Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये हैं हैदराबाद के खूबसूरत वीकेंड डेस्टिनेशन

ये हैं हैदराबाद के खूबसूरत वीकेंड डेस्टिनेशन

आइये जानते हैं, हैदराबाद की कुछ खूबसूरत वीकेंड डेस्टिनेशन के बारे में

By Goldi

दक्षिण भारत </a></strong>का एक <strong><a href=बहुचर्चित पर्यटन स्थल हैदराबाद" title="दक्षिण भारत का एक बहुचर्चित पर्यटन स्थल हैदराबाद" loading="lazy" width="100" height="56" />दक्षिण भारत का एक बहुचर्चित पर्यटन स्थल हैदराबाद

 यात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स! यात्रियों के लिए कुछ साधारण हेल्थ टिप्स!

किसी जमाने में नवाबी शहर रह चुका हैदरबाद धीरे धीरे आईटी हब बनता जा रहा है..इस शहर में भी अन्य शहरो की तरह बढ़ती भीड़ भाड़ के चलते लोग अब शहर के बाहर ही छुट्टियाँ मनाना पसंद करते हैं। यूं तो हैदराबाद में देखने को काफी कुछ है..लेकिन आज हम आपको अपने लेख से हैदरबाद की कुछ खूबसूरत वीकेंड डेस्टिनेशन से रूबरू करायेंगे..जहां आपकी छुट्टियाँ बेहद ही मजेदार बनेगी।

गुंटूर

गुंटूर

गुंटूर, हैदराबाद से 266 किमी. की दूरी पर स्थित है। गुंटूर, तेलांगना राज्‍य का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है,साथ ही यह शहर राज्‍य के सबसे विकसित शहरों में से एक माना जाता है। पर्यटक गुंटूर में
कोदाविद्दु किला, उंदावल्‍ली गुफाएं, अमरवती, उप्‍पालपादु गार्डन और प्रकासम बैरज आदि प्रमुख देख सकते हैं। गुंटूर के पास स्थित उपपालपाडू एक गांव है, जोकि एक पक्षी अभयारण्य है, यहां आप 40 प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों को देख सकते हैं।PC:Abdaal

कुर्नूल

कुर्नूल

हैदराबाद से 213 किमी की दूरी पर कुर्नूल अपनी ऐतिहासिक उत्पत्ति के लिए प्रसिद्ध है। कुरनूल पर्यटकों के बीच बेल्म गुफाओं के लिए खासा लोकप्रिय है, जो भारतीय उपमहाद्वीप में दूसरी और सबसे बड़ी और सबसे लंबी गुफा हैं। कुरनूल में विजयनगर राजाओं द्वारा मध्ययुगीन काल में बनवाए गए किले के खंडहर आज भी देखे जा सकते हैं और इनमें अरबी और फारसी के शिलालेख लिखे हुए हैं। यहां का कोंडा रेड्डी बुरुजू और अब्दुल वहाब का मकबरा पर्यटकों को काफी लुभाता है।कुर्नूल राजाओं के गर्मियों का स्थान, बाढ़ रोकने के लिए बनाई गई दीवार और पेटा अजान्यस्वामी मंदिर, नागारेश्वरस्वामी मंदिर, वेनुगोपालस्वामी मंदिर व शिरडी साई बाबा मंदिर को देखना एक यादगार अनुभव साबित होगा। कुर्नूल में नवंबर और दिसंबर में कार उत्सव का भी आयोजन किया जाता है। आठ दिन तक चलने वाला यह उत्सव श्री अजान्यस्वामी को समर्पित होता है। कुर्नूल हैदराबाद से 213 किमी की दूरी पर स्थित है।
PC: Naga Praveena Sharma P

हम्पी

हम्पी

हम्पी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल हो चुका हम्पी गांव विजयनगर साम्राज्य के खंडहरों में से एक है...हम्पी में कई खूबसूरत मन्दिरों और शिलालेखों को देखा जा सकता है। खंडहरों के बीच सबसे प्रसिद्ध विजया विट्ला मंदिर परिसर हैआज कर्नाटक पर्यटन का चेहरा बन गया है। हंपी हैदराबाद से 377 किमी की दूरी पर स्थित है।PC:MADHURANTHAKAN JAGADEESAN

