Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस मदर्स डे मां को दे ऐसा तोहफा..कि वो आपकी बलायें ले लें!

इस मदर्स डे मां को दे ऐसा तोहफा..कि वो आपकी बलायें ले लें!

इस मदर्स डे अपने व्यस्त टाइम से थोड़ा सा समय निकाल कर अपनी मां के साथ बिताये। जायें इन खास जगहों पर

By Goldi

हम जिन्दगी के किसी पड़ाव पर हूं लेकिन हमे हमेशा ही मां की जरूरत होती है।एक मां ही तो होती है जो हमारे बिना कहे ही हमारी सारी परेशानी को समझ जाती है.. ऐसी मां के लिये सिर्फ एक दिन बनाया गया है मदर्स डे

दिल्ली के कुछ दिलचस्प रेस्टोरेंट्सदिल्ली के कुछ दिलचस्प रेस्टोरेंट्स

वैसे तो हमे हर दिन ही मां को खुश रखना चाहिए, मगर जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उन्‍हें कम से कम इस मदर्स डे कुछ खास प्‍लानिंग करनी ही चाहिये। यूं तो हम पूरी साल अपनी व्यस्तता के चलते मां को वक्त नहीं दे पाते..लेकिन इस मदर्स डे मां के साथ अपने व्यस्त टाइम से थोड़ा सा समय निकाल कर अपनी मां के साथ बिताये।

दिल्ली में कम बजट के साथ इन जगहों पर करें अपनी मनपसंदीदा शॉपिंग।दिल्ली में कम बजट के साथ इन जगहों पर करें अपनी मनपसंदीदा शॉपिंग।

आप सोच रहें होंगे कहां तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट जहां जाकर आप अपनी मां के साथ वक्त भी बिता पायेंगे, साथ ही वो आपको जिंदगी भर दुआएं भी देंगी।

तिरुपति बालाजी

तिरुपति बालाजी

हमारी मां कितनी भी मॉडर्न क्यों ना हो लेकिन उनकी भगवान में आस्था कभी कम नहीं होती ।तो इस मदर्स डे आप अपनी माँ के आन्ध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी के सैर कर सकती है...दर्शन भी होंगे और आपको दुयायें भी मिलेगी ।PC: Vimalkalyan

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी

अगर आपकी मम्मा ने कश्मीर घूमा है तो इस मदर्स डे उन्हें कन्याकुमारी जरुर घूमाये..कन्याकुमारी ऐसे स्थान पर स्थित है जहाँ पर हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर मिलते हैं। आप यहां आकर शहर के प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में कन्याकुमारी मन्दिर, चिथराल हिल मन्दिर और जैन स्मारक, नागराज मन्दिर, सुब्रमण्यम मन्दिर और थिरुनन्धिकाराइ गुफा मन्दिर आदि देख सकते हैं।PC:Gopinath Sivanesan

गोवा में गर्ल्स ट्रिप

गोवा में गर्ल्स ट्रिप

आपने दोस्तों के साथ तो कई बार गोवा की ट्रिप प्लान की होगी..इस मदर्स डे एक बार यह ट्रिप मां के साथ प्लान कर के देखिये..यकीन मानिए आपकी यह ट्रिप आपके लिए बेहद यादगार साबित होगी ।PC: wikimedia.org

अगुम्बे

अगुम्बे

दक्षिण भारत का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान अगुम्बे शिमोगा जिले के तीर्थहल्ली तालुक में स्थित है। इस स्थल को मलनाड प्रदेश भी कहा जाता है। अगुम्बे अपनी खूबसूरती, हरियाली के लिए पर्यटकों को खासा पसंद आता है। इस स्थल पर आप घने जंगल और उन जंगलों में पशु-पक्षी और अनेकों जड़ी-बूटियां देख सकते हैं।PC:Balajirakonda

ऊटी

ऊटी

तमिलनाडू का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऊटी नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों में स्थित एक सुंदर शहर है। आप यहां के चाय के बगानों को निहार सकते हैं साथ ही बोटिंग का मजा ले सकते हैं ।

कूर्ग

कूर्ग

कुर्ग या कोडागु, कर्नाटक के लोकप्रिय पर्यटन स्‍थलों में से एक है। कूर्ग, कर्नाटक के दक्षिण पश्चिम भाग में पश्चिमी घाट के पास एक पहाड़ पर स्थित जिला है जो समुद्र स्‍तर से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।कूर्ग को भारत का स्‍कॉटलैंड कहा जाता है और इसे कर्नाटक का कश्‍मीर भी कहा जाता है।PC:ShveataMishra

रोड ट्रिप

रोड ट्रिप

एक लम्बी लॉन्ग ड्राइव जिसमे ढेर सारी बातें..मस्ती और जमकर मस्ती

अलेप्पी

अलेप्पी

लगून, शांति और फुरसत के पल बिताने की जगह के रूप में प्रसिद्ध अलेप्पी को पूरब का वेनिस कहा जाता है। यहाँ की नहरों और पाम के पेड़ों के बीच स्थित सुन्दर जलभराव और हरियाली रोमाँच को जागृत कर आपको कल्पनाओं के नये आयाम में पहुँचा देते हैं। केरल के प्रथम योजनाबद्द तरीके से निर्मित शहरों में से एक, इस शहर में जलमार्ग के कई गलियारे हैं जो वास्तव में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में मदद करते हैं और आपकी यात्रा को यादगार बनाते हैं।

अंड़मान और निकोबार

अंड़मान और निकोबार

अगर अप गोवा की भीड़ भाड़ में बचना चाहते हैं तो आप अंड़मान और निकोबार की ओर रुख आकर सकते हैं।PC:Debangana.mukherjee

ट्रेकिंग

ट्रेकिंग

ट्रेकिंग युवायों के बीच खासा लोकप्रिय है..इस मदर्स डे आप अपनी मां के साथ ट्रेकिंग भी आजमा सकते हैं..यह उनके लिए नया भी होगा और उनके अंदर एक नये आत्मविश्वास को भी जाग्रत करेगा।
PC: Sanjaylakhanpal

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X