Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »दिल्ली वालों लिए बेस्ट हैं वाटरफॉल

दिल्ली वालों लिए बेस्ट हैं वाटरफॉल

जाने दिल्ली के आसपास खूबसूरत वाटरफाल्स की एक लिस्ट..

By Goldi

क्या आपका मन नहीं करता कुछ दिन ऑफिस की भाग दौड़ से दूर कहीं सुकून के दिन बिताये जाए..यकीनन करता होगा।लेकिन समस्या तब आती है जब समझ नहीं आता कि, आखिर छुट्टियों में जाया कहां जाया जाए। और फिर ऊपर से ये बारिश जो घूमने का सारा मजा किरकिरा कर देती है।

अगर यही सब कुछ कुछ आप सोच रहें है तो जनाब मानसून का मौसम तो सबसे रोमांटिक होता है..तो फिर..और हां अब तो लॉन्ग वीकेंड भी आने वाला है तो निकल पड़िए ना दिल्ली के आसपास स्थित खूबसूरत वाटर फाल्स की सैर पर।

शिव भक्तो के लिए खुशखबरी..शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्राशिव भक्तो के लिए खुशखबरी..शुरू होने वाली है अमरनाथ यात्रा

वाटरफॉल को देखकर मन को असीम शांति का अनुभव होता है..यकीन मानिए उंचे पहाड़ो से गिरता हुआ पानी मन को मोह लेता है..लगता है इससे सुंदर और खूबसूरत दृश्य तो कुछ हो ही नहीं सकता है।

एक अविश्वसनीय यात्रा आगरा से वाराणसी तकएक अविश्वसनीय यात्रा आगरा से वाराणसी तक

अब अगर इतना पढ़ने के बाद वाटरफॉल देखने का आपका मन बन गया है..तो हम भी बिना देरी किये आपको बता देंते है, दिल्ली के आसपास खूबसूरत वाटरफाल्स की एक लिस्ट..जहां आप अपनी फैमली,बीवी,या फिर गर्लफ्रेंड के साथ कर सकते हैं जमकर मस्ती ।

केम्पटी फॉल (मसूरी)

केम्पटी फॉल (मसूरी)

मसूरी स्थित केम्पटी फॉल पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है..यह वाटरफॉल समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बरसात के दौरान इस झरने का प्रवाह और भी बढ़ जाता है..मानसून के दौरान इस जगह के आसपास की खूबसूरती और भी मनोहरी नजर आती है । झरने की तलहटी में स्नान तरोताजा कर देता है और बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इसका आनंद उठाते हैं। ऊंचे-ऊंचे पर्वतों से घिरे इस जलप्रपात के मनभावन नजारे लोगों का दिल जीत लेते हैं। यहां की शीतलता में नहाकर पर्यटकों का मन तरोताजा हो जाता है। खासतौर से गर्मी के मौसम में कैम्प्टी जलप्रपात में स्नान करने का अनुभव आप जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे।PC:Harshanh

कैसे पहुंचे:

कैसे पहुंचे:

दिल्ली से मसूरी लगभग 289 किलोमीटर - सड़क के माध्यम से एक 7 घंटे की यात्रा है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: मार्च-अप्रैल या अक्टूबर-नवंबर
अवश्य करें: अगर आप केम्पटी फाल आ रहे हैं तो इस झरने में नहाने का आनन्द अवश्य ले..साथ ही ट्रैकिंग करना कतई ना भूले।
PC: Guptaele

बद्री वाटरफॉल (सोलन)

बद्री वाटरफॉल (सोलन)

हिमाचल प्रदेश स्थित सोलन बद्री वाटरफॉल पर्यटकों के लिए खासा लोकप्रिय है..बर्फ से ढका यह झरना पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है।इस झरने तक आप ट्रेक करते हुए पहुंच सकते हैं। एक तरफ़ झरने से गिरता ठंडा पानी और दूसरी तरफ़ दूर दिखते बर्फ़ से ढके पहाड़ आपको वहां बार-बार जाने के लिए मजबूर कर देंगे।

कैसे पहुंचे:

कैसे पहुंचे:

सोलन दिल्ली से 313 किलोमीटर दूर है और यहां कार या बस से पहुंचने में करीब 6 घंटे लगते हैं।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: प्रारंभिक मार्च - मध्य जून
अवश्य करें: वाटरफॉल तक पहुँचने के लिए ट्रैकिंग करते हुए आसपास के खूबसूरत नजारों को अवश्य देखें।

चाडविक वाटर फॉल (शिमला)

चाडविक वाटर फॉल (शिमला)

शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच उंचे पहाड़ो से गिरता हुआ वाटरफॉल देखकर आपका मन इसमें भीग जाने को करेगा...गर्मियों के दौरान इस वाटरफॉल को देखने पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलता है।

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

शिमला दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर है और सड़क के माध्यम से पहुंचने में करीब 6 घंटे लगते हैं।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: जून - मध्य अगस्त में जब शिमला में बारिश होती है

भीमताल वाटरफॉल (बूंदी)

भीमताल वाटरफॉल (बूंदी)

राजस्थान स्थित बूंदी घूमने आने वालो पर्यटकों के बीच भीम ताल वाटरफॉल काफी लोकप्रिय है। मानसून के दौरान इस वाटरफॉल को देखना मन को शांति प्रदान करता है..इस वाटर फाल में आप छमछम करते हुए नहा भी सकते हैं।

कैसे पहुंचें

कैसे पहुंचें

बूंदी दिल्ली से 472 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: जुलाई-सितंबर के रूप में मानसून के मौसम के दौरान क्षेत्र हरे रंग में बदल जाता है।
अवश्य करें: राजस्थानी व्यंजनों को जरुर चखें..

