Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कर्नाटक में सिर्फ पहाड़ या समुद्र ही नहीं, बल्कि ये सारी चीज़े भी हैं देखने लायक

कर्नाटक में सिर्फ पहाड़ या समुद्र ही नहीं, बल्कि ये सारी चीज़े भी हैं देखने लायक

By Rupam

जब हम अपना कोई ट्रीप प्लान करते हैं तो सबसे बेस्ट प्लेस की ओर देखते हैं। कभी-कभी कम फेमस जगह भी बहुत यादगार और रोचक बन जाते हैं। कर्नाटक बहुत से जगहों के लिए फेमस है जैसे- कूर्ग, मैंगलोर इत्यादि।

बहुत से फोटोग्राफी करने वाले जगह भी हैं। इन जगहों की खूबसूरती आपके ट्रीप को मेमोरेबल बना देगी। तो प्लान करें ऐसे जगहों पर जाने का जो कम फेमस हो, ताकि आप कुछ अलग महसूस कर पाएं।

सोमनाथपुरम

सोमनाथपुरम

सोमनाथपुरम, मैसूर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इसे चेन्नाकेशवा टेम्पल के नाम से जाना जाता है। इस टेंपल को होयसाला जैसा बनाया गया है। इसे बहुत ही मेनटेन करके रखा गया है।

Photo Courtesy: Srinivasa83

करवर

करवर

करवर कम घूमे जाने वाले जगहों में से नहीं है, बल्कि कर्नाटक का बहुत ही फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यह एक कोस्टल शहर है, जहां बहुत सारे आकर्षण है। काली ब्रीज, अंशि नेशनल पार्क और रॅाक लाइटहाउस यहां के बहुत ही पॅापुलर जगहों में से एक है।

Photo Courtesy: Noronha3

याना

याना

याना एक छोटा सा गांव है, जो अपने अलग-अलग रॅाक फॅार्मेशन के लिए फेमस है। याना जो है वह कर्नाटक के नार्थ में स्थित है और कुमता, सिरसी और करवर से पास है। इसका नाम मोहिनी शिकारा और भैरवेश्वरा शिकारा है।

Photo Courtesy: Doc.aneesh

अगुम्बे

अगुम्बे

अगुम्बे अपने नेचर और सन-सेट व्यू के लिए जाना जाता है। फोटोग्राफर और एडवेंचर प्रेमियों की फेवरेट जगह है। अगुम्बे एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो शिमोगा में स्थित है। इसे "साउथ के चेरापुंजी" के नाम से भी पुकारा जाता है।

Photo Courtesy: Mylittlefinger

साहासरालिंगा

साहासरालिंगा

साहासरालिंगा, सिरसा के पास का एक हिस्टौरिकल साइट है। एक समय था जब यहां 1000 से भी ज्यादा लिंगा की मूर्तिया थी। लेकिन अब यहां बहुत कम लिंगा दिखते हैं शलमारा नदी के पास।

Photo Courtesy: Unique.creator

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X