Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »बैसाखी, इस बैसाखी को दीजिये खूबसूरत पर्यटन का तड़का

बैसाखी, इस बैसाखी को दीजिये खूबसूरत पर्यटन का तड़का

भारत भर में बैसाखी का पर्व सभी जगह मनाया जाता है। इसे दूसरे नाम से खेती का पर्व भी कहा जाता है। तो क्यों न इस बैसाखी हम उन स्थलों की सैर पर निकलते हैं जहाँ बैसाखी की बड़ी धूम रहती है।

By Goldi

जी हाँ दोस्तों यूँ तो हम हर त्यौहार को अपने घर में बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। पर क्या आपने इन त्यौहारों में कभी कुछ नया किया है ? अगर नहीं तो चलिए इस बैसाखी हम कुछ नया करते हैं जो हमें पूरी ज़िन्दगी मीठी याद बनकर मुस्कुराने की वजह बन जाए। तो क्यों न इस बैसाखी हम उन स्थलों की सैर पर निकलते हैं जहाँ बैसाखी की बड़ी धूम रहती है।

अब बच्चो की छुट्टियाँ होगी और भी मजेदारअब बच्चो की छुट्टियाँ होगी और भी मजेदार

भारत भर में बैसाखी का पर्व सभी जगह मनाया जाता है। इसे दूसरे नाम से खेती का पर्व भी कहा जाता है। कृषक इसे बड़े आनंद और उत्साह के साथ मनाते हुए खुशियों का इजहार करते हैं। पंजाब और हरियाणा के किसान सर्दियों की फसल काट लेने के बाद नए साल की खुशियाँ मनाते हैं। इसीलिए बैसाखी पंजाब और आसपास के प्रदेशों का सबसे बड़ा त्योहार है। तो चलिए सैर की जाये भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थल की जहाँ बैसाखी बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है।
पढ़ें:इस वेकेशन सैर करें पंजाब का ऐतिहासिक नगर अमृतसर की

पंजाब, बैसाखी में सैर

पंजाब, बैसाखी में सैर

तो चलिए दोस्तों इस बैसाखी पंजाब की सैर करते हैं, जहाँ बैसाखी के रंगों में डूब के आप पंजाब के आकर्षण पर्यटन स्थलों के रंग में भी रंग सकते हैं। यहाँ आपको बहुत से दर्शनीय स्थल मिलेंगे जो पर्यटक की दृष्टि से पर्याप्त हैं। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर (हरमिंदर साहिब) इसके सामने जलियांवाला बाग़, अकाल तख़्त, हाथी गेट मंदिर, मोहाली रणजीत सिंह संग्राहलय, दुर्गियाना मंदिर, बदरूखाना बाघा बॉर्डर, संगरूर का केशवगढ़ साहिब और लुधियाना लोधी किला आदि यहाँ के मुख्य दर्शनीय स्थल हैं जहाँ इस बैसाखी सैर कर सकते हैं।
Image Courtesy:Fanoflesage

पंजाब कैसे जाएँ

पंजाब कैसे जाएँ


पंजाब कैसे जाएँ इसकी अधिक जानकारी के लिए बस एक क्लिक करें और पाये फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी की अधिक जानकारियां बस कुछ ही सेकंड्स में।
Image Courtesy:Jujhar.pannu

अमृतसर, बैसाखी में सैर

अमृतसर, बैसाखी में सैर

यूँ तो अमृतसर में बेहद खूबसूरत और आकर्षक दर्शिये स्थल हैं लेकिन जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है वो हरमिंदर साहिब यानि स्वर्ण मंदिर जिसे गोल्डन टेम्पल के नाम से भी सम्बोधित करते हैं। तो दोस्तों क्यों न इस बार की बैसाखी स्वर्ण मंदिर में हाज़िरी लगा के की जाए। इसके आलावा अमृतसर में बहुत से दर्शनीय स्थल हैं उनमे से कुछ यूँ हैं- रामसर साहिब, बिबेकसर साहिब, संतोखसर साहिब और बाबा अटल साहिब आदि सिखों के तीर्थ स्थल हैं।
Image Courtesy:Sukanta Pal

अमृतसर कैसे जाएँ

अमृतसर कैसे जाएँ


अमृतसर कैसे जाएँ इसकी अधिक जानकारी के लिए बस एक क्लिक करें और पाये फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी की अधिक जानकारियां बस कुछ ही सेकंड्स में।
Image Courtesy:Flickr upload bot

हरियाणा, बैसाखी में सैर

हरियाणा, बैसाखी में सैर

हरियाणा पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण के साथ साथ मनमोहक भी है। यहाँ आपको काफी बेहतरीन दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे। इसलिए इस बैसाखी आप यहाँ की भी सैर कर सकते हैं। एक पर्यटक के लिए यहाँ काफी कुछ है जो किसी को भी यहाँ आने को विवश कर सकता है। मंदिर, पार्क, किले और झीलें हर दृष्टि से यहाँ आप सबकुछ पा सकते हैं।
Image Courtesy:Electron

केरल, बैसाखी में सैर

केरल, बैसाखी में सैर

यूँ तो केरल की बात हो और उसकी खूबसूरती का ज़िक्र न हो तो बात ही बेकार है, क्यूंकि यहाँ की प्रकृति का सौंदर्य निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। तो दोस्तों इस बैसाखी आप केरल के सुहावने मनमोहक दृश्यों में डूब कर मना सकते हैं। आपको बतादें कि केरल में बैसाखी को 'विशु' कहा जाता है। यहाँ के लोग इस दिन खूब आतिशबाज़ी करते हैं साथ ही साथ इस दिन नए कपडे खरीदने का भी यहाँ चलन है। आप इस बैसाखी केरल का लुफ्त उठा सकते हैं।
Image Courtesy:Arunvrparavur

बैसाखी का महत्त्व

बैसाखी का महत्त्व

बैसाखी नव वर्ष का संकेत है यूँ तो यह 13 अप्रैल को मनाया जाता है परन्तु इस बार की बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जायेगी। इसका महत्त्व कुछ यूँ है - इस दिन फसल काटना शुभ माना जाता है रबी की फसल इस दिन पककर तैयार हो जाती है इसी ख़ुशी में इस पर्व को मनाया जाता है खासकर कृषि समुदाय में इस पर्व का खासा महत्त्व है।
Image Courtesy:Jujhar.pannu

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X