Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »यही है वो खूबसूरत बाग़, जहां शुरू हुई थी.अमिताभ रेखा की लव स्टोरी

यही है वो खूबसूरत बाग़, जहां शुरू हुई थी.अमिताभ रेखा की लव स्टोरी

जब आप कभी फिल्मों में फूलों से भरे बागों को देखते हैं, तो मन करता है कि, काश हम भी ऐसे बागों में घूम सकते,तो समझिये आपकी यह चाहत पूरी हो चुकी है। जाने कैसे

By Goldi

इस साल की गर्मियों की छुट्टियों में कहां घूमने का प्लान बनाया है आपने..क्या अभी तक नहीं बनाया। उफ्फ्फ कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको अपने लेख के जरिये एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहें है, जिसके बारे में जानने के बाद आप फ़ौरन अपनी हॉलीडेज प्लान कर लेंगे।

दरअसल आज मै आपको बताने जा रहीं हूं ट्यूलिप गार्डन के बारे में..जोकि श्रीनगर शहर से 8 किमी. की दूरी पर स्थित है। डल झील के किनारे जबरवान पहाडि़यों की चोटियों पर स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन बेहद आकर्षक और

लुभावना है।

इस बार छुट्टियाँ होंगी और भी मजेदार इस बार छुट्टियाँ होंगी और भी मजेदार

बता दें, इस बार ट्यूलिप गार्डन 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है ।इस दौरान ट्यूलिप गार्डन में पहली बार 48 किस्म के ट्यूलिप बगीचे में चार-चांद लगा रहे हैं, जहां इस साल फूल के 15 लाख पौधे लगाए गये हैं प्रकृति और ट्यूलिप से प्यार है अगर आपको तो इन छुट्टियों में आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

आइये जानते ट्यूलिप गार्डन के बारे में खास बातें

कश्मीर में है स्थित

कश्मीर में है स्थित

इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन, श्रीनगर शहर से 8 किमी. की दूरी पर स्थित है। डल झील के किनारे जबरवान पहाडि़यों की चोटियों पर स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण हमेशा पर्यटकों के बीचआकर्षणका केंद्र बने रहते हैं।PC:Amanda W

श्रीनगर का प्रसिद्ध बाग़

श्रीनगर का प्रसिद्ध बाग़

पहले यह गार्डन हर साल 7 दिन तक पर्यटकों के लिए खुलता था, जिसमें 70 किस्‍मों से ज्‍यादा ट्यूलिप देखने को मिलते हैं। यह गार्डन, श्रीनगर के कई बगीचों में से फेमस बगीचा है।PC: Kevin.abraham335

रंग बिरंगे ट्यूलिप के फूलों

रंग बिरंगे ट्यूलिप के फूलों

पीले, सफेद, गुलाबी, बैंगनी, लाल, नीले रंगों के ट्यूलिप यहां के माहौल में रुमानियत घोलते हैं। कश्मीर घाटी के इस पहले ट्यूलिप गार्डन की दिलकश छटा लोगों को मोहित कर रही है। इन खूबसूरत ट्यूलिप मैदानों से यहां का माहौल रूमानी हो गया है। PC: Abdars

बहार-ए-कश्मीर

बहार-ए-कश्मीर

इस गार्डन के खुलने के साथ ही ‘बहार-ए-कश्मीर'(कश्मीर में वसंत) समारोह के हिस्से के तौर पर 15 दिवसीय ट्यूलिप उत्सव की शुरआत हो गई है।PC:Pmedh

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन को देखने वाले पर्यटकों के मुंह से ये शब्द निकल ही पड़ते हैंः ‘वाकई धरती पर अगर कहीं कोई स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं है, यहीं है।'PC: Abdars

 ट्यूलिप गार्डन

ट्यूलिप गार्डन

बताया जाता है कि, 1947 से पहले सिराजद्दीन नामक एक व्यक्ति घाटी का मशहूर फल उत्पादक था। उसके पास 650 कनाल से ज्यादा जमीन पर फैला फलों का एक बाग था, जिसमें वह सेब, अखरोट, खुबानी और बादाम का उत्पादन किया करता था। ये बाग जब्रवान पहाड़ियों के दामन में स्थित था। इस बाग का नाम उसके नाम से ही मशहूर था।PC: Abdars

अमिताभ कर चुके हैं ट्यूलिप गार्डन में रोमांस

अमिताभ कर चुके हैं ट्यूलिप गार्डन में रोमांस

अगर आपको अमिताभ बच्चन कि फिल्म सिलसिले याद हो तो, इस फिल्म में एक गाना था..देखा एक ख्वाब तो सिलसिले हुए..वह इसी फूलों से भरे गार्डन में शूट हुआ था।

शिराज बाग

शिराज बाग

औपचारिक तौर पर शिराज बाग के नाम से पहचाने जाने वाला इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने किया था। बर्फ की चादर से ढके जारबान रेंज की पहाडिय़ों में 30 हेक्टेयर के इलाके में फैले इस गार्डन की शुरआत घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की गयी थी।

डल झील

डल झील

ट्यूलिप गार्डन घूमने के बाद पर्यटक डल झील में शिकारा की भी सैर कर सकते हैं..ट्यूलिप गार्डन से डल झील महज दो किमी की दूरी पर स्थित है।
PC: Utsav Sabharwal Photopgrahy

 ट्यूलिप गार्डन

ट्यूलिप गार्डन

यह गार्डन, शालीमार गार्डन, निशात बाग, चश्‍म - ए - शाही गार्डन और अन्‍य मुगल गार्डन के पास ही स्थित है।PC:Abdars

टिकट

टिकट

इस बगीचे में प्रवेश के लिए बड़ों को 50 रू और बच्‍चों को 25 रू देने पड़ते है।PC: DHRUV BHARAT PATEL

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

पर्यटक श्रीनगर वायुयान, ट्रेन और सड़क द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाईजहाज द्वारा
श्रीनगर में श्रीनगर एयरपोर्ट स्थित है..इस एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अहमदाबाद और मुम्बई से श्रीनगर के लिए उड़ान भरती है।

ट्रेन द्वारा
हाल ही में श्रीनगर में रेलवे स्टेशन बन गया है, व रेल सेवा भी आरंभ हो चुकी है। निकटतम स्टेशन है श्रीनगर। इसके बाद भारत की मुख्य रेलवे का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी 293 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।PC: PP Yoonus

सड़क मार्ग

सड़क मार्ग

श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा कई प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। श्रीनगर की विभिन्न शहरों से दूरी
जम्मू- 293 किलोमीटर
लेह- 434 किलोमीटर
कारगिल- 204 किलोमीटर
गुलमर्ग- 52 किलोमीटर
दिल्ली- 876 किलोमीटर
चंडीगढ़- 630 किलोमीटर
PC:sushmita balasubramani

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X