Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वीकेंड हो जाए क़ुतुब मीनार की सैर

इस वीकेंड हो जाए क़ुतुब मीनार की सैर

अगर इतिहास को देखा जाए तो, दिल्ली का इतिहास में काफी वर्णन है।ऐसे में क़ुतुब काम्प्लेक्स भी यहां आने पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस स्थल का प्रबन्धन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है

By Goldi

दिल्ली सिर्फ भारत की राजधानी ही नहीं है, बल्कि एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। बाकी हॉलिडे डेस्टिनेशन की तरह दिल्ली भी लोगो के लिए एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है, हो भी क्यों ना आखिरकार दिल्ली में कितना कुछ जानने और समझने वाली चीजे मौजूद हैं।

जी हां, अगर इतिहास को देखा जाए तो, दिल्ली का इतिहास में काफी वर्णन है। दिल वालों की दिल्ली में घूमने के घूमने के लिए ऐतिहासिक इमारतें,बाग-बगीचे आदि मौजूद है। ऐसे में क़ुतुब काम्प्लेक्स भी यहां आने पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस स्थल का प्रबन्धन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया है जिससे कि यह पर्यटक आकर्षण होने के साथ-साथ दिल्ली का एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है। इसके अन्दर सम्मिलित इमारतों की सूची निम्नवत है

trip-to-qutb-complex-in-delhi

क़ुतुब मीनार
दिल्ली आने वाले पर्यटकों के बीच क़ुतुब मीनार एक खास आकर्षण है। क़ुतुब मीनार दुनिया का सबसे ऊँचा मीनार है इसकी कुल ऊंचाई 72.5 मी. है और इसमें 379 सीढ़ियां हैं। समय-समय पर इसकी मरम्मत भी हुई हैं। बता दें, कुतुब मीनार का निर्माण कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1199 में शुरु करवाया था और इल्तुमिश ने 1368 में इसे पूरा कराया। इस इमारत का नाम ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया। ऐसा माना जाता है कि इसका प्रयोग पास बनी मस्जिद की मीनार के रूप में होता था और यहां से अजान दी जाती थी। स्थापत्य कला की यह अद्भुत मिसाल अच्छी तरह से संरक्षित है और भारत की एक देखने वाली संरचना है।

trip-to-qutb-complex-in-delhi

लौह सतम्भ
अगर आपने भारत के जंगरोधक लौह सतम्भ के बारे में सुना हो तो वह इसी परिसर में स्थित है। चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य द्वारा 400 ईस्वी में स्थापित यह सात मीटर ऊँचा सतम्भ आज भी अपने जंगमुक्त धातुओं के कारण धातुविज्ञानियों को अचम्भित करता है और अभी भी मजबूती के साथ दिल्ली की कठोर जलवायु को सहता है।

trip-to-qutb-complex-in-delhi

कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
यह परिसर के अन्दर स्थित दिल्ली की सबसे पुरानी मस्जिद है। हलाँकि ज्यादातर भाग अब खण्डहर है किन्तु कुछ भाग अभी भी जटिल हैं और इनपर सुन्दर सजावट और नक्काशी नजर आती है।

इमाम ज़मीन का मकबरा
यह मकबरा एक तुर्किस्तानी इमाम को समर्पित है जो सिकन्दर लोधी के शासन काल में कुतुब परिसर की इस मस्जिद में रहता था। यह अला-इ-दरवाजा के निकट स्थित है।

trip-to-qutb-complex-in-delhi

अला-इ-मीनार
इस मीनार को कुतुब मीनार की दुगनी ऊँचाई का बनना था किन्तु 25.4 मी की ऊँचाई तक बनने के उपरान्त अला-उद-दीन-खिलजी की मृत्यु के कारण इसका निर्माण कार्य रूक गया। अपूर्ण अला-इ-मीनार इसी परिसर में स्थित है।

अला-इ-दरवाजा
यह एक छोटी चतुर्भुजाकार गुम्बद युक्त संरचना है जिसे परिसर के कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रवेशद्वार के रूप में उपयोग किया जाता है। यह संरचना कुतुब मीनार के पीछे स्थित है और यह सुन्दर नक्काशीदार पत्थरों की बनी और संगमरमर से सजी है।

अलाउद्दीन खिलजी का मकबरा और मदरसा
खिलजी वंश के शासक अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निर्मित मदरसा और उनको समर्पित एक मकबरा इस परिसर के पीछे स्थित हैं। वे दिल्ली के द्वितीय सुल्तान थे जिन्होंने यहाँ पर 1296 ईस्वी से 1316 ईस्वी तक शासन किया था।

इलेतुतमिश का मकबरा
गुलाम वंश के शासक इल्तुतमिश का मकबरा भी परिसर के अन्दर स्थित है। यह कमरे के बीचोबीच एक उठे मंच पर सफेद संगमरमर की बनी कब्र है। यह अपनी जटिल और सुन्दर नक्काशी के लिये जानी जाती है।

सुल्तान घरी
सुल्तान घरी एक इस्लामिक कब्र है जो इल्तुतमिश के बड़े पुत्र नसिरूद्दीन महमूद के लिये बनाई गई थी। 1231 ईस्वी में निर्मित यह पहले गुलाम वंश की मध्ययुगीन दिल्ली का भाग था। हलाँकि अब यह कुतुब परिसर का भाग है। यह अन्य मकबरों से भिन्न एक आँगन सहित छोटे से किले के रूप में काफी लोकप्रिय है क्योंकि हिन्दू-मुस्लिमों द्वारा समान रूप से पूजो जाने वाली इस संरचना को लोग मकबरा कम दरगाह ज्यादा मानते हैं। अतः इस ऐतिहासिक संरचना की देखभाल भारतीय पुरातत्व विभाग की अपेक्षा श्रृद्धालु बेहतर ढंग से करते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X