Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »एमपी के मांडू को निहारें कुछ बेहद खूबसूरत और एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

एमपी के मांडू को निहारें कुछ बेहद खूबसूरत और एक्सक्लूसिव तस्वीरों में

By Syedbelal

देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य में शुमार और भारत का ह्रदय कहा जाने वाला मध्यप्रदेश एक पर्यटक के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस राज्य का इतिहास, भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और यहाँ के लोग इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक बनाते हैं। तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आपको अवगत कराने जा रहे हैं मध्यप्रदेश के एक ऐसे डेस्टिनेशन से जिसे प्राचीनकाल में खुशियों की भूमि के नाम से जाना जाता था।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं मांडू की। मांडू, मांडवगढ़ या शादियाबाद, पुराने जमाने की खुशियों की भूमि है जिसने समय और प्रकृति के प्रकोपों को सहा है। आज, मांडू पर्यटन की दृष्टि से पीछे नहीं है। मालवा की पारंपरिक दाल , दाल - बाटी और मालपुआ व अन्‍य मालवा भोजन के साथ मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मालवा उत्‍सव का आयोजन किया जाता है जो पर्यटकों को यहां आने का सबसे अच्‍छा मौका प्रदान करता है।

Read : कबाब और ककोरी कांड का मिला जुला संगम है काकोरी, वहां क्या ज़रूर देखें ट्रैवलर

अब यदि बात मांडू और आसपास स्थित पर्यटन स्थलों की हो तो आपको बताते चलें कि मांडू का पर्यटन, इतिहास की दृष्टि से काफी पुराना है और यहां पर्यटक पिछले कई साल से सैर के लिए आते है। इस शहर में वास्‍तुकला के कई अद्भुत नमूने जैसे - दरवाजा, मस्जिद और महल, किलो के दरवाजे और स्‍मारकों के प्रदेश द्वार आदि स्थित है। तो अब देर किस बात की आइये कुछ चुनिंदा तस्वीरों में निहारें मांडू को।

बाज बहादुर महल

बाज बहादुर महल

बाज बहादुर महल, 16 वीं सदी की एक इमारत है जो हर साल लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

जामी मस्जिद

जामी मस्जिद

गौरी राजवंश के शासकों द्वारा निर्मित मांडू की जामी मस्जिद।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

जहाज़ महल

जहाज़ महल

मांडू का वो महल जो दो झीलों के बीच स्थित है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

बाघ की गुफा

बाघ की गुफा

बाघ गुफाएं, मांडू के पास में ही स्थित है जो नौ गुफाओं के समूह है और बौद्ध धर्म से जुड़ी हुई है।
फोटो कर्टसी - Nikhil2789

रूपमती पवेलियन

रूपमती पवेलियन

रानी रूपमती को समर्पित एक बेहद खूबसूरत महल।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

दाई का महल

दाई का महल

दाई का महल, जो मांडू का एक महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थल है।
फोटो कर्टसी - Zishaan

दरिया खान का मकबरा

दरिया खान का मकबरा

दरिया खान का मकबरा जो मांडू की एक महत्त्वपूर्ण कलाकृति है।
फोटो कर्टसी - Varun Shiv Kapur

हिंडोला महल

हिंडोला महल

हिंडोला महल, मांडू की शाही इमारतों में से एक है। इसे होसांग शाह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

होसांग मकबरा

होसांग मकबरा

होसांग मकबरा, भारत की पहली संगमरमर संरचना है और यह अफगान स्‍थापत्‍य कला का बेहतरीन उदाहरण है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

रेवा कुंड

रेवा कुंड

रेवा कुंड मांडू में मौजूद एक अन्‍य स्‍मारक है जो बाज बहादुर और रूपमती की प्रेम कहानियों को समर्पित है।
फोटो कर्टसी - Bernard Gagnon

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X