करीमनगर

करीमनगर

करीमनगर में आप कई प्राचीन मन्दिरों को देख सकते हैं। यहां आने वाले पर्यटक श्री राजा राजेश्वरा, धरमपुरी, कोंडागुट्टू और मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर के मंदिरों का दौरा कर सकते हैं। करीमनगर हैदराबाद से 164 किमी की दूरी पर स्थित है। PC: Naveen Gujje

वारंगल

वारंगल

वारंगल भारत के दक्षिणी राज्य का पाँचवाँ सबसे बड़ा शहर वारंगल अपने विशाल टीले, जिसे कि एक बड़ी चट्टान से काट कर बनाया गया है, के कारण प्राचीन समय में ओरगूगौलू या ओम्टीकोण्डा के नाम से जाना जाता था। वारंगल शहर वारंगल जिले में स्थित है जो हनामाकोण्डा और काजीपेट से मिलकर बना है। वारंगल अपने ऐतिहासिक महत्व, शहर में विभिन्न प्रकार की आश्चर्यजनक इमारतों, वन्यजीव अभ्यार्णयों तथा प्रभावशाली मन्दिरों के कारण साल भर भारी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। वारंगल में पर्यटक पाखल झील, वारंगल का किला, हजार खम्भों वाला मन्दिर और रॉक गार्डेन वारंगल जिले के कुछ लोकप्रिय आकर्षण हैं। पद्माक्षी मन्दिर और भद्रकाली मन्दिर जैसे अन्य मन्दिर को देख सकते हैं।PC: AnushaEadara

भद्राचलम

भद्राचलम

भद्राचलम भारत के दक्षिणी भाग में आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में एक छोटा सा शहर है।जोकि हैदराबाद शहर से 309 किलोमीटर दूर है औ गोदावरी नदी के तट पर स्थित है। इस शहर का पौराणिक महत्व है, बताया रामायण के मुताबिक, यहां श्रीराम और माता सीता ने सांसारिक निवास किया था। भद्राचलम हैदराबाद से लगभग 325 किमी दूर स्थित है।PC:Trived m96

नागार्जुना सागर

नागार्जुना सागर

यह बेहद ही खूबसूरत बाँध है जोकि हैदराबाद से 165 किमी की दूरी पर स्थित है...किसी जमाने में इस जगह पर कई बौद्ध शिक्षाओं का एक बड़ा प्रमुख केंद्र था। आप इस बांध से सूर्योदय और सनसेट के खूबसूरत नजारों का आनन्द ले सकते हैं।PC: Yelaya jyothi

श्रीसैलम

श्रीसैलम

श्रीशैल, हिंदुओं के लिए महान धार्मिक महत्व का एक छोटा सा शहर है। यहां हर साल देश भर से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इस शहर में कई प्रसिद्ध मंदिर और थीर्थम हैं जो इसे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल बनाते हैं। इन शहर के मंदिरों में से सबसे प्रसिद्ध मंदिर भर्मरंभा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर है जो भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती को समर्पित है। श्रीशैल हैदराबाद की दक्षिणी दिशा में स्थित है और आंध्र प्रदेश की राजधानी से 212 किलोमीटर की दूरी पर बसा है।

आदिलाबाद

आदिलाबाद

आदिलाबाद निजाम का एक मजबूत गढ़ था। यह शहर निवाला शासन के दौरान बनाया गया माला झील शहर के बाहरी इलाके में स्थित है,पर्यटक आदिलाबाद में कुंतला जलप्रपात (वाटर फाल्स), सेंट जोसेफ़ गिरिजाघर (कैथेड्रल), कदम डैम, सदर मट्ठ एनीकट, महात्मा गाँधी पार्क और बसरा सरस्वती मंदिरआदि देख सकते हैं।। यह शहर हैदराबाद से 303 किमी की दूरी पर स्थित है।PC:Sabyasachi Dasgupta

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X