Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इस वीकएंड पर चेन्‍नई से खूबसूरत मुन्‍नार की यात्रा

इस वीकएंड पर चेन्‍नई से खूबसूरत मुन्‍नार की यात्रा

खूबसूरत चाय के बागानों, वनस्‍पति और जीवों की अनेक प्रजातियों, शांत घाटियों, शानदार पहाड़ और विस्‍तृत वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍यों के साथ पर्यटकों के लिए यहां सब कुछ है। इस खूबसूरत जगह पर आपको ये सब मिलेगा।

By Namrata Shatsri

केरल के इडुक्की जिले में बसा, बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन है 'मुन्‍नार'। दक्षिणी पश्चिमी घाट पर, 557 वर्ग किमी में फैला मुन्‍नार, अंग्रेज़ों का पसंदीदा समर डेस्टिनेशन हुआ करता था। इस स्थल के प्राकृतिक सौंदर्य से मंत्रमुग्ध होकर इसे दक्षिण भारत में ब्रिटिशों की राजधानी बना दिया गया था।

मुन्‍नार अपने खूबसूरत चाय के बागान, वनस्‍पति, शांत घाटियां और विस्‍तृत वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य के लिए जाना जाता है। इसलिए यहां पर्यटक ज्यादा आना पसंद करते हैं। एक बार इस जगह पर आने के बाद आपका मन यहां से जाने का ही नहीं करेगा। चेन्‍नई से मुन्‍नार पहुंचने में 12 घंटे का समय लगता है, और चेन्‍नई से मुन्‍नार की दूरी 588 किमी है।

बीवी को इस बार मुन्नार ले जाइये खूबसूरती देख जीवन भर आपकी एहसानमंद रहेगी

{photo-feature}

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X