Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »PICS : बेहतरीन वास्तुकला से सुशोभित कुंभकोणम के कुछ मंत्र मुग्ध कर देने वाले सुंदर मंदिर

PICS : बेहतरीन वास्तुकला से सुशोभित कुंभकोणम के कुछ मंत्र मुग्ध कर देने वाले सुंदर मंदिर

कुंभकोणम का लुभावना और मनोरम शहर दो समानान्तर बहने वाली नदियों के बीच स्थित है। यह छोटा सा शहर तमिलनाडु के थन्जावूर जिले में कावेरी और अरासालार नदियों के बीच बसा है। आपको बताते चलें कि कुंभकोणम मन्दि

By Staff

भारत के दक्षिण में स्थित राज्य तमिलनाडु ने हमेशा से ही उन पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है जो संस्कृति को जानना चाहते हैं सभ्यता को समझना चाहते हैं। ज्ञात हो कि मंदिरों और आध्यात्म की भूमि के रूप में विख्यात तमिलनाडु ने हमेशा ही उन पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है जिन्हें प्रकृति के बीच रहकर शांति की तलाश है। तो इसी क्रम में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिये आप अवगत कराने वाले हैं तमिलनाडु के एक ऐसे डेस्टिनेशन के मंदिरों से जो हैं तो प्राचीन मगर इन मंदिरों की सुंदरता और वास्तु ऐसा है जो किसी भी व्यक्ति को मोहित कर सकता है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं कुंभकोणम की। कुंभकोणम का लुभावना और मनोरम शहर दो समानान्तर बहने वाली नदियों के बीच स्थित है। यह छोटा सा शहर तमिलनाडु के थन्जावूर जिले में कावेरी और अरासालार नदियों के बीच बसा है। आपको बताते चलें कि कुंभकोणम मन्दिरों के शहर के रूप में प्रसिद्ध है जहां कुंभकोणम नगर निगम की सीमा में 188 मन्दिर स्थित हैं।

Read : वो धनुषकोडी, जहां रामसेतु का निर्माण कर भगवान श्रीराम माता सीता को लाने गए लंका

आपको शायद जानकार आश्चर्य हो कि शहर के आसापास के इलाकों में लगभग 100 और मन्दिरों का निर्माण कराया गया है। तो अब देर किस बात की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरों में देखा जाये वास्तु की दृष्टि से क्यों महत्त्वपूर्ण हैं कुंभकोणम के मंदिर। यात्रा डॉट कॉम के ऑफर्स के लिए यहां क्लिक करें

ओप्पिलियप्‍पन मंदिर

ओप्पिलियप्‍पन मंदिर

एक नन्हें भक्त को अपना आशीर्वाद देता मन्दिर का हाथी।
फोटो कर्टसी - Sowrirajan S

कम्पाहरेश्वरर मंदिर

कम्पाहरेश्वरर मंदिर

कई खूबसूरत रंगों और आकृतियों से सजी कम्पाहरेश्वरर मंदिर के छत की एक मन मोह तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Varun Shiv Kapur

गंगिकोंडा चोलापुरम

गंगिकोंडा चोलापुरम

गंगिकोंडा चोलापुरम, एक प्राचीन चोला मंदिर होने के अलावा वर्तमान में ये एक यूनेसको विरासत स्थल भी है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

ऐरावतेशवरा मंदिर

ऐरावतेशवरा मंदिर

दरासुरम में स्थित एक अन्य खूबसूरत मंदिर की तस्वीर।यह मंदिर प्रारंभिक द्रविड़ वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मंदिर में पत्थरों पर सुंदर नक्काशी की गई है।
फोटो कर्टसी - Vinoth Chandar

गंगिकोंडा चोलापुरम

गंगिकोंडा चोलापुरम

गंगिकोंडा चोलापुरम की एक अन्य तस्वीर। आपको बात दें कि ये मंदिर ऐसा है जो आने वाले किसी भी पर्यटक को मोहित कर सकता है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

वो वास्तुकला जो मन मोह ले

वो वास्तुकला जो मन मोह ले

आपको बता दें कि यहां कई प्रारंभिक द्रविड़ वास्तुकला को दर्शाते मंदिर हैं जिनमें पत्थरों पर सुंदर नक्काशी की गई है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

चारों ओर हरियाली

चारों ओर हरियाली

कुंभकोणम में मौजूद मंदिरों की एक ख़ास बात इनकी हरियाली है। ज्ञाता हो कि यहां के मंदिरों में हर साल कई पौधों को लगाया जाता है।
फोटो कर्टसी - Nagarjun Kandukuru

ख़ुशी की मुद्रा में हाथी

ख़ुशी की मुद्रा में हाथी

अपने भोजन की प्रतीक्षा में ख़ुशी की मुद्रा में मंदिर के हाथी की तस्वीर।
फोटो कर्टसी - Marguerite

तिरूभुवनम् मंदिर

तिरूभुवनम् मंदिर

सूर्यास्त के समय ली गयी तिरूभुवनम् मंदिर की एक मन मोह लेने वाली तस्वीर।
फोटो कर्टसी - KarthiKeyan Shanmugam

आदि वराहर मंदिर

आदि वराहर मंदिर

कुंभकोणम के छोटा सा मंदिर शहर का बेहद प्राचीन और एक खूबसूरत मंदिर है।
फोटो कर्टसी - Sowrirajan S

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X