Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस किले में नजरबंद हुए गांधीजी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी

इस किले में नजरबंद हुए गांधीजी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी

आगा खान पैलेस पुणे के येरावाड़ा मे स्थित एक एतिहासिक भवन है।आगा खान पैलेस ने भारतीय स्‍वतंत्रता के हर उतार चढ़ाव को देखा है।

By Goldi

राजस्थान</a></strong> के बाद <strong><a href=महराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो किलों के लिए जाना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के किले राजस्थान किलों की तरह भव्य " title="राजस्थान के बाद महराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो किलों के लिए जाना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के किले राजस्थान किलों की तरह भव्य " loading="lazy" width="100" height="56" />राजस्थान के बाद महराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो किलों के लिए जाना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के किले राजस्थान किलों की तरह भव्य

भारत की इन खूबसूरत स्मारकों को रात में जरुर निहारेंभारत की इन खूबसूरत स्मारकों को रात में जरुर निहारें

आगा खान पैलेस पुणे के येरावाड़ा मे स्थित एक एतिहासिक भवन है। सुल्तान मुहम्मद शाह आगा खान द्वितीय ने 1892 मे बनवाया था। यह स्मारक6.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है।1892 में शाह आगा खां तृतीय ने इसे बनवाया था। 1 956 तक यह भवन उनका महल रहा। 1969 में, आगा खां चतुर्थ ने इसे भारत सरकार को दान दे दिया था।

यह वीकेंड होगा शानदार जब फ्रेंड्स के साथ मस्ती होगी नंदीहिल्स परयह वीकेंड होगा शानदार जब फ्रेंड्स के साथ मस्ती होगी नंदीहिल्स पर

आगा खान पैलेस ने भारतीय स्‍वतंत्रता के हर उतार चढ़ाव को देखा है। यहां पर महात्‍मा गांधी व कस्‍तूरबा गांधी सहित कई सेनानियों ने भारत छोडो आन्‍दोलन में हिस्‍सा लेकर जेल की सजा भी काटी है।

ये हैं मुगलों का आखिरी मकबराये हैं मुगलों का आखिरी मकबरा

इस महल के अंदर कस्तूरबा गाँधी और महादेव की कब्रों को भी देखा जा सकता है।

कब आयें

कब आयें

पर्यटक इस महल को देखने साल में कभी भी आ सकते हैं। पुणे का मौसम पूरे साल समान रहता है।PC: Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

भारत छोडो आन्दोलन की विफलता के बाद बापू गाँधी,उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी,गांधीजी के सेक्रेट्री महादेव देसाई,और सरोजनी नायडू को वर्ष 9 अगस्त 1942 से लेकर 6 मई, 1944 इस जगह नजरबंद किया गया था।

PC: Kshitij Charania

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

इस महल के अंदर एक स्मारक है जो गांधीजी के जीवन को बखूबी दिखाता है। दो साल के नजरबंदी के दौरान इस जगह गांधीजी की पत्नी और उनके सेक्रेट्री मनमोहन देसाई की मौत हो गयी थी। । उनकी समाधी भी यहॉ स्थित है। अब यह भवन एक संग्राहलय है।PC:Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

यह महल लगभग 19 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है..जहां आप फव्वारे, इतालवी मेहराब, लंबे गलियारों के साथ विशाल कमरों को भी देख सकते हैं।

PC: Jimbzthegr8

गाँधी नेशनल मेमोरियल

गाँधी नेशनल मेमोरियल

इस महल के अंदर एक म्यूजियम भी है..जिसमे पर्यटक पेंटिंग,तस्वीरें और गाँधी की निजी चीजों को देख सकते हैं..जैसे उनके खत,चप्पल,कपड़े और तौलिया आदि।PC:Ramnath Bhat

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

जिस कमरे में गाँधी जी और उनकी पत्नी कस्तूरबा गाँधी,सेक्रेट्री महादेव और सरोजनी नायडू को नजरबंद किया गया था..वह कमरा पर्यटकों के लिए खुला हुआ है।PC:Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

सरोजनी नायडू के कमरे में उनके द्वारा लिखे गयी कविता के संग्रह को भी देखा का सकता है।सरोजनी नायडू को भारत छोडो आन्दोलन में गिरते स्वास्थ के चलते जल्दी रिहा कर दिया गया था।PC:Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

जिस कमरे में गांधीजी रहा करते थे, वाज कक्ष एक विशाल कमरा था..जिसमे सैलानी आज भी डेस्क,चरखा, उनके सैंडल आदि को देख सकते हैं।PC:Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

इसके अलावा इस कमरे में एक पेंटिंग है..जिसमे कस्तूरबा गाँधी गाँधी जी की गोद में सिर रखकर आराम करती हुई दिखाई दे रही हैं।
PC: Neha.shrivastav

आगा खान पैलेस

आगा खान पैलेस

इस महल में कस्तूरबा गाँधी और उनके सेक्रेट्री मनमोहन देसाई की समाधि को देखा जा सकता है।बताया जाता है कि, खुद गांधीजी ने ही इन समाधियों को बनाया था..जसी बाद में चार्ल्स मारबल कोरिया द्वारा डिजाईन किया गया है ।PC:Neha.shrivastav

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X