, इसलिए इसका नाम दूधसागर पड़ा है। मशहूर कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का ट्रेन वाला दृश्य, फिल्म के उस भाग का अति आकर्षक दृश्य है।

Pune

पु ला देशपांडे गार्डेन, पुणे
Image Courtesy: Mvkulkarni23

पुणे:
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में मुन्नाभाई MBBS फिल्म की शूटिंग ने, लोगों के दिल में हमेशा के लिए एक अलग जगह बना ली। यहाँ शूट हुई कई मशहूर कॉमेडी फिल्में गोलमाल, डबल धमाल, हलचल आदि लोगों को अब भी गुदगुदाते हैं।

दिल्ली:
दिल्ली तो आपको पता ही है, भारत का दिल होने के साथ साथ फिल्मी दुनिया की शूटिंग के लिए भी प्रमुख लोकेशन्स में से एक है। PK फिल्म में तो लगभग पूरी दिल्ली ही दिखा दी गयी है। आज के युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गयी कॉमेडी फिल्म प्यार का पंचनामा में तो दिल्ली के कई कॉर्पोरेट जगहों को भी दिखाया गया है।

Delhi

अग्रसेन की बावली, दिल्ली
Image Courtesy: Supreet Seth

तो फिर अब आप सोच क्या रहे हैं, आप अगर आज अंतरराष्ट्रीय जोक(चुटकुले) दिवस के दिन इन जगहों के आस पास हैं तो अभी ही निकल जाइए इनकी सैर पर और हँसी भरे पलों से भर दीजिए अपनी इस यात्रा को। क्युंकी खुशी हमेशा चलने वाली एक यात्रा है कोई निर्धारित गंतव्य नहीं...।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं टिप्पण्णियाँ नीचे व्यक्त करें।


अंतरराष्ट्रीय जोक(चुटकुला) दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ!!

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X