Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कोलकाता में वीकेंड होगा और भी शानदार...

कोलकाता में वीकेंड होगा और भी शानदार...

अगर आप इस वीकेंड अपने दोस्तों या खुद के साथ एक बेस्ट वीकेंड प्लान कर रहें हैं तो फ़िक्र नॉट क्यों की आज हम आपको बताने जा रहें हैं कोलकाता के वीकेंड गेटवे।

By Goldi

पूरे हफ्ता ऑफिस की भागम भाग में रहता है ऐसे में हर किसी ख्वाइश होती है कि वीकेंड मजेदार हो। वीकेंड पर रिफ्रेश होने कासबसे बेस्ट तरीका है फ्रेंड्स या खुद के साथ ऐसी जगह टाइम स्पेंड करना जो आपको आने वाले हफ्ते के लिए तरोताजा कर दें।

अगर आप इस वीकेंड अपने दोस्तों या खुद के साथ एक बेस्ट वीकेंड प्लान कर रहें हैं तो फ़िक्र नॉट क्यों की आज हम आपको बताने जा रहें हैं कोलकाता के वीकेंड गेटवे। जी हां बाबू मोशाये कोलकाता के वीकेंड गेटवे ,जहां आप इस हफ्ते कर सकते हैं जमकर मस्ती और इसी के साथ आपका आने वाला हफ्ता होगा और भी मजेदार।

ताजपुर

ताजपुर

ताजपुर बीच समुद्री तट का एक खंड है, जो मांदरमोनी व शंकरपुर के बीच स्थित है। हालाँकि यह वह बीच है जिसके बारे में अभी लोगों को उतना पता नहीं है। आपको अगर समुद्र के किनारे शांति का अनुभव करना है तो यह आपके लिए बिल्कुल ही सही जगह होगी क्योंकि यह बाकि बीचों जैसे कि दीघा बीच की तरह भीड़ भरा नहीं होता है। शांत व स्वच्छ ताजपुर बीच विकास के रास्ते पर बढ़ता हुआ पर्यटक स्थल है। निश्चित ही रूप से यह पश्चिम बंगाल में एक प्रसिद्द जगह बनने के लिए सबसे उत्तम संभावित क्षेत्र है।

कैसे पहुंचे- यह बीच कोलकाता-दीघा रूट पर चौलखोला से पांच किमी दूर है,और कोलकाता के दक्षिण पश्चिम से 170 किमी दूर है।
आने का उचित समय- फरवरी से सितम्बर
क्या करें- वाटर स्पोर्ट्स, पैराग्लाइडिंग

शांतिनिकेतन

शांतिनिकेतन

शांतिनिकेतन से कोलकाता के उत्‍तर से लगभग 180 किमी. की दूरी पर स्थित है। रवीन्‍द्रनाथ टैगोर, नोबेल पुरस्‍कार विजेता ने शांतिनिकेतन को बनाया था जो एक अंर्तराष्‍ट्रीय यूनीवर्सिटी है जहां संस्‍कृति और पंरपरा को विज्ञान के साथ जोड़कर समझाया जाता है।

कैसे पहुंचे- शांतिनिकेतन कोलकाता से 5 घंटे की दूरी पर स्थित बीरभूम जिले में स्थित है।
उचित समय घूमने का- पूरे साल
कहां घूमे- शांतिनिकेतन के अलावा तारापीठ, लावपुर - फुलारा, साईनाथ- नंदेश्‍वरी, नालहटी और मसनजोर भी घूम सकते है।
क्या करें- यहां होने वाले पौष मेला और बसंत मेला घम सकते हैं।
दीघा

दीघा

एक खूबसूरत शाम बिताने के लिए दीघा का समुद्री किनारा बेहतरीन विकल्प है। समुद्रतट के आसपास कई सारे ढाबे बेहतरीन सीफूड के लिए जाने जाते हैं। दीघा कोलकाता से 184 किमी की दूरी पर स्थित है।

कैसे पहुंचे-दीघा कोलकाता से 195 किमी की दूरी पर स्थित है, कोलकाता से दीघा पहुंचने में महज 5 घंटे लगते हैं।
कब आयें- सितम्बर से मार्च
कहां घूमे- दीघा के अन्य आकर्षणों में जनपुट, शंकरपुर, सुवर्णरेखा नदी, तलसारी और मंडरमानी शामिल है।
क्या करें- वाटर स्पोर्ट्स,और यहां का बंगाली खाना खाना बिल्कुल भी ना भूले।

शंकरपुर बीच

शंकरपुर बीच

अगर आपने पहले फिशिंग की है तो शंकरपुर आपका इंतजार कर रहा है। समुद्री किनारे से सुबह में मछवारे समुद्र में उतर जाते हैं। इतना ही नहीं आप यहां सनसेट का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह जगह दीघा से सिर्फ 16 किमी दूर है।

कैसे पहुंचे- शंकरपुर कोलकाता से 180 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां कार या बस से पहुंचने में महज 4 घंटे लगते हैं।
कब आयें- सिंतबर से मार्च

सुंदरबन

सुंदरबन

सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा और भी दुनिया में सबसे बड़ा सदाबहार वन है।सुंदरबन संरक्षित क्षेत्र की यात्रा करने का अनुभव आपको जीवन भर याद रहेगा। यह क्षेत्र यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थलों में से एक है। बता दें, इस राष्ट्रीय उद्यान का
एक बड़ा हिस्सा बांग्लादेश में है।

कैसे पहुंचे- कोलकाता से सुंदरबन पहुँचने में महज 3 घंटे लगते हैं।
कब आयें- अक्टूबर से मार्च सुंदरबन
कैसे पहुंचे- कोलकाता से सुंदरबन पहुँचने में महज 3 घंटे लगते हैं।
कब आयें- अक्टूबर से मार्च

हेनरी आइलैंड

हेनरी आइलैंड

हेनरी आइलैंड सुंदरबन के पश्चिमी किनारे पर स्थित है, हेनरी द्वीप तेजी से पश्चिम बंगाल की पसंदीदा बीच रिज़ॉर्ट में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है ।

कैसे पहुंचे- हेनरी आइलैंड ट्रेन और सड़क द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। हेनरी आइलैंड कोलकाता से 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कब आयें- अक्टूबर से लेकर मार्च तक
क्या करें- बर्ड वाचिंग, बोर्न फायर का आनन्द लें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X