Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »फन पार्टी और म्यूजिक के बीच यहीं है गर्मियों का असली मजा

फन पार्टी और म्यूजिक के बीच यहीं है गर्मियों का असली मजा

By Belal Jafri

गर्मियों का आगाज़</a> हो चुका है, सूरज भी अपने चरम पर है, बच्चों की छुट्टियां भी लगभग घोषित हो चुकी हैं। अब चूंकि गर्मी हैं तो क्यों न कहीं घूमने का प्लान बनाया जाये। जैसा कि हम अपने पिछले कई लेखों के माध्यम से आपको अवगत करा चुकें हैं कि भारत में घूमने के लिए एक से एक जगह हैं तो आज इसी क्रम में हम आपको ये राय देंगे कि इन गर्मियों आप साउथ इंडिया आइये और यहां कि यात्रा करिये । गौरतलब है कि आज यहां बताए गए सभी स्थान एक <a href=परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं जो एक टूरिस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। तो यदि आप शांति के इच्छुक हैं तो साउथ के देवबाग बीच की यात्रा करें या फिर यहां आकर हार्सले हिल्स को निहारें। यदि आप चाहें तो शहर की भीड़ से दूर मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य और कोच्ची के पोर्ट को भी देख सकते हैं कुछ मिलाके कहा जा सकता है कि साउथ में वो सब कुछ है जिसकी एक पर्यटक को तलाश है। तो अब जानिये आप साउथ इंडिया में कहां कहां अपनी छुट्टियां गुज़ार के अपने बिताये हुए पलों को यादगार बना सकते हैं। वो समर एक्टिविटी जो गर्मी में भी आपको रखेंगी ठंडा ठंडा कूल कूल" title="गर्मियों का आगाज़ हो चुका है, सूरज भी अपने चरम पर है, बच्चों की छुट्टियां भी लगभग घोषित हो चुकी हैं। अब चूंकि गर्मी हैं तो क्यों न कहीं घूमने का प्लान बनाया जाये। जैसा कि हम अपने पिछले कई लेखों के माध्यम से आपको अवगत करा चुकें हैं कि भारत में घूमने के लिए एक से एक जगह हैं तो आज इसी क्रम में हम आपको ये राय देंगे कि इन गर्मियों आप साउथ इंडिया आइये और यहां कि यात्रा करिये । गौरतलब है कि आज यहां बताए गए सभी स्थान एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं जो एक टूरिस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। तो यदि आप शांति के इच्छुक हैं तो साउथ के देवबाग बीच की यात्रा करें या फिर यहां आकर हार्सले हिल्स को निहारें। यदि आप चाहें तो शहर की भीड़ से दूर मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य और कोच्ची के पोर्ट को भी देख सकते हैं कुछ मिलाके कहा जा सकता है कि साउथ में वो सब कुछ है जिसकी एक पर्यटक को तलाश है। तो अब जानिये आप साउथ इंडिया में कहां कहां अपनी छुट्टियां गुज़ार के अपने बिताये हुए पलों को यादगार बना सकते हैं। वो समर एक्टिविटी जो गर्मी में भी आपको रखेंगी ठंडा ठंडा कूल कूल" loading="lazy" width="100" height="56" />गर्मियों का आगाज़ हो चुका है, सूरज भी अपने चरम पर है, बच्चों की छुट्टियां भी लगभग घोषित हो चुकी हैं। अब चूंकि गर्मी हैं तो क्यों न कहीं घूमने का प्लान बनाया जाये। जैसा कि हम अपने पिछले कई लेखों के माध्यम से आपको अवगत करा चुकें हैं कि भारत में घूमने के लिए एक से एक जगह हैं तो आज इसी क्रम में हम आपको ये राय देंगे कि इन गर्मियों आप साउथ इंडिया आइये और यहां कि यात्रा करिये । गौरतलब है कि आज यहां बताए गए सभी स्थान एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं जो एक टूरिस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। तो यदि आप शांति के इच्छुक हैं तो साउथ के देवबाग बीच की यात्रा करें या फिर यहां आकर हार्सले हिल्स को निहारें। यदि आप चाहें तो शहर की भीड़ से दूर मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य और कोच्ची के पोर्ट को भी देख सकते हैं कुछ मिलाके कहा जा सकता है कि साउथ में वो सब कुछ है जिसकी एक पर्यटक को तलाश है। तो अब जानिये आप साउथ इंडिया में कहां कहां अपनी छुट्टियां गुज़ार के अपने बिताये हुए पलों को यादगार बना सकते हैं। वो समर एक्टिविटी जो गर्मी में भी आपको रखेंगी ठंडा ठंडा कूल कूल

