Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में करें भगवान विष्णु को समार्पित श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर के दर्शन

कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में करें भगवान विष्णु को समार्पित श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर के दर्शन

By Syedbelal

हम आपको अपने पिछले कई लेखों के जरिये भारत के दक्षिण में स्थित राज्य तमिलनाडु की सुंदरता और वहां मौजूद कई आलिशान मंदिरों से अवगत करा चुके हैं। तो इसी क्रम में हम आज अपने इस लेख के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं तमिलनाडु में मौजूद एक ऐसे मंदिर की एक्सक्लूसिव तस्वीरों से जिसका शुमार भगवान विष्णु को समर्पित मंदिरों में है। जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीरंगम स्थित श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर की।

श्री रंगनाथ स्‍वामी मंदिर, श्रीरंगम में स्थित एक पवित्र हिंदू धर्म स्‍थल है जहां भगवान विष्‍णु को भगवान रंगनाथन के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर, द्रविड़ शैली में बना हुआ है जिसमें संतों द्वारा कई महिमाएं का वर्णन किया गया है जो दिव्‍यप्रबंध को उजागर करते है।आपको बताते चलें कि यह मंदिर, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध वैष्‍णव मंदिरों में से एक है साथ ही इस मंदिर से कई पौराणिक कहानियां और कथाएं भी जुड़ी हुई है।

PICS : बेहतरीन वास्तुकला से सुशोभित कुंभकोणम के कुछ मंत्र मुग्ध कर देने वाले सुंदर मंदिर

यह मंदिर बेहद राजसी ढंग से निर्मित है और इस मंदिर की वास्तुकला ऐसी है जो किसी भी व्यक्ति का मन मोह सकती है। यदि आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो हमारा सुझाव है कि आपको यहां अवश्य आना चाहिए। यहां आपको कई ऐसी फ्रेम मिल जाएंगे जो शायद ही आपको कहीं और मिलें। आइये देखें इस खूबसूरत मंदिर की कुछ ख़ास तस्वीरें। वीकेंड ऑफर : होटल्स की बुकिंग पर पाएं 50 % की छूट

श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर

श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर

श्रीरंगम में स्थित एक पवित्र हिंदू धर्म स्‍थल जहां भगवान विष्णु के रंगनाथन रूप की पूजा करी जाती है।
फोटो कर्टसी - Jean-Pierre Dalbera

श्रीरंगम

श्रीरंगम

श्रीरंगम, तिरूचिरापल्‍ली में स्थित एक करामाती शहर है जो प्राचीन काल से वेल्‍लीथिरूमुथारमाम के नाम से जाना जाता है।
फोटो कर्टसी - Raj

ईश्वर की तरफ जाने का रास्ता

ईश्वर की तरफ जाने का रास्ता

मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार जिसे राजागोपुरम कहा जाता है एक 72 मीटर ऊंची संरचना है। स्थानीय लोगों के बीच मान्यता है कि ये ईश्वर की तरफ जाने का रास्ता है।
फोटो कर्टसी - Sissssou2

सूरज की पहली किरण

सूरज की पहली किरण

इस मंदिर का शुमार विश्व के कुछ सबसे बड़े मंदिरों में होता है जो 6 मील तक फैला हुआ है। मंदिर परिसर पर फैली सूरज की रौशनी।
फोटो कर्टसी - Bombman

मन मोह लेने वाली कला

मन मोह लेने वाली कला

मंदिर परिसर में आपको कला के ऐसे कई रूप देखने को मिलेंगे तो आपका मन मोह लेंगे।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

कलाकृतियाँ

कलाकृतियाँ

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर एक विशाल मंदिर है। अतः आपको यहां ऐसा बहुत कुछ देखने को मिलेगा जिसकी कल्पना शायद ही आपने की हो।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

परिवार पहले

परिवार पहले

यहां मंदिर परिसर में कई ऐसी कलाकृतियाँ हैं जिनमें परिवार के महत्त्व को दर्शाया गया है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

द्रविड़ वास्तुकला

द्रविड़ वास्तुकला

द्रविड़ शैली में बना ये मंदिर कई मायनों में ख़ास है आपको बताते चलें कि इसमें 21 गोपुरम 50 मूर्तियां और 1000 स्तम्भ हैं।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

रेशम का गढ़

रेशम का गढ़

आपको बता दें कि यहां रेशम का उत्पादन भारी मात्रा में होता है और ये स्थान अपने रेशम उत्पादन के लिए जाना जाता है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

महोत्सव

महोत्सव

ये मंदिर अपने अलग अलग महोत्सवों के चलते भी अपनी ख़ास पहचान रखता है। इसके अलावा भी यहां कई महोत्सव और त्योहारों का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X