Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »शिलॉंग के 5 सम्मोहित कर देने वाले पानी के झरने!

शिलॉंग के 5 सम्मोहित कर देने वाले पानी के झरने!

शिलॉंग की शांत आभा हमेशा से ही मन को उत्साहित और मुग्ध कर देने वाली रही है। पठार से घिरा हुआ यह क्षेत्र यात्रियों को स्वर्ग सा अनुभव कराता है। यहाँ की संस्कृति और प्रकृति का मिश्रण आपको सारे सांसारिक सुखों का अलग ही अनुभव कराता है। दुनिया की सबसे ज़्यादा बारिश वाले क्षेत्र चेरापूंजी के पास यहाँ आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं। यहाँ के जंगल और पहाड़ बारिश के मौसम में और भी ज़्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। बहुत सारे अद्भुत नज़ारों के साथ साथ यहाँ पानी के झरनों के उत्तम दृश्य आपको तरोताज़ा कर देंगे।

चलिए हम आपको लिए चलते हैं शिलॉंग के ऐसे ही व्यापक सुंदरता के नज़ारों में जो शिलॉंग को आकर्षक रूप प्रदान करता है।

एलिफेंट फॉल्स:
एलिफेंट झरने में एक शिष्ट खूबसूरती है और अगर आप शिलॉंग घूमने जा रहें हो तो इस जगह को देखना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। इस झरने के तीन स्तर हैं जो एक दूसरे को रहस्यमय बनाते हैं। इसकी चट्टानें कई नदियों के लिए रास्ते बनाते हैं जो एक साथ मिलकर एक बड़ा सा स्थूल झरने का रूप लेते हैं, बिल्कुल अपने नाम 'एलिफेंट फॉल्स' के अनुसार।

Elephant Falls

एलिफेंट फॉल्स
Image Courtesy:
ASIM CHAUDHURI

बिशप और बेडन फॉल्स:
बिशप और बेडन दो जुड़वा झरने हैं जो एक दम सीधे और पतले दिखते हैं। चारों और हरियाली से घिरे ये दूधिया सफेद झरने दृश्य को उत्तम बनाते हैं। ये झरने बड़े बाज़ार से सिर्फ़ 2 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

स्वीट फॉल्स:
स्वीट फॉल्स अंधेरे में एक अकेले चमकते हुए तारे की तरह है जिसकी सुंदरता बहुत ही कम देखने को मिलती है। स्वीट फॉल्स हैपी वैली के पास अति आकर्षित झरना है। घनें जंगलों के बीच होने की वजह से इसके पास तक जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है। दूर से ही स्वीट फॉल्स के शानदार नज़ारे आपको सम्मोहित करते हैं।

Sweet Falls

स्वीट फॉल्स
Image Courtesy: Josephlalrinhlua786

स्प्रेड ईगल फॉल्स:
स्प्रेड ईगल फॉल्स पिकनिक मनाने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है। इसका नाम स्प्रेड ईगल इस झरने की ज़्यादा चौड़ाई को इंगित करता है। हरियाली के बीचोंबीच यह झरना पहाड़ों के माध्यम से अपने पूरे बाल के साथ गिरता है। शहर से बस 6 किलोमीटर की दूरी पर प्रकृति के गोद में बसे इस झरने की खूबसूरती में आप खो जाएँगे।

क्रिनॉलाइन फॉल्स:
क्रिनॉलाइन फॉल्स शिलॉंग के दिल में है। यह छोटा सा झरना आपको कुछ पल मज़े के प्रदान करता है। इसके आधार पर स्थित प्राकृतिक पूल और प्राकृतिक नज़ारा इसे और भी खूबसूरत बनता है। यह शहर के साथ एक अलग ही विपरीत दृश्य बनाता है।

आपकी शिलॉंग की यात्रा इन सम्मोहित कर देने वाले झरनों में बिना घूमे अधूरी है। प्रकृति को महसूस करिए और कभी ना ख़त्म होने वले सुंदर मेघालय की यात्रा के मज़ा लीजिए।

Read more about: shillong india travel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X