कूर्ग

कूर्ग

कुर्ग भारत के कर्नाटक प्रान्त का एक जिला है। इसका मुख्यालय मडिकेरि में है। पश्चिमी घाट पर स्थित पहाड़ों और घाटियों का प्रदेश कुर्ग दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटक स्‍थल है। कर्नाटक का यह खूबसूरत पर्वतीय स्‍थल समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है। कुर्ग के पहाड़, हरे-भरे जंगल, चाय और कॉफी के बागान और यहां के लोग मन को लुभाते हैं। कावेरी नदी का उदगम स्‍थान कुर्ग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा हाइकिंग, क्रॉस कंट्री और ट्रेल्‍स के लिए भी मशहूर है।

मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य

मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य

दक्षिण भारत में अपनी तरह का पहला मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य केरल-कर्नाटक सीमा पर स्थित है। 321 वर्ग किमी. में फैले इस अभ्यारण्य के पास ही बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान है। इन दोनों उद्यानों को मोयार नदी अलग करती है। मैसूर और ऊटी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग इस उद्यान से होकर गुजरता है। तो यहां आइये जानवरों को देखिये और प्रकृति में खो जाइये।

हार्सले हिल्स

हार्सले हिल्स

आन्ध्रप्रदेश के मदनापल्ली के निकट स्थित हार्सले हिल्स गर्मियों के लिये लोकप्रिय पहाड़ी स्थान हैं। बैंग्लोर, हैदराबाद और तिरूपति जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख स्थानों से इस स्थान तक आसानी से पहुँचा जा सकता है। वास्तव में, जब अप्रैल और मई की गर्मियाँ चरम पर होती हैं तो इन स्थानों से भारी संख्या में पर्यटक यहाँ आते हैं।

अराकू वैली

अराकू वैली

अराकू वैली आंध्र प्रदेश के दक्षिण भारतीय राज्य में विशाखापट्टनम जिले में एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। शहर पूर्वी घाट के खूबसूरत स्थलों के बीच स्थित है और इसका एक समृद्ध सांस्कृतिक के साथ ही पारंपरिक अतीत है। यह जगह शायद दक्षिण में सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, क्योंकि यह अभी भी पर्यटन के व्यवसायीकरण से खराब नहीं हुई है।

हैवलॉक आइलैंड

हैवलॉक आइलैंड

बीच किनारे शांति की तलाश और आराम फरमाते हुए और हवा के झोंकों को महसूस करते हुए उस शांति के बीच शोर मचाती हुई लहरों को सुनना अपने आप में एक बेहद सुखद अनुभव है। यदि आपको ये खूबसूरत अनुभव लेना है तो वेलकम टू हैवलॉक। इस स्थान का नाम अंग्रेज़ हुकूमत के प्रधान हेनरी हैवलॉक के नाम पर रखा गया है। यह अंड़मान का प्रमुख पर्यटक स्थल है, और हर साल लाखों की संख्या में सैलानी इसे देखने आते हैं।

देवबाग बीच

देवबाग बीच

कारवार आकर पर्यटकों को देवबाग बीच पर अवश्‍य आना चाहिए। यह मुख्‍य शहर से 4 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस तट तक पहुंचने के लिए पर्यटक, कारवार से देवबाग बीच की बोट ले सकते है। यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए और उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखने के लिए जंगल के बीच एक रिसॉर्ट भी बना हुआ है।

कोच्चि किला

कोच्चि किला

कोच्चि किला कोच्चि शहर का एक हिस्सा है परंतु यह समुद्र के एक खंड के पार स्थित है। एक मज़बूत पुल कोच्चि किले को बाकी की दुनिया से जोड़ता है। यह स्थान इतिहास, कला, भोजन, और धर्म के मामले में पर्यटकों के लिए कई खुशियाँ प्रदान करता है। इस स्थान की सैर पैदल या साईकिल द्वारा अच्छे से की जा सकती है। साइकिल और मोटर साइकिल किराये पर उपलब्ध हैं।

कुन्नूर

कुन्नूर

कुन्नूर एक ऐसा हिल स्टोशन है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ जाता है जिससे बचपन की साधारण और आश्चर्य कर देने वाली यादें ताजा हो जाती हैं। ऊटकामुण्ड के विश्वप्रसिद्ध हिल स्टेशन के निकट इस हिल स्टेशन पर आने के बाद आप यहाँ की वादियों में खो जायेंगे। समुद्र तल से 1850 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इसे छोटे से अलासये शहर के वातावरण से आपको तुरन्त ही प्यार हो जायेगा।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X