Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान के इन 5 जगहों में लीजिये शाही खेल, घुड़सवारी के मज़े!

राजस्थान के इन 5 जगहों में लीजिये शाही खेल, घुड़सवारी के मज़े!

राजस्थान की 5 खास जगहों की यात्रा, जहाँ घुड़सवारी का शाही अनुभव आपको प्राप्त होगा।

भारत के ऐतिहासिक राज्य राजस्थान को हमेशा एक राजसी राज्य के रूप में देखा जाता है। यहाँ के विशाल किले, खूबसूरत महल, विविध संस्कृतियां और लज़ीज़ व्यंजन, अपने हर पहलुओं पर पूरी तरह खरा उतरते हैं। ऐसे बीहड़ और देहाती राज्य की यात्रा, जो हर बार लोगों को अपने आकर्षण से अपनी ओर आकर्षित करता है, अपनी एक अलग ही दुनिया भारत के गौरवशाली इतिहास में ले जाता है। सदियों से यहाँ कुलीन वर्गों द्वारा अपने फुरसत के पल बिताने के लिए घुड़सवारी की क्रिया चली आ रही है जो अब भी यहाँ का अड्वेंचरस खेलों में से अक है जिसमें आपको एक नया अलग अनुभव प्राप्त होगा। भारत में राजस्थान से अच्छी जगह शायद ही कोई हो जहाँ मरुस्थल के लंबे-लंबे रास्तों और विशाल पूर्व-शाही सम्पदा में घुड़सवारी के मज़े लिए जा सकें।

Horse Riding in Rajasthan

Image Courtesy: verseguru

लगभग हर किसी का सपना होता है कि, एक बार ज़रूर ही वो घोड़े की पीठ पर बैठ हवा को कड़ी चुनौती दें। चलिए आज हम आपको आपके इसी सपने के साथ लिए चलते हैं राजस्थान की ऐसी 5 जगहों पर जहाँ घुड़सवारी के मज़े ले आप राज्य के असली आकर्षण और यहाँ के रंगीन भव्यता को अच्छी तरह से निहार पाएंगे। यहाँ कुछ ऐसी जगह भी हैं जहाँ आप घुड़सवारी बाकायदा सीख भी सकते हैं।

[राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!][राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!]

1. कृष्णा रांच

कृष्णा रांच में रोमांचक घुड़सवारी का खूबसूरत अनुभव आपको राजस्थान के राजसी शहर उदयपुर में मिलेगा। सबसे अच्छे मारवाड़ी घोड़े, एक तरह के युद्ध में शामिल होने वाले घोड़ों की प्राचीन नस्लें जो राजस्थान और वहां के राजपूतों से जुड़े हुए हैं, आपको सबसे बेस्ट घुड़सवारी का अनुभव कराते हैं।

Horse Riding in Rajasthan

Image Courtesy: verseguru

2. प्रिंसेस ट्रेल्स

प्रिंसेस ट्रेल्स ने अब तक बखूबी घुड़सवारी की भव्य परंपरा को जीवित रखा है और राजस्थान में ये आपको सबसे अच्छे घुड़सवारी के अनुभव प्रदान करती है। प्रिंसेस ट्रेल्स में प्राचीन नस्ल के मारवाड़ी घोड़ों का उपयोग किया जाता है, जो आज भी राजस्थान के ऐतिहासिक गौरव और सम्मान को प्रदर्शित करते हैं।

3. हाकरा

हाकरा राजस्थान का एक गाँव है जो रणकपुर जैन मंदिर के आसपास ही घुड़सवारी का आयोजन करता है। यह बेशक ही राजस्थान के 5 बेस्ट जगहों में से एक है जहाँ घुड़सवारी के साथ-साथ, हाकरा समुदाय आपकी अपनों की तरह ही खातिरदारी करेंगे। आज भी रणकपुर जैन मंदिर राजसी राजस्थान के प्राचीन भव्यता का प्रत्यय बना हुआ है।

Horse Riding in Rajasthan

Image Courtesy: verseguru

4. रिलीफ राइडर्स इंटरनेशनल

रिलीफ राइडर्स इंटरनेशनल, राजस्थान में आपको सबसे अच्छे घुड़सवारी का अनुभव कराता है। इन सवारियों द्वारा दूर दराज़ के इलाकों में कई राहत कार्य भी प्रदान किये गए हैं। राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रेत के टीलों की संरचनाओं में घुड़सवारी करने का एक अलग ही दिलचस्प और मज़ेदार अनुभव होता है।

5. रोहट गढ़ हॉर्स सफारी

रोहट गढ़ हॉर्स सफारी देश का सबसे बेहतरीन अस्तबल है जहाँ की खासियत वहां के मारवाड़ी घोड़े हैं। इसके साथ ही साथ यह राजस्थान के उन 5 बेस्ट जगहों में से एक है जहाँ आपको घुड़सवारी के सबसे अच्छे अनुभव मिलेंगे। यहाँ घुड़सवारी से आप रोहट के आसपास ही राजस्थान के पश्चिमी भाग को पूरी तरह देख पाएंगे जो यहाँ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है। यहाँ आप घुड़सवारी के मज़े लेते-लेते अन्य जानवरों जैसे हिरन आदि के भी दर्शन कर पाएंगे।

Horse Riding in Rajasthan

Image Courtesy: Official Website

तो अपनी अगली राजस्थान की यात्रा में इन 5 खास जगहों की यात्रा करना न भूलें, जहाँ आप घुड़सवारी सीख भी पाएंगे और इसके साथ ही घुड़सवारी के शाही खेल में भी महारत हासिल कर पाएंगे।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X