Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....

मरने से पहले एकबार केरला जरुर घूमे....

दक्षिण भारत में स्थित केरला एक बेहद ही खूबसूरत हिस्सा है..जिसे मरने से पहले आपको एकबार जरुर देखना चाहिए.......

By Goldi

उत्तर भारत</a></strong> में कश्मीर स्वर्ग है तो<strong><a href= दक्षिण भारत" title="उत्तर भारत में कश्मीर स्वर्ग है तो दक्षिण भारत" loading="lazy" width="100" height="56" />उत्तर भारत में कश्मीर स्वर्ग है तो दक्षिण भारत

समंदर का जो रूप केरल में है वह शायद हिंदुस्तान के किसी हिस्से में ना हो। हरियाली ऐसी की पहाड़ों को भी मात दे जाए।

 भारत की दस खूबसूरत जगहें, जिन्हें मरने से पहले एक बार जरुर देखें भारत की दस खूबसूरत जगहें, जिन्हें मरने से पहले एक बार जरुर देखें

भारत के आखिरी सिरे पर केरल में यूं तो बहुत कुछ है परंतु तीन चीजें आपकी यात्रा को यादगार बनाएंगी। पर्यटन स्‍थल होने के करण केरल ज्‍यादा प्रसिद्ध है वैसे यहां के अन्‍य जिले भी काफी सुंदर हैं। भ्रमण करने के शौकीन पर्यटकों के लिए केरल, पर्यटन के लिए क्षैतिज स्‍थल है यानि यहां आकर पर्यटक एक साथ कई स्‍थानों पर सैर करके दुनिया के सबसे सुंदर प्राकृतिक नजारों को देख सकते हैं।

भारत में इन जगहों पर पढाई से लेकर खाना घूमना सब फ्री...भारत में इन जगहों पर पढाई से लेकर खाना घूमना सब फ्री...

वर्कला, बेकल, कोवलम, मीनकुन्‍नू, चेरई तट, पय्यमबलम तट, शांगुमुखम्‍भ, मुझुप्‍पीलांगढ तट आदि ऐसे मनमोहक तट है जो केरल के पर्यटन का अनूठा बनाते हैं। केरल की खूबसूरती आँखों की प्यास को बढ़ाती है और अपनी ओर आकर्षित करती है।

केरल की खूबसूरत सुबह

केरल की खूबसूरत सुबह

जब सुबह सुबह सूरज की लाली जब केरल की हरियाली पर पड़ती है..तो वह नजारा देखने लायक होता है।

त्योहारों की धूम

त्योहारों की धूम

त्योहारों की धूम यूं तो हर जगह की अलग अलग होती है..लेकिन केरल में त्योहारों का एक अलग ही रोप देखने को मिलता है..जो शायद ही कहीं और मिले।

कोहरे में लिपटे हुए बादल

कोहरे में लिपटे हुए बादल

जब कोहरे में लिपटे हुए बादल जमीं पर आते है तो केरला की हरीयाली का रूप कुछ इस तरह निखर हुआ लगता है।

बरखा की बूंदें

बरखा की बूंदें

बरखा की बूंदें जब केरल की धरती पर आती है तो यहां का नजारा ऐसे लगता है मानो बरखा की बूंदों ने केरल का श्रृंगार कर दिया हो।

केरल की हरियाली

केरल की हरियाली

दूर दूर तक फैली हुई केरल की हरियाली की खूबसूरत वादियां आँखों की तड़प को और बढ़ा देती हैं।

समुद्री तट

समुद्री तट

नीले-नीले बादलों से ढके हुए समुद्री तट और किनारों से टकराती लहरे दूर दूर तक फैले आपको अपने मोहपोश में बांध लेंगे।

चाय के बगान

चाय के बगान

तमिलनाडू में कई चाय के बगान है, जो यहां की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। खासकर पहाड़ों पर की जानेवाली बागबानी का या नज़ारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।PC: Shaji0508

केरल के गांव

केरल के गांव

केरल के गांवों की खूबसूरती और पानी में तैरती नाव आपको वहां घूमने पर मजबूर कर देगी।

 मौज मस्ती

मौज मस्ती

अगर आप मौज मस्ती करना पसंद करते हैं.. तो झील और जंगलों के बीच गांव के बच्चो के साथ लुका छिपी का खेल खेल सकते हैं।

 केरल

केरल

आसमान में सुबह लाल पीला रंग बदलते बादल और धरती पर बिखरी हरी हरी खेती किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती।

झरनों के गिरता पानी

झरनों के गिरता पानी

झरनों के गिरता दूध जैसे श्वेत पानी में नहाने का मजा ही कुछ और है।

जंगल के बीच

जंगल के बीच

जंगल के बीच बनी पत्थर की मूर्ति जैसे जंगल की कोई अनसुनी कहानी कहना चाहती है।

केरला की सुन्दर वादी

केरला की सुन्दर वादी

केरला की सुन्दर वादी के बीच खेती करते हुए किसान और उनका फसलों का रोपण करता हुआ यह नज़ारा अनोखा दिखता है.

केले के पत्तों पर खाएं खाना

केले के पत्तों पर खाएं खाना

केरल के अलावा केले के पत्तों पर रखे केरला के स्वादिष्ट पकवान और व्यंजन जो कहीं और खाने को नहीं मिल सकते।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X