Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सिक्किम के खानपान, कला संस्कृति कोबखूबी बयां करता है सिक्किम विंटर कार्निवल

सिक्किम के खानपान, कला संस्कृति कोबखूबी बयां करता है सिक्किम विंटर कार्निवल

By Syedbelal

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो ट्रेवल न करता हो या दूसरे शब्दों में कहा जाये कोई विरला ही होगा जिसे घूमना नहीं पसंद है। विषय जब घूमने का हो और तब अगर हम भारत की विविधता का वर्णन न करें तो फिर बात लगभग अधूरी रह जाती है। अपनी खूबसूरती, खान पान और प्राकृतिक सुंदरता के चलते आज भारत देश दुनिया के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। आज देश में पर्यटन सम्बन्धी कई सारे ऐसे महोत्सव मनाये जा रहे हैं जो देश के अलावा विदेशों के पर्यटकों को ज्यादा मात्रा में अपनी तरफ खींच रहे हैं। कहा जाता है भारत त्योहारों और महोत्सवों का देश है।

Sikkim

कुछ इसी तर्ज पर हिमालय की गोद में बसे एक छोटे से और बेहद खूबसूरत राज्य सिक्किम में भी 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच सिक्किम पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, अतुल्य भारत, भारत सरकार और राज्य और आतिथ्य फर्म के भागीदारों के प्रयासों के चलते राज्य की टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिक्किम विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है।

ये कार्निवल राज्य की राजधानी गंगटोक के तीन प्रमुख स्थानों कंचनजंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टाइटैनिक पार्क और रिज पार्क (वाइट हॉल गार्डन) में होगा ।बताया जा रहा है कि इस कार्निवल को मनाने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देना और यहां की कला और संस्कृति , विभिन्न जनजातीय भोजनों के बारे में लोगों को बताना है। इस दौरान यहां आने वाले पर्यटक गंगटोक के महात्मा गांधी मार्ग में आयोजित होने वाले फैशन शो का भी हिस्सा बन सकेंगे।

Gumpa Dance

इस फैशन शो में आप अलग अलग मॉडलों को राज्य की संस्कृति को दर्शाते कपड़ों में देखेंगे। इस कार्निवल में आपको राज्य के पर्यटन, वन्य जीवन, और लोक कलाओं को दर्शाती तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी। अगर आधिकारिक सूत्रों कि माने तो इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य राज्य के एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस दौरान यहां आने वाले पर्यटक पैरा ग्लाइडिंग, अनिल गोम्पा में माउंटेन बाइकिंग, सेलप टंकी में माउंटेन क्लाइम्बिंग का भी लुत्फ़ ले सकते हैं।

अगर आपको हस्तशिल्प में रूचि है तो आप यहां अवश्य आइये यहां पर प्रदर्शनी कम सेल का भी आयोजन किया जा आरहा है जहां आप राज्य की कला और संस्कृति दर्शाती चीजों को खरीद सकते हैं ।

Red Panda

इस महोत्सव में आपको राज्य के बागवानी विभाग से जुड़े भी प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे यहां आकर आप टेमी हिल्स की आर्गेनिक चाय घर ले जाना न भूलिए। यहां ये चाय आपको अलग अलग स्वाद में मिलेगी जो आपने पहले कभी नहीं पी होगी। अतः ये महोत्सव उनके लिए है जो भारत को गहराई से और करीब से देखना चाहते हैं। यहां आकर आपको पता चलेगा नॉर्थ ईस्ट को यूं ही पृथ्वी का स्वर्ग नहीं कहते हैं। तो आज ही अपने बिजी जीवन से कुछ पल निकालिये और निकल जाइये सिक्किम की यात्रा पर ।

पढ़ें : बूढ़ें होने से पहले इन '13' को ज़रूर करें

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X