बर्थी वाटरफॉल (मुनसियारी)

बर्थी वाटरफॉल (मुनसियारी)

उत्तराखंड के खूबसूरत वादियों के बीच स्थित मुनसियारी एक छोटा सा गांव है..जहां की कुदरती खूबसूरती पर्यटकों को हर मौसम में अपना दीवाना बनाती है।इस जन्नत के बीच स्थित बर्थी वाटरफॉल इस जगहों को और भी खूबसूरत बनाता है..शहर की भागदौड़ से दूर आप इस वाटरफॉल की खूबसूरती के दीवाने हो जायेंगे।PC: Deeps2200

कैसे पहुंचें

कैसे पहुंचें

दिल्ली से दूरी लगभग 521 किलोमीटर है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: जून-अगस्त, मानसून के मौसम में।
अवश्य करें: ट्रैकिंग और बर्ड वाचिंग का आनन्द ले।

माच्रियल वाटरफॉल (धर्मशाला)

माच्रियल वाटरफॉल (धर्मशाला)

माच्रियल वाटरफॉल धर्मशाला से करीबन 27 किमी की दूरी पर स्थित है..इस झरने की खूबसूरती मानसून के मौसम को मनमोहक नजर आती है।इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको 10 किमी लम्बी ट्रेक करनी होती है। यकीन मानिये धर्मशाल के इस वाटरफॉल में नहाने से आपकी थकान चुटकियों में दूर हो जायेगी।

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

यह वाटरफॉल दिल्ली से लगभग 520 किलोमीटर और धर्मशाला से 25 किमी दूर स्थित है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: सितंबर-अक्टूबर
अवश्य करें: कांगड़ा क्षेत्र में ट्रेकिंग करना कतई ना भूले।

बुन्दला वाटफॉल (पालमपुर)

बुन्दला वाटफॉल (पालमपुर)

चाय के बगानों के नाम से प्रसिद्ध पालमपुर में अप बुन्दला वाटरफॉल को निहार सकते हैं। यह फाल सिर्फ बारिश के मौसम में ही रहता है...

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

दिल्ली से पालमपुर की दूरी लगभग 545 किमी है और पालमपुर शहर से लगभग 2 किमी दूर झरना है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: सितंबर-अक्टूबर
अवश्य करें: पालमपुर के चाय बगान जरुर घूमे

भाग्सू वाटर फॉल (मेकलॉडगंज)

भाग्सू वाटर फॉल (मेकलॉडगंज)

इस झरने के बारे में कहा जाता हैं कि नाग देवता 'भगसु' ने शिव जी के लिए इसे बनाया था। दिल्ली से 550 किलोमीटर दूर मेकलॉडगंज के पास बने झरने के पानी का नजारा लेने लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं।इस झरने के पास आप हिमाचली खाने का भी आनन्द उठा सकते हैं।PC:Bana1989

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

मैकलोदगंज दिल्ली से 550 किलोमीटर दूर है और सड़कों के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
सर्वश्रेष्ठ समय यात्रा: अक्टूबर माह के दौरान
अवश्य करें: प्राचीन भाग्सू मंदिर के दर्शन करें
PC: Jpatokal

पलानी वाटरफॉल (कुल्लू)

पलानी वाटरफॉल (कुल्लू)

कुल्लू के पास स्थित,पलानी वाटरफॉल एक खूबसूरत जगह है जो आपको असीम शांति का एहसास कराती है। पलानी वाटरफॉल के पास स्थित खूबसूरत हरियाली इस जगह को पर्यटकों को अपनी और आकर्षित है।

PC:Ravages

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

यह वाटरफॉल दिल्ली से करीब 550 किमी की दूरी पर स्थित है और यह एनएच 21 के माध्यम से सड़क से जुड़ा हुआ है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: मार्च - अप्रैल
अवश्य करें: वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले
PC:MarkLaun

रहला वाटरफॉल (मनाली)

रहला वाटरफॉल (मनाली)

कुल्लू से 18 किमी दूर स्थित रहला झरना उंचे पहाड़ों से गिरता हुआ एकदम दूध की तरह सफेद दिखता है ,यह वाटरफॉल रोहतांग पास के एकदम पास से गुजरता है...

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

मनाली से 16 किमी की दूरी पर स्थित, रहल फॉल्स रोहतांग दर्रा के रास्ते पर स्थित है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: वर्ष के दौरान कभी भी यात्रा करना अच्छा होता है। हालांकि,गर्मियों के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और भी देखने लायक होती है

सिशु वाटरफॉल (मनाली-लेह हाइवे )

सिशु वाटरफॉल (मनाली-लेह हाइवे )

मनाली-लेह हाइवे के पास स्थित सिशु वाटरफॉल किसी का भी मन मोह ले..ऊपर से घिरता हुआ झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

कैसे पहुंचे

कैसे पहुंचे

दिल्ली से, सिशु फॉल 628 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मनाली-लेह राजमार्ग सड़क के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय: नवंबर-मार्च

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X