Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »भारत के कुछ स्थानों में मौजूद वो यात्रा संसाधन जो किसी भी ट्रैवलर को अचरज और आश्चर्य में डाल दें

भारत के कुछ स्थानों में मौजूद वो यात्रा संसाधन जो किसी भी ट्रैवलर को अचरज और आश्चर्य में डाल दें

By Syedbelal

भारत रहस्यों और आश्चर्यों का देश है और यहां कई ऐसे मौके आते हैं जब एक पर्यटक कुछ चीज़ों को देखकर आश्चर्य में पड़ जाता है। ऐसे आश्चर्यों पर यदि ध्यान दें तो जो सबसे पहली चीज़ हमारे दिमाग में आती है तो वो हैं यहां मौजूद सड़कें जो साल में लगभग 10 महीनें ऊबड़ खाबड़ रहती हैं और ऐसे में इन सड़कों में चलना अपने आप में एक टेढ़ी खीर होता है। तो इसी क्रम में आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको अवगत कराएंगे भारत में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे यातायात के साधनों से जो किसी को भी अचरज में डाल सकते हैं। या यूं भी कहा जा सकता है कि भारत में मौजूद इन यातायात के साधनों पर यात्रा करना अपने आप में एक एडवेंचर है। तो आइये जानें कैसे अपने आप में यूनीक हैं देश में मौजूद यातायात के ये साधन।

राजस्थान में ऊंट की सवारी

ये किसी के लिए भी संभव नहीं है कि वो एक मरुस्थल को चलते हुए या फिर किसी गाड़ी की मदद से पार करे। अब यदि मरुस्थल राजस्थान के थार जैसा हो तो फिर ये बात लगभग असंभव है। प्रायः ये देखा गया है कि थार घूमने आने वाले व्यक्तियों के पास दो ही विकल्प रहते हैं एक या तो वो जीप द्वारा यहां की यात्रा करें या फिर ऊंट द्वारा। गौरतलब है कि ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहते हैं और रेगिस्तान में ऊंट पर बैठकर यात्रा करना भी अपने में एक अनोखा आकर्षण है तो ऐसे में हम आपसे बस यही कहेंगे कि जब आप अगली बात राजस्थान के थार में हों तो वहां कैमल राइड का अनोखा अनुभव लेना न भूलें।

महाराष्ट्र के माथेरान में घोड़े की सवारी

महाराष्ट्र के माथेरान में घोड़े की सवारी किसी हॉलीवुड मूवी के सीन से कम नहीं होती। आप इस हिल स्टेशन में जब आएंगे तो जो एक बात आपको आश्चर्य में डालेगी वो ये कि इस छोटे और खूबसूरत हिल स्टेशन में लोग घूमने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करते। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के इस खूबसूरत हिल स्टेशन का शुमार भारत के सबसे कम प्रदूषित जगहों में है। यहां आने वाले पर्यटकों को या तो पैदल ही घूमना पड़ता है या फिर उन्हें घूमने के लिए किराये पर घोड़े लेने होते हैं। तो यदि आप माथेरान जाएं तो वहाँ हॉर्स राइड लेना न भूलें।

सिक्किम में याक राइड

याक की सवारी अपने आप में रोमांचकारी है। तो अब अगर आप याक की सवारी करना चाहते हैं तो सिक्किम आएं। याक की सवारी करके आप सुन्दर प्राकृतिक स्थल, बर्फ से ढके पहाड़ों, रंग बिरंगे फूलों से बिछे मैदान, प्राचीन पानी के पिंड जैसे कई ,मनमोहक स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं याक की यात्रा अपने आप में अनोखा अनुभव है तो यदि आप सिक्किम जाएं तो याक की यात्रा का अनुभव अवश्य लें।

दूबारे में हाथी की सवारी

कर्नाटक के कूर्ग क्षेत्र में कावेरी नदी के तट पर स्थित जंगलों में दूबारे बसा हुआ है। वास्‍तव में यह जंगल का हिस्‍सा ही है। माना जाता है कि मैसूर महाराजाओं के शासनकाल के दौरान यहां हाथियों को परंपरागत तरीकों से प्रशिक्षित किया जाता था और दशहरे के अवसर पर इनके बीच प्रतियोगिता करवाई जाती थी। आज हाथी की सवारी यहां का प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यदि आप यहां हैं तो हाथी की सवारी का आनंद अवश्य लें।

गुलमर्ग में खच्चर की सवारी

जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग का शुमार राज्य के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशनों में है। यूं तो इस राज्य और इस जगह की हर एक चीज़ अपने में ख़ास है लेकिन एक बात जो इसे बेहद अलग और लोगों को आश्चर्य में डाल देती है वो है यहां होने वाली खच्चर की सवारी। जी हां, खच्चर की सवारी खूबसूरत शहर का एक बेहद लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है। हमारा सुझाव है कि यदि आप गुलमर्ग में हों तो यहां खच्चर की सवारी कर वादियों का नज़ारा अवश्य करें।

भारत में अनोखे यातायात के संसाधन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X