Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली की ललाट पर जगमगाता अक्षरधाम

दिल्ली की ललाट पर जगमगाता अक्षरधाम

By Khushnuma

दिल्ली की ललाट पर जगमगाता अक्षरधाम न सिर्फ दिल्ली वासियों को बल्कि विश्व भर के लोगों को अपनी शिल्पकलाओं से आकर्षित करता है। इसीलिए तो पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है। अगर आप दिल्ली सैर करने आये हैं तो यहाँ अवश्य आएं यहाँ आकर आप न सिर्फ इसके आकर्षणों को देख पाएंगे बल्कि भगवान की भक्ति में भी विलीन हो जायेंगे।

अक्षरधाम में निम्न स्थल देखने लायक हैं- दशद्वार, भक्तिद्वार, मयूर द्वारा, श्रीहरि चरणारविंद, अक्षरधाम महालय, मूर्ति, गजेंद्र पीठ, यज्ञ पुरूष कुंड एवं संगीतमय फव्वारे, अक्षरधाम घाट, भारत उपवन-सांस्कृतिक उधान आदि। तो चलिए सैर करते हैं अक्षरधाम की।
गोआईबीबो की तरफ से होटल और फ्लाइट बुकिंग में 65% की छूट

अक्षरधाम मंदिर

अक्षरधाम मंदिर

अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की ललाट पर जगमगाता बेहद आकर्षक व अद्भुत शिल्पकारों से बना आकर्षक दृश्यों से सम्मोहित करने वाला स्थल है। जो भारतीय संस्कृति की धरोहर है।

Image Courtesy:Denniss

दशद्वार

दशद्वार

दशद्वार 10 दिशाओं के प्रतिक हैं जो अपनी कलाकृतियों से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

Image Courtesy:Juthani1

भक्तिद्वार

भक्तिद्वार

भक्तिद्वार अक्षरधाम का अनोखा भक्तिद्वार है जिसमे जाते ही भक्त भगवान की भक्ति में विलीन हो जाता है। आप यहाँ आकर भक्तिद्वार में भगवान की श्रद्धा में वक़्त बिता सकते हैं।

Image Courtesy:Juthani1

मयूर द्वारा

मयूर द्वारा

मयूर द्वारा अक्षरधाम के आकर्षकों में से एक हैं। यह 869 स्तंभों पर बनी हुई हैं जो अक्षरधाम के द्वार पर ही हैं। पर्यटक इन कलमंडित स्तंभों कला देख मंत्रमुग्ध हो उठते हैं।

Image Courtesy:Juthani1

श्रीहरि चरणारविंद

श्रीहरि चरणारविंद

श्रीहरि चरणारविंद भगवान श्री स्वामी नारायण की स्मृति में स्थापित की गई है। यह देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है।

Image Courtesy:Magnus Manske

अक्षरधाम महालय

अक्षरधाम महालय

अक्षरधाम महालय गुलाबी पत्थर और सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है। यहाँ 234 कलामण्डित स्तंभ, 9 कलयुक्त घुमट-मंडपम, 20 चतुष्कोण शिखर और 20,000 से भी अधिक कलात्मक शिल्प हैं। इसकी ऊंचाई 141 फुट तथा चौड़ाई 361 फुट है।

Image Courtesy:ArishG

गजेंद्र पीठ

गजेंद्र पीठ

गजेंद्र पीठ 1070 फुट लंबी है। जो कि 3000 टन पत्थरों से बनी हुई है। यह अक्षरधाम के दर्शनीय स्थलों में से एक है।

Image Courtesy:Mohitmongia99

अक्षरधाम घाट

अक्षरधाम घाट

अक्षरधाम घाट में आप खरीदारी कर सकते हैं जैसे पूजा की सामग्री और औषधियां आदि यहाँ मिलती हैं।

Image Courtesy:Rao'djunior

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X