Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ट्रैकिंग: बेहद रोमांचकारी है ह्म्ता पास ट्रेक...जरुर ट्राई करे दोस्तों के साथ

ट्रैकिंग: बेहद रोमांचकारी है ह्म्ता पास ट्रेक...जरुर ट्राई करे दोस्तों के साथ

अगर आप भी है ट्रेकिंग के शौक़ीन तो हिमाचल प्रदेश की ह्म्प्ता पास ट्रेक को जरुर करें...

By Goldi

रूट
दिल्ली-सोनीपत-करनाल- चंडीगढ़-शिमला-कुल्लू

साधन-
कार- हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी

समय- 5 दिन

कठिनाई-आसन

ह्म्ता ट्रेक कुल्लू मनाली के लाहुल के पास स्थित है। हम्ता ट्रेक हिमालय के बेस्ट ट्रेकिंग स्थलों में से एक है। ह्म्ता ट्रेक बर्फ से घिरे पहाड़ों के बीच स्थित है। हम्ता ट्रेक को करीबन पांच दिन में पूरा किया जा सकता है। ह्म्ता ट्रेक तक पहुँचने के लिए मनाली सबसे बेस्ट आप्शन है। मनाली से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए आसानी से बसे भी उपलब्ध रहती है।
ह्म्ता ट्रेकिंग के दौरान आप हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों से रूबरू होंगे..यहां के मनमोहक दृश्य पर्यटकों को भा जाते है।ह्म्ता समुद्री स्तर से करीबन 14100 की ऊंचाई पर स्थित है। इस ट्रेकिंग की शुरुआत कुल्लू से होती है और लाहुल में खत्म।

पहला दिन

पहला दिन

मनाली से जोबरी, जोबरी से चिका ट्रेकशुरुआत जोब्रा से होती है। मनाली से ह्म्ता ट्रेक तक पहुंचने के लिए पांडुरोप, हम्पट आदि जैसे गांवों के माध्यम से लगभग दो घंटे लगते हैं और एलन डुहांगन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का चेकपोस्ट जॉबरी ट्रेक का शुरुआती बिंदु है । ट्रेक का शुरुआती भाग में आप बड़े बड़े पालम और ओक के पेड़ो और लकड़ी के पुलों पर नदी पार करने के बाद, थोड़ा चढ़ाई के बाद आप चिका पहुंच जायेंगें।PC: flickr.com

दिन 2: चिका से बलू का गेरा तक ट्रेक करें

दिन 2: चिका से बलू का गेरा तक ट्रेक करें

दूसरे दिन की ट्रेकिंग की शुरुआत चिका से बालू का गेरा तक होती है।धारा को पार करने के बाद ट्रेक का क्रम धीरे-धीरे चढ़कर जुवरा नाला तक और नवागंतुक से जुड़ा नाला को पार करना एक बेहद रोमांचकारी अनुभव है। इसे पार करने के बाद कुछ समय के लिए आराम के बाद ट्रेकर्स आराम कर सकते हैं।PC: flickr.com

दिन 3: बाला का गेरा से सिमा गुरू तक मार्ग, हम्पटा पास के माध्यम से ट्रेक करें

दिन 3: बाला का गेरा से सिमा गुरू तक मार्ग, हम्पटा पास के माध्यम से ट्रेक करें

तीसरे दिन की ट्रेकिंग थोड़ी की मुश्किल है क्यों कि इस दिन ट्रेकर्स को खड़ी चढ़ाई से ऊपरी बलू का गेरा तक पहुंचना होता है। के बाद पूरे ट्रेक का सबसे मुश्किल और सबसे शानदार फैसले शुरू हो जाता है और यहां से हम्प्टा दर्रा के ऊपर पहुंचने में लगभग 3 से 4 घंटे लगते हैं। हिमाच्छादित चोटियों के बीच पहुंचक आप एक असीम सीस शांति महसूस करेंगे।ह्म्ता ट्रेक से करीब आधे घंटे की ट्रेकिंग के बाद आप पहुंच जायेंगे सिमा गुरू। PC: flickr.com

दिन 4: सिया गोरू से छतरू तक का ट्रेक करें

दिन 4: सिया गोरू से छतरू तक का ट्रेक करें

चौथे दिन की ट्रेकिंग पहले के दिनों की ट्रेकिंग से काफी आसान है। लाहुल स्पीती से आप आसानी से छतरू तक पहुंच सकते हैं। छतरू एक बेहद छोटी सी जगह है जहां कुछ रेस्तरां भी मौजूद है। छतरू की सभी पहाड़ियां स्पिति घाटी से घिरी हुई है। छतरूरोहतांग पास, हम्मा पास और स्पीति से एक संगम का पथ हैअगर मौसम सही रहता है तो ट्रेकर्स एक एक दिन में ही चन्द्र तल और छतरु ट्रेकिंग पूरी आकर सकते हैं ।

दिन 5: चित्रा से मनाली तक ड्राइव करें

दिन 5: चित्रा से मनाली तक ड्राइव करें

पांचवे दिन ट्रेकर्स रोहतंग दर्रे के माध्यम से मनाली पहुंच सकते हैं। हिमालय में अद्भुत ट्रेकिंग, हिमाचल में रोमांचकारी ट्रेकिंग का अनुभव समाप्त होता है।PC: flickr.com

ह्म्ता पास ट्रेक करने के लिए सबसे अच्छा समय

ह्म्ता पास ट्रेक करने के लिए सबसे अच्छा समय

ह्म्ता ट्रेक जाने का सबसे बेस्ट समय जून से मिड अक्टूबर है।इस दौरान यहां का मौसम भी साफ रहता है और आप एडवेंचर ट्रेकिंग का जमकर लुत्फ भी उठा सकते हैं। PC: Vivek Sheel Singh

ट्रेकिंग के दौरान साथ में क्या चीजें ले जाएँ

ट्रेकिंग के दौरान साथ में क्या चीजें ले जाएँ

ट्रेकिंग जूते
पानी की बोतल
एक लोकल गाइड जो आपको ट्रेकिंग के दौरान आपको मदद कर सके।
टोर्च लाइट,जैकेट
PC: draskd

ट्रेकिंग के दौरान ये बातें बिल्कुल भी ना भूले

ट्रेकिंग के दौरान ये बातें बिल्कुल भी ना भूले

-यह एक प्री मानसून ट्रेक है..इस दौरान खुद को बारिश से बचाने के लिए अपने पास हमेसा रेन कोट जरूर रखें।
-गर्मियों के दौरान ट्रेकिंग करते समय अपने पास सन ग्लास और सन्सक्रीम रखना बिल्कुल भी ना भूले।
-मान सून के दौरान ट्रेकिंग थोड़ी सी कठिनाई भरी होती है।
-अगर आप इस ट्रेकिंग को मजेदार बनाना चाहते है तो आप अपने दोस्तों को साथ इस ट्रेकिंग को और भी रोमांचकारी बनाये।
PC: Vivek Sheel Singh